आजादी
निरी अहिँसा के बुते तो सपना बन जाती आजादी
दुश्मन के सर कलम किये उसका नतीजा आजादी
निशस्त्र खड़े होते रण में तो सपना रहती आजादी
लावा बनके बही जवानी उसका नतीजा आजादी
भूखे रह कर तप करने से किसने किसको दी आजादी
वीर शहीदों ने जब खेली होली उसका नतीजा आजादी
आग्रह अनशन करने भर से कभी ना मिलती आजादी
चुन चुन कर दुश्मन को मारा उसका नतीजा आजादी
शांति मन्त्र जपते रहने से सपना बन जाती आजादी
इन्कलाब और जय-हिन्द जिसका नतीजा आजादी
No comments:
Post a Comment