Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.1.16

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट, पत्रकारों और उनके परिवारों को सीजीएचएस से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी



जनवरी 8, 2015, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पत्रकारों और उनके परिवारों को सीजीएचएस से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी विचार कर उन्हें दूर करेगी। श्री नड्डा ने विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता के दौरान उस पत्र की प्रति भी प्रतिनिधिमंडल को सौंपी जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्रकारों और उनके परिजनों को मिलने वाली सीजीएचएस सेवाओं को जारी रखने का निर्देश जारी किया गया है।


गौरतलब है कि पीआईबी से मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिजनों को सीजीएचएस से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी पीआईबी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की प्रेस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री मनोज वर्मा, मीडिया एसोसिएशन फार सोशल सर्विस के अध्यक्ष श्री सुजीत ठाकुर, प्रेस क्लब आफ इंडिया की कार्यकारिणी के सदस्य श्री अजय अग्रवाल, वरिष्ठ टीवी पत्रकार अखिलेश शर्मा और हिमांशु शर्मा सहित कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की।

श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुविधा जारी रखेगा। विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री नड्डा को पत्रकारों की सीजीएचएस से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। श्री नड्डा ने इन समस्याओं को भी जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। सीजीएचएस के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा की पहल का सभी पत्रकार संगठनों ने स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

No comments: