भारत की जनता को टाटा मोटर्स कम्पनी ने नए साल का तोहफा देते हुए गुरुवार १० जनवरी को दिल्ली में लखतकिया कार नैनो को लोगों के दर्शनार्थ प्रस्तुत किया.इस अवसर पर टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने कहा की यह पीपुल्स CAR है और इससे लाखों करोड़ों लोगों के सपने जुड़े हुए हैं....
नैनो दुनिया की पहली सस्ती कार है जो आम लोगों की पहुँच में होगी.इस CAR के आते ही तथाकथित पर्यावरणविद लोगों को चिंता सताने लगी है. जैसे इसके पहले दुनिया की सारी कारें एनवायरनमेंट फ्रैन्दली थीं,
ये कार सेफ नही है.....ट्रैफिक में प्रॉब्लम करेगी, ये करेगी, वो करेगी.........
साथियों, क्या ऐसा नही लगता की आम लोगों के साथ एक पूरा षडयंत्र रचा जा रहा है इसके बहाने. जब भी गरीब के मजे लेने की बात आती है बुर्जुआ वर्ग में खलबली मच जाती है. नैनो के आने के पहले कौन सी कारों की कमी थी जो आज ये पर्यावरण के लिए हानिकारक हो गयी.अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को यही कार पाटेगी. यकीनन नैनो कार सर्वहारा के लिए आधुनिक क्रांति का माध्यम बनेगी.
18.1.08
लाखों की आस लाखटाकिया कार.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment