नई दिल्ली : पत्रकारिता के साथ समाजसेवा कार्य में सक्रिय एम् अतहरउद्दीन मुन्ने भारती को उनकी पत्रकारिता और समाजसेवा को देखते हुए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रतिबिम्ब एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्रारा "शहीद भगत सिंह अवार्ड 2017" सम्मान से सम्मानित किया। इस समारोह का मकसद देश भर के निडर पत्रकारों को सम्मानित करना था। इस प्रोग्राम में वेनेज़ुएला देश के राजदूत औगुस्टों मोंटीएल, सेशल देश की कल्चरल अट्टेच पॉलिन फेरारी, इनकम टैक्स कमिश्नर, दिल्ली प्रीता हरित, राज्यसभा सांसद अनिल साहनी, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता पहलवान सतपाल सिंह भी मौजूद रहे।
मुन्ने भारती एनडीटीवी में कार्यरत है इसके अलावा २6 सालो से पत्रकारिता के साथ समाजसेवा कार्य में सक्रिय मुन्ने भारती को इस सम्मान से पहले 29 अक्टूबर 1989 को नई दिल्ली स्थित रुसी दूतावास में रेडियो मास्को (ऍफ़सी) एवार्ड, 1995 में उत्तर प्रदेश अमन कमेटी द्वारा स्वामी विवेकानंद शांति एवं सद्भाव सम्मान, 30 नवम्बर 1996 को सहारनपुर ( यूपी) में रेडियो मास्को फ्रेंड्स क्लब द्वारा द्वित्तीय सद्भावना समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या सम्मान, 2005 में अखिल भारतीय लेखक मंच द्वारा पत्रकार प्रभाकर पुरस्कार, 2008 में सेंट्रल यूनानी तिब्बी बोर्ड द्वारा हाकिम अजमल खान मीडिया एवार्ड, आल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा परम श्री-2010 सम्मान, दिल्ली पुलिस द्वारा बेस्ट सोशल वर्कर 2013 सम्मान , अल हिकमाह फाउंडेशन द्वारा निशान -ए- यादगार २०१६ सहित अन्य सम्मानों से भी सम्मानित किया जा चुका है!
इस समारोह में मुन्ने भारती के अलावा प्राइम न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहसिन खान, एनडीटीवी के रविश रंजन शुक्ल, हरी, न्यूज़ नेशन के सूरज अरोरा, आजतक के राम कीकर, ए2ज़ेड न्यूज़ की सुनीता गुप्ता और कोरेस्पोंडेंट अली अब्बास नकवी, वरिष्ठ पत्रकार मारूफ रज़ा,डिप्लोमेसी टुडे अख़लाक़ उस्मानी, अंजुम जाफरी, अनवर जाफरी, यशस्विका ज़ी, अवंतिका यादव खबरे अभी तक,ज़फर अब्बास मिलेनियम पोस्ट, इम्तियाज़ सफर आपके साथ, शगुफ्ता टाइम्स से प्रवीन अर्शी, आकाशवाणी से शगुफ्ता शिरीन, जनयाचिका से संदीप तिवारी,मुंसिफ टीवी से जागृति, आकाश न्यूज़ से बीआर मौर्य,एबीपी से प्रतिमा मिश्रा, दिल्ली के प्रतिबिभ से उस्मान अंसारी, राजीव निशाना - समाचार वार्ता, अरुणाचल प्रदेश से अजय किशोर झा, ओके इंडिया से रंजना शर्मा, एनबीटी से संजीव कुमार समेत कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
30.3.17
दिल्ली में मुन्ने भारती समेत कई पत्रकार हुए सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment