Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.5.18

प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता और महामंत्री विशुन कुमार हुए निर्वाचित


इटावा । प्रेस क्लब इटावा का सामान्य निर्वाचन रविवार चुनाव अधिकारी मोहसिन अली एडवोकेट की देखरेख में प्रेस क्लब भवन पक्का तालाब पर सम्पन्न हुआ जिसमें राम नरायन गुप्ता को सर्वसम्मति से पुनः प्रेस क्लब इटावा का अध्यक्ष चुना गया । नई कमेटी का कार्याकाल तीन साल के लिए रहेगा।

प्रेस क्लब इटावा के महामंत्री विशुन कुमार यादव ने चुनावी प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया । जिसमें राम नरायन गुप्ता अध्यक्ष, विशुन कुमार यादव महामंत्री, दिनेश शाक्य, वीरेश मिश्रा, सन्तोष पाठक, महेंद्र सिंह चौहान उपाध्यक्ष, हेम कुमार शर्मा,रामनाथ यादव, संजय सक्सेना, रमेश यादव, महाराज सिंह भदौरिया मंत्री, नील कमल प्रचार मंत्री, एम डी बर्मन लेखा निरीक्षक, शारिब ऐजाज कोषाध्यक्ष, अखिल सक्सेना पुस्तकालय अध्यक्ष चुने गए।
इसके अलावा भूपेंद्र यादव, सुशील कुमार, सुशील सम्राट, सोहम यादव, सुघर सिंह, रामवीर यादव, वीपी राजन, राजेन्द्र यादव, वहाज अली खान, प्रेम कुमार शाक्य, रविन्द्र शर्मा, ब्रजेश सक्सेना, शिव प्रसाद चतुर्वेदी, दिलीप सिंह, शफात उल्ला खां सदस्य चुने गए।
विशुन कुमार यादव महामंत्री ने बताया कि जो पत्रकार नए सदस्य बनना चाहें वह हमसे फार्म प्राप्त कर लें। यह भी तय किया गया कि जो भी नए सदस्य बनाये जाएं उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाये, इसके लिए जांच कमेटी में हेम कुमार शर्मा, ब्रजेश सक्सेना, रामनाथ यादव को नए सदस्यों की जांच करने के अधिकार दिए गए ।
असल मे यह निर्णय प्रेस क्लब मे इस बाबत लिया गया है क्यो कि पिछले काफी समय से कुछ अपराधिक प्रवृति से जुडे हुए लोगो के पत्रकार के रूप मे पकडे जाने के बाद पुलिस अफसरो की शिकायत के बाद लिया गया है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता ने चुनाव अधिकारी मोहसिन अली एडवोकेट. सहित उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।

No comments: