Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.6.25

राजस्थान पत्रिका के स्टेट हेड अमित बाजपेयी का इस्तीफा

डीजीपी बनने की खबर को लेकर बवाल बताया जा रहा है कारण

जयपुर l राजस्थान पत्रिका के राजस्थान स्टेट हेड अमित बाजपेई ने इस्तीफा दे दिया है l बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उन्होंने आईपीएस राजीव शर्मा के राजस्थान के नए डीजीपी बनने की संभावना वाली खबर दी थी l

इस खबर के बाद पत्रिका समूह में पिछले करीब 20 साल से सर्वशक्तिमान भुवनेश जैन ने सभी एडीशन को एक पत्र मेल किया था कि संभावना के आधार पर खबर देने से पत्रिका की छवि धूमिल हुई है इसलिए आगे से संभावना के आधार पर खबर नहीं दी जाये l

हालांकि बिल्कुल ऐसी ही खबर दैनिक भास्कर में भी प्रकाशित हुई थी और इसमे भी आईपीएस राजीव शर्मा के ही अगला डीजीपी बनने की संभावना जताई है l इसके बाद अमित बाजपेई का ट्रांसफर एमपी स्टेट हेड के तौर पर कर दिया गया तो बाजपेई ने जाने से इंकार करते हुए इस्तीफा दे दिया l हालाँकि कुछ लोग बाजपेयी के इस्तीफे को एमपी ट्रांसफर होने को ही असली कारण बता रहे हैंl बताया जाता है कि बाजपेयी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण राजस्थान से बाहर नहीं जा सकते l वही पत्रिका में कार्यरत और कुछ पत्रिका के पूर्व पत्रकारों का कहना है कि बाजपेयी को भुवनेश जैन से टकराव की कीमत चुकानी पडी है l पिछले 20 साल में जैन ने कभी किसी मेहनत करने वाले पत्रकारों को टिकने ही नहीं दिया l यह लोग बताते हैं कि पत्रिका में यदि कोई भुवनेश जैन का कृपापात्र है तो फिर कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता फिर चाहे वो कितना भी बड़ा कामचोर हो l जैन की मेहरबानी के कारण ही पत्रिका से कई साल पहले रिटायर हो चुके अनेक पत्रकार आज भी काम कर रहे है l

जयपुर में नियमित रूप से सचिवालय और पुलिस मुख्यालय की रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टर सहित सरकार में बैठे लोग भी राजीव शर्मा को ही डीजीपी बनने की संभावना बता रहे हैं l इसमें उनकी वरिष्ठता और कर्मठता सहित कुछ अन्य कारण भी बताये जा रहे हैं l (rs)

No comments: