कानपुर. कल्यानपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में बुद्धवार की रात में डीजे बजाने को लेकर कुछ स्थानीय पत्रकारों का एक रेस्टोरेन्ट मालिक से विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि वहां जमकर लात घूंसे चलने लगे। मारपीट में कई लोग घायल हो गए बताये जाते हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात 02 दिसम्बर को कल्यानपुर निवासी दैनिक शाश्वत टाइम्स के कथित क्राइम रिपोर्टर और श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के मण्डल पदाधिकारी सुनील कश्यप का जन्मदिन था। रात को साथी पत्रकारों के लिये 09 नम्बर क्रासिंग, शारदा नगर स्थित बैठक रेस्टोरेन्ट में पार्टी का आयोजन किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्टी में कल्यानपुर के नामी गिरामी दबंग और कथित पत्रकार मौजूद थे।
इस दौरान शराब, हुक्का और सिगरेट की महफिल सजी थी और फुल आवाज में डीजे बज रहा था। देर रात तक हंगामा मचाने और डीजे बजाने पर मकान मालिक ने एतराज जाहिर किया तो वहां नाच रहे दबंग पत्रकारों ने उन्हें गाली गुप्ता देकर भगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। इलाकाई लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह से मामला शांत हुए।
पत्रकारों के इस गैंग का उक्त घटना से जुड़ा एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बर्थडे ब्वाय सुनील कश्यप कह रहे हैं कि आज डीजे रात 02 बजे तक बजेगा, तुम चाहे पूरे थाने की फार्स बुला लाओ हम सम्भाल लेंगे। विदित हो कि पार्टी में न तो किसी पत्रकार ने मास्क लगाया हुआ है और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। पीडित का कहना है कि कल्यानपुर थाने में लिखित तहरीर देने के बावजूद कोई कार्यवाही होने की सम्भावना नहीं है क्यों कि कल्यानपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने इन पत्रकारों को दबंगई हेतु खुला संरक्षण प्रदान किया हुआ है।
भारत चौधरी (पत्रकार)
117/304, काकादेव
कानपुर नगर, उ.प्र
bharatchaudhri91@gmail.com
1 comment:
ओ भाई भारत चौधरी नाम तो पता कर लो की उस पार्टी मे कौन था कौन नहीं की ऐसे ही किसी का नाम बदनाम कर दोगे अगरइतनी बड़ी वेबसाईट चला रहे हो तो कम से कम इतनी अपनी गरिमा का ख्याल रखो भाई बाकी आपकी मर्जी
Post a Comment