अलीगढ | डीएस कालेज प्रवेश प्रक्रिया धांधली प्रकरण में अब डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट ने 10 मार्च को तलब किया है | कोर्ट ने कालेज कि प्राचार्या सहित 4 प्रशासनिक अधिकारीयों को भी तलब किया है | छात्र नेता जियाउर्रहमान के वाद में सुनवाई करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डीएस कालेज में एमए भूगोल सत्र 2016-17 में मेरिट से बाहर के छात्रों के प्रवेश करने, आरक्षण प्रक्रिया में धांधली करने और विवि द्वारा आवंटित सीटों से ज्यादा सीटों पर प्रवेश कालेज द्वारा करने के वाद में सुनवाई की |
कालेज प्राचार्या द्वारा रिकॉर्ड न लाने और मामले को विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताने पर छात्र नेता जियाउर्रहमान ने आपत्ति जाहिर की और इसे प्राचार्या का तानाशाही व भ्रष्टाचार का रवैय्या बताया | छात्र नेता कोर्ट से मामले में कुलपति और रजिस्ट्रार को भी पार्टी बनाने की अपील की जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार के साथ साथ डीएस कालेज की प्राचार्या, प्रवेश प्रभारी, भूगोल विभागाध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष को 10 मार्च को कोर्ट में तलब किया है |
बताते चलें कि छात्र नेता जियाउर्रहमान ने प्राचार्या पर अवैध रूप से रूपये लेकर नियम विरुद्ध एमए भूगोल में प्रवेश करने और आरक्षण प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है | प्राधिकरण में प्राचार्या ने कालेज रिकॉर्ड देने की बजाय मामले को आपत्ति के माध्यम से प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार से ही बाहर बताया था और सीटो के आवंटन के मसले को यूनिवर्सिटी का मसला बताया था |
छात्र नेता जियाउर्रहमान ने प्राचार्या के जवाब पर आपत्ति जताते हुए रिकॉर्ड कोर्ट के सामने लाने की मांग की और कुलपति तथा रजिस्ट्रार को भी प्रकरण में पार्टी बनाने की गुहार कोर्ट से लगाईं जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया | कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट द्वारा तलब करने से डीएस कालेज धांधली प्रकरण आगरा तक पहुँच गया है | 10 मार्च से पहले डीएस कालेज प्रवेश प्रक्रिया धांधली प्रकरण में यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सख्त कार्यवाही कर सकता है | कुलपति को भी छात्र नेता मामले की शिकायत कर चुके हैं |
छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि कालेज प्राचार्या ने भ्रष्टाचार और धांधली से प्रवेश किये हैं इसलिए वह रिकॉर्ड नहीं दिखा रही हैं | कुलपति और रजिस्ट्रार को तलब कर कोर्ट ने छात्र हितों का ख्याल रखा है | प्राचार्या के भ्रष्टाचार को उजागर करके रहेंगे, जरुरत पड़ने पर हाईकोर्ट भी जायेंगे | प्राचार्या को छात्र हितों पर डाका नहीं डालने देंगे |
2.3.17
डीएस कालेज धांधली प्रकरण : आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति व रजिस्ट्रार कोर्ट में तलब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment