अमेरिका ने साफ़ कहा है कि भारत और ख़ासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें। क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं।
"बेटी बचाओ" सिर्फ़ नारे और पोस्टर तक सीमित रहा - केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया है।
आज गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में होंगे - भाषण से परे समीक्षा करें क्योंकि महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा सब उनकी ज़िम्मेदारी है जिस कारण पूरे राष्ट्र और छत्तीसगढ़ पर ये गंभीर आरोप और सवालिया निशान उठें हैं।
मोदी जी का "विश्वगुरु" का दावा और "अमृतकाल" का ढोल दोनों खोखले हैं - और ये पोल मोदी जी के ही अभिन्न मित्र बार-बार खोल रहे हैं।
हालात जल्द से जल्द सुधारे नहीं गए तो मोदी राज के 'नए भारत' को howdy और hugs के बावजूद सिर्फ चेतावनी और अपमान मिलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment