Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.6.25

उप्र के जलशक्ति मंत्री पत्रकारों को भगा नहीं बल्कि उनकी जान बचा रहे हैं!

अनिल कुमार-

यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "मीडिया को रोको" तो बहुतों को बुरा लग गया, जबकि वह मीडिया वालों को बचाना चाहते थे, क्योंकि जिस तरह से उनके विभाग में नई बनी ओवरहेड टंकियां ध्वस्त हो रही हैं, उसमें कोई मीडिया वाला दब सकता है! 

बस इसी को देखते हुये उन्होंने मीडिया को रोकने को कहा है! वह ध्वस्त विभाग में ध्वस्त होती टंकियों से पत्रकारों को बस बचाना चाहते हैं! 

बेहद केजरीवाली ईमानदार एवं बड़े जनाधार वाले नेता, जिन्हें चुनाव में पांच हजार के आसपास वोट मिल चुका है, अपनी मेहनत के लिये जाने जाते हैं!

इनकी मेहनत के चलते ही अनुप्रिया पटेल से भाजपा को गठबंधन करना पड़ा! 

अब ऐसे में मीडिया को रोक कर उन्होंने जो कमाल किया है, उसमें इन्हें ईमानदारी का चमन मैगसेसे पुरस्कार मिलना चाहिये, जबकि उनकी थू थू हो रही है, वह भी तब, जब हरिद्वार सिंचाई गेस्ट हाऊस का असली मजा उनके समधी ले रहे हैं!! 

No comments: