राजस्थान से एकमात्र चयन... रुदाली पर रिसर्च करने के लिए मिली सवा लाख रुपए की फैलोशिप...
जयपुर। युवा पत्रकार और कवि अमित बैजनाथ गर्ग को नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (एनएफआई) की ओर से 22वें नेशनल मीडिया अवार्ड कार्यक्रम के लिए चुना गया है। देशभर से चुने गए नौ लोगों में से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का मौका अकेले अमित को मिला है।
अवार्ड के तहत अमित को 'राजस्थान : रोते-रोते गुमनाम होती रुदाली' विषय पर शोध के लिए सवा लाख रुपए की फैलोशिप दी जाएगी। खास बात यह है कि जूरी ने अमित के शोध विषय को सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए बहुत सराहना की है। अमित को यह रिसर्च एक साल में पूरा करना होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व सीएमसी-यूनिसेफ की ओर से राजस्थान में बाल विवाह पर रिसर्च करने के लिए एक लाख रुपए की फैलोशिप मिल चुकी है।
वहीं पंचायतीराज चुनावों में महिला सशक्तीकरण के लिए चलाए गए अभियान में भी अमित के दो गीतों का चयन हुआ था। अमित खेरली कस्बे के मूल निवासी हैं और जयपुर में रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं। अमित की इस उपलब्धि से खेरली का नाम रोशन हुआ है।
No comments:
Post a Comment