देवब्रत सेन कम्युनिस्ट कार्यकर्ता हैं और बनारस में रहते हैं। उन्हें मारक कैंसर है। हिमाचल के धर्मशाला स्थित तिब्बती वैद्य के यहाँ से उनका उपचार चल रहा है। अभी कल ही तीन महीने की दवा लेकर लौटा हूँ। साथियो, बनारस के उनके सभी कॉमरेडों, शुभचिंतकों की चाहत और राय दोनों है कि मैक्लॉडगंज स्थित तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के मुख्य वैद्य से सेकंड ओपिनियन भी ले ली जाए।
जो नौजवान साथी देबूदा में संचित दशकों के कम्युनिस्ट जीवन के अनुभव को सशरीर बचाए-बनाए रखने में हमारी मदद करना चाहते हैं, वे आगे आएं। आपको रिपोर्टें और यूरिन लेकर हिमाचल प्रदेश जाना है। सारा खर्च हम लोग वहन कर लेंगे। चाहें तो एक-दो रोज घूम भी सकते हैं। अगर कोई दिहाड़ी छोड़कर जा रहा है तो उसकी भी भरपाई कर दी जाएगी। 18 मई को सुबह 10 बजे दवा मिलेगी और रिपोर्टें देखी जाएंगी। मेरा यानि कामता प्रसाद का नंबर है-9996865069
Kamta Prasad
prasad.kamta@gmail.com
14.5.18
बनारस के कम्युनिस्ट कार्यकर्ता देवब्रत सेन को मारक कैंसर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment