Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.6.25

अमर उजाला के रिपोर्टर ने गौशाला की खबर न छापने की एवज में मांगे रुपये

 


कन्नौज में अमर उजाला रिपोर्टर ने गौशाला में खबर न छापने के मांगे रुपए स्क्रीनशॉट वायरल, दूसरे जगह की फोटो गौशाला के दर्शा कर छापी, अमर उजाला बेखबर 

कन्नौज जिले के इन दोनों अमर उजाला के ठठिया रिपोर्टर अंकित दुबे व भैरव दत्त की फजीहत कम नहीं का नाम नहीं ले रही है।एक प्रधान को दूसरे जगह की गोशाला की फोटो प्रधान के पास भेजकर ब्लैक मेल शुरू कर दिया और व्हाट्सएप पर रुपए मांगे है।इसका पीड़िता ने स्क्रीन शॉर्ट वायरल कर दिया कार्यवाही को लेकर थाने में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उधर अमर उजाला के ब्यूरो कन्नौज जानकार भी अनजान बने हुए है। 




No comments: