Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

31.1.22

पत्रकारों को प्रेस बैग, डायरी, पेन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया

धनहा : मधुबनी व पिपरासी प्रखंड के बार्डर पर स्थित विजय राज मेवाड़ कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के हॉट मिक्स प्लांट पर रविवार को मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह ने गंडक पार के पत्रकारों के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया था।

29.1.22

झारखण्ड के बहादुर योद्धा-भगवान बिरसा मुंडा

(जन्म-1875,मृत्यु-1900)

भारत की आज़ादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी दौरान उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है जिनका देश को स्वतंत्र कराने में कुछ न कुछ योगदान रहा है। लेकिन वे इतिहास के पन्नों में नहीं हैं। बहुत से स्वतंत्रता सेनानी ऐसे हैं जिनका नाम सदैव लोगों की जु़बान पर रहता है, कहीं न कहीं किसी न किसी तरह से उनका ज़िक्र भी होता है, उनके बारे में कुछ स्वतंत्रता संबंधी कार्यक्रमों में कुछ पढ़ने और सुनने को मिल  जाता है, बहुत से बहुचर्चित नामों को सामान्य जनता भी बखूबी जानती है, लेकिन कुछ नाम गुमनामी के अँधेरे में खो गये हैं। हालांकि स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है और अगर कहा जाए कि उनके योगदान के बिना आज़ादी सम्भव नहीं थी तो इसमें कोई अतिश्योक्ति न होगी। उनके अन्दर भी देशप्रेम का जज्बा कूट-कूटकर भरा था। वे भी अपने भारतदेश पर अंग्रेजों का आधिपत्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे। उन्हें अपने देश से भगाने और अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिये उन्हांेने अपने तरीके से इस स्वतंत्रता संग्राम को लड़ा और उनकी यह लड़ाई बहुत अहम और महत्वपूर्ण भी थी। ऐसा करते हुए उन्होंने बहुत-सी तकलीफों का भी सामना किया, परन्तु इन सबकी परवाह किये बिना उन्होंने अपने जीवन में इस लड़ाई को बिना रुके लड़ा और कुछ हद तक उसमें कामयाबी भी पाई।

Ye company ek sal se salary nahi de rahi hai

Bajarang Yadav-

Dear sir / Ma'am
Good morning

Kya mein jis company me kam karta hoo uske liye RTI lga sakta hoo?

इस बार दिए गए 128 पद्म सम्मानों के लिए लगभग 50 हजार अर्जियां आई थीं!

डॉ. वेदप्रताप वैदिक-

पद्म पुरस्कारों की प्रामाणिकता? इस बार घोषित पद्म पुरस्कारों पर जमकर वाग्युद्ध चल रहा है। कश्मीर के कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को पद्मभूषण देने की घोषणा क्या हुई, कांग्रेस पार्टी के अंदर ही संग्राम छिड़ गया है। एक कांग्रेसी नेता ने बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और कम्युनिस्ट नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के कंधे पर रखकर अपनी बंदूक दाग दी। भट्टाचार्य को भी भाजपा सरकार ने पद्मभूषण से सम्मानित किया है। उन्होंने यह सम्मान लेने से मना कर दिया।

24.1.22

द्विवेदी की कविता को बच्चन की कविता बता दिया अमर उजाला बदायूं ने

खुद को शुद्ध हिंदीभाषी अखबार कहने वाले अमर उजाला का दावा तो त्रुटिरहित अखबार देने का है। यहां के अधिकारी भी खुद को बेहद काबिल मानते हैं और खबरों में नुक्ताचीनी करने से गुरेज नहीं करते लेकिन बदायूं के रिपोर्टर, डेस्क वाले और बरेली में बैठे आला अधिकारी इन दिनों अखबार में कम बल्कि चुनावी डग्गे में ज्यादा ध्यान दे रहे है।

हिंदी उपन्यासकार अनूपलाल मंडल, उनकी कथायात्रा और औपन्यासिक विन्यास

■ डॉ. सदानंद पॉल (लेखक)

'मैला आँचल' में बरारी-समेली के क्रांतिकारी नक्षत्र मालाकार के व्यक्तित्व और कृतित्व को 'चलित्तर कर्मकार' नाम से चित्रित किया गया है और असली नाम को किसी खौफ़ के कारण बदला गया है, जबकि अनूपलाल मंडल ने अपने उपन्यास 'तूफान और तिनके' में नक्षत्र मालाकार के किसी छद्म नाम तक का उल्लेख नहीं किया है, किंतु उसे नामी डाकू के रूप में चित्रित किया है, जो बड़े किसानों, जमींदारों और जमींदारों को पत्र व संवाद भेज देते थे कि फलाँ गाँव में गरीबों में अनाज बाँट दो, अन्यथा अनाज लूट लिया जाएगा । सत्यश:, यह अनाज गरीबों में बंटती थी । परंतु उपन्यासकार ने नक्षत्र मालाकार व उनके छद्म नाम का भी उल्लेख न कर 'साहस' से साफ बचते व भागते नज़र आये हैं। जो हो, कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी ने अनूपजी की प्रशंसा में कलम तोड़ दिए हैं, "अनूप उपन्यास-लेखक हैं, किंतु उसका जीवन स्वयं एक उपन्यास है । ...... संसार के असंख्य प्रहारों को हँस-हँस कर झेलनेवाले इस योद्धा की जीवनी स्वयं भी एक उत्तम उपन्यास का उपादान है । अनूप कलाकार योद्धा है, साहित्यकार साधक है । उसकी कूची में हरी, पीली, गुलाबी रंगीनियों की कमी नहीं । उसकी लेखनी में खट्टे-मीठे-तीते रसों का अभाव नहीं ।"

लोकतंत्र में सत्ता त्याग और सेवा का दुर्गम-पथ है

 डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र-
 


                पश्चिमी देशों की तथाकथित आधुनिकता ने बीसवीं शताब्दी में सारे विश्व को दूर तक प्रभावित किया और समाज की शासन-व्यवस्था के लिए राजतंत्र के स्थान पर लोकतंत्र का नया विचार दिया। यद्यपि भारत सहित अनेक देशों में गणतांत्रिक व्यवस्था प्राचीन एवं मध्यकालीन राज्यों में भी सफलतापूर्वक संचालित होती रही है, महाराष्ट्र में अष्टप्रधान का व्यवस्थापन इसी जनतांत्रिक शक्ति का भिन्न स्वरूप प्रकट करता है किंतु संपूर्ण देश में निर्वाचन के माध्यम से राजनीतिक दलों की आंतरिक संरचना और संपूर्ण राष्ट्र की व्यापक व्यवस्था का नया लोकतांत्रिक स्वरूप निश्चय ही पश्चिम के आधुनिक चिंतन की देन है।

पीएम रैली में गई बसों का भुगतान न होने से नाराज मालिकों ने सौंपा ज्ञापन

Rahul Mishra-

भुगतान न होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी

सीतापुर। बीते माह बहराइच में हुई पीएम रैली में जाने वाली परिवहन डिपों की बसों का भुगतान न होने के कारण नाराज वाहन स्वामियों ने एआरएम से भुगतान करने की मांग की है।

22.1.22

अखिलेश के बिजली सियासत की हवा निकालेगी बीजेपी

संजय सक्सेना, लखनऊ                   

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकती है. ऐसा करके वह सपा के उस वादे की हवा निकालेगी जिसमें सपा प्रमुख ने समाजवादी सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए और शहरी क्षेत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही थी. वैसे इससे पहले आम आदमी पार्टी भी 300 यूनिट श्री बत्ती देने का वादा कर चुकी है, लेकिन आप के वादे को इसलिए ज्यादा से गंभीरता से नहीं लिया क्या क्योंकि वह सत्ता की दौड़ में कहीं नजर नहीं आ रही है, जबकि सपा के लिए अखिलेश का वादा गेम चेंजर बन सकता है. इसीलिए योगी सरकार भी फ्री बिजली का बड़ा दांव चल सकती है.

यूपी चुनाव में नहीं चलेगा बीजेपी का 'गुजराती फार्मूला'

अजय कुमार, लखनऊ     

बगावत क़े डर से आलाकमान ने बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटने की बदली रणनीति          

भारतीय जनता पार्टी  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी (योगी सरकार के खिलाफ)  वोटिंग के प्रभाव को कम करने के लिए  गुजरात वाला फार्मूला नहीं अपनाएगी. गौरतलब हो गुजरात में सत्ता विरोधी लहर का असर कम करने के लिए बीजेपी ने कई ऐसे विधायकों का टिकट काट दिया था जिनसे जनता नाराज चल रही थी. इसका उसे गुजरात में फायदा भी मिला था. लेकिन यही फॉर्मूला  बीजेपी आलाकमान ने यूपी में लागू करने का सोचा तो उसकी चिंता बढ़ गई. बीजेपी के पास जो इनपुट आया है  उसके अनुसार यदि सिटिंग विधायकों का बड़ी संख्या में टिकट काटा गया तो  पार्टी में बगावत जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

युवा किसान कवि गोलेन्द्र पटेल की 8 कविताएँ


1).

जोंक
•••••••••••••••••

रोपनी जब करते हैं कर्षित किसान ;
तब रक्त चूसते हैं जोंक!
चूहे फसल नहीं चरते
फसल चरते हैं
साँड और नीलगाय.....
चूहे तो बस संग्रह करते हैं
गहरे गोदामीय बिल में!
टिड्डे पत्तियों के साथ
पुरुषार्थ को चाट जाते हैं
आपस में युद्ध कर
काले कौए मक्का बाजरा बांट खाते हैं!
प्यासी धूप
पसीना पीती है खेत में
जोंक की भाँति!
अंत में अक्सर ही
कर्ज के कच्चे खट्टे कायफल दिख जाते हैं
सिवान के हरे पेड़ पर लटके हुए!
इसे ही कभी कभी ढोता है एक किसान
सड़क से संसद तक की अपनी उड़ान में!

14.1.22

The ABP News-CVoter fifth opinion poll predicts BJP’s victory in UP and Goa

Manipur and Uttarakhand are showing signs of a nail biting contest for power

AAP leading the race to form the government in Punjab


Noida, January 2022: The ABP News-CVoter (Centre for Voting Opinion & Trends in Election Research) fifth opinion poll predicts BJP’s victory in UP and Goa. While, Manipur and Uttarakhand are showing signs of a nail biting contest for power. In Punjab, AAP is likely to form the government as it is inching close to the majority mark, as per the recent survey. The EC had announced the election dates in the five states with UP going to poll in seven phases from 10th February to 7th March, while Punjab, Uttarakhand and Goa will vote on 14th February and Manipur on 27th February and 3rd March. The election results will be declared on 10th March.

नियम और कानून से भी बड़ा हो गया नोएडा का प्रेस क्लब


मीडिया, यानी देश का चौथा स्तंभ। पत्रकारों के लिए देशभर के विभिन्न जिलों में प्रेस क्लब बनाए गए हैं. ऐसा ही एक प्रेस क्लब नोएडा में भी है. प्रेस क्लब के गठन से लेकर आज तक यहां पैनल का कब्जा है. पत्रकारों के रोष के बाद किसी चुनाव कराने का फैसला हुआ लेकिन चुनाव में सभी नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. हैरानी की बात है कि प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में नामी संस्थानों के पत्रकार जुड़े हैं. वह भी इसमें शामिल हैं.

10.1.22

सतर्क रहें तो तीसरी लहर नहीं बरपा सकेगी कहर

कृष्णमोहन झा-

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर भयावह गति से बढ़ने लगी है और एक दिन में 1लाख 80000 से अधिक मामले सामने आने के बाद अब यह माना जा रहा है  कि देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान भारत में 27 राज्यों में पांव पसार चुका है और यह यह आंकड़ा रोज ही बढ़ता जा रहा है।  पश्चिम बंगाल , महाराष्ट्र, और  दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है । सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ ही महाराष्ट्र सरकार के दस मंत्री और बीस विधायक , मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्रियों सहित अनेक वरिष्ठ राजनीतिक नेता  और देश के कई अस्पतालों के चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।कोरोना  के नए वैरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी देश में लगभग चार हज़ार तक पहुंच चुकी है यद्यपि राहत की बात यह है कि ओमिक्रान को डेल्टा वैरिएंट से अधिक संक्रामक होने के बावजूद उससे कम घातक बताया जा रहा है और ओमिक्रान संक्रमित मरीज अस्पतालों से जल्दी ही स्वस्थ हो कर घर लौट रहे हैं।

सम्पादक मण्डल जौनपुर जनपद इकाई की कार्यकारिणी घोषित

वीरेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, डा. ब्रजेश यदुवंशी प्रवक्ता व शम्भूनाथ सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष

जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक सोमवार को कलेक्टेªट स्थित पत्रकार भवन में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामजी जायसवाल ने किया। इस मौके पर सदस्यता अभियान पर बल देते हुये नयी कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा भी कर दी गयी। 


 

11 जनवरी को दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचाने वाले इंसुलिन की खोज और उपयोग के 100 साल पूरे

मुंबई। आज (11 जनवरी 2022) से 100 साल पहले कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि डाइबिटीज़ (मधुमेह) के टाइप 1 स बच्चों का जीवन बचाया जा सकता था,लेकिन 11 जनवरी 1922 को कनाडा में लियोनार्ड थॉम्पसन के लिए इंसुलिन की खोज और इसके पहले उपयोग ने दुनिया भर में डाइबिटीज़ (मधुमेह) वाले लोगों की नियति बदल दी। बैंटिंग, बेस्ट, मैकलियोड और कोलिप की टीम को इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण चिकित्सा खोजों में से एक के लिए सम्मानित किया गया।

फ़ेक न्यूज़ समाज के लिए ख़तरनाक, हो चुकी है सैकड़ों मौतें : डॉ मनीष जैसल

मंदसौर विश्वविद्यालय के सूचना और पुस्तकालय विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

फ़ेक न्यूज़ से बचाव के  टूल्स एंड टेक्निक विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में फ़ैक्टशाला के मीडिया ट्रेनर डॉ मनीष जैसल बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहे। डेटा लीड्स और इंटरन्यूज़ पूरे देश में फ़ेक न्यूज़ और मिसइन्फ़ॉर्ममेशन  से जुड़े पहलुओं को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रहा है। 

सनातन संस्कृति को संजीवनी प्रदान करने वाला महानायक

डॉ. शंकर सुवन सिंह-

विवेकानंद का तात्पर्य ख़ुशी से है। विवेक+आनंद अर्थात विवेकानंद। विवेक का सम्बन्ध ज्ञान से है। आनंद का सम्बन्ध सुख और दुःख से परे है। जो व्यक्ति सुख और दुःख दोनों स्थितियों में समभाव (एक सामान) रहता है वही आनंदित है। खुश वह है जो आनंदित है। कर्म का सम्बन्ध विद्वता से है। कर्म, ज्ञान प्राप्ति के लिए होना चाहिए। ज्ञान समता का मूलक है। अज्ञानता विषमता का मूलक है। कहने का तातपर्य ज्ञानी व्यक्ति आनंदित है। यहां ज्ञान का तात्पर्य आध्यात्मिक ज्ञान से है। सुख, शांति का प्रतीक है। दुःख, अशांति का प्रतीक है। शांति और अशांति के बीच तारतम्यता बैठा लेना ही आनंद है।

8.1.22

यूपी विस चुनाव में इस बार क्या कम नजर आएंगे दागी उम्मीदवार

संजय सक्सेना, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजते ही तमाम राजनैतिक दलों ने प्रत्याशी चयन का काम तेज कर दिया है. हर पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश कर रही हैं. बात डिमांड की कि जाए तो अबकी से भाजपा और उसके बाद समाजवादी पार्टी में टिकट के दावेदारों की संख्या सबसे अधिक दिखाई दे रही है.सभी दलों के छोटे-बड़े सभी नेता टिकट की आस लगाए बैठा है तो ऐसे दावेदारों की संख्या भी कम नहीं है जिनकी अपराधिक या दबंग वाली छवि है.अपराधिक छवि के यह नेता कहीं मतदाताओं को डरा कर तो कहीं अपनी बिरादरी में रॉबिनहुड वाली छवि के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं.ऐसा पहली बार नहीं है जब दागी-दबंग चुनाव मैदान में ताल ठोंकने का सपना देख रहे हैं.पिछले कुछ दशकों में राजनीति में अपराधिक / दबंग / माफिया वाली छवि के नेताओं का बोलबाला बढ़ा है. इसकी शुरुआत कांग्रेस राज में हो गई थी, जिसको आगे चलकर भाजपा,समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी और अन्य छोटे-छोटे दलों ने भी खूब बढ़ावा दिया.

आचार संहिता लागू होते ही सरकारी और सियासी मोर्चे पर काफी कुछ बदल जाता है

अजय कुमार,लखनऊ

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही सरकारी स्तर पर काफी बदलाव आ जाएगा. किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड,पंजाब,गोंवा,मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही ना सिर्फ राजनीतिक हलचल तेज हो जाएगी,बल्कि इन प्रदेशों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. उक्त प्रदेशों में आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता का पालन किया जाएगा. ऐसे में जानते हैं कि आचार संहिता क्या होती है और जब तक आचार संहिता लागू रहती है, तब तक कौन-कौन से काम नहीं किए जाते हैं.

4.1.22

अपने पुराने Realme 8S को एक्सचेंज करें लावा ProudlyIndian Agni 5G के साथ

मुम्बई, 4 जनवरी, 2022: भारतीय स्मार्टफोन ब्राण्ड लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए अपनी तरह के अनूठे एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है। अब आप Realme 8S को एक्सचेंज कर लावा का सबसे चर्चित 5G स्मार्टफोन- अग्नि ले सकते हैं। रियलमी 8एस के 6 जीबी और 8 जीबी- दोनों वेरिएन्ट्स के बदले यूज़र इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

2.1.22

BIGG BOSS के सेट पर पत्रकार अमिताभ बुधौलिया के कविता संग्रह 'घंटा फर्क पड़ेगा' के साथ नजर आईं भारती सिंह

उपन्यासकार और कवि अमिताभ बुधौलिया का नया हास्य-व्यंग्य काव्य संग्रह-'घंटा फर्क पड़ेगा' इन दिनों चर्चाओं में है। साहित्य-फिल्म और टीवी के कई बड़े नाम उनके लेखन को सराह चुके हैं। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके एंकर-लेखक पति हर्ष लिंबाचिया भी अमिताभ की कविताओं के प्रशसंक हो गए हैं।

1.1.22

भास्कर की रिपोर्टिंग- डिप्टी एसपी को बना दिया बैंक कर्मी

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एसपी आवास के समीप इंडियन बैंक की शाखा में चोरी हुई. मौके पर जांच करने पहुंचे डिप्टी एसपी सीओ सदर चंदौली अनिल राय. इन अनिल राय को अमर उजाला चंदौली मुख्यालय के रिपोर्टर रविकांत सिंह ने बैंक कर्मी बताकर खबर चला दी. भास्कर डाट काम की महानता ये कि उन्होंने खबर भी पब्लिश कर दी।