धनहा : मधुबनी व पिपरासी प्रखंड के बार्डर पर स्थित विजय राज मेवाड़ कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के हॉट मिक्स प्लांट पर रविवार को मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह ने गंडक पार के पत्रकारों के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया था।
इस सभा मे उपस्थित गंडक पार के पत्रकारों को प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रेस बैंग, डायरी, पेन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों को फूल माला पहना कर स्वागत किया।
उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि आप सभी समाज के चौथे स्तंभ है। निर्भीक पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना पर्दे के पीछे छिपे सच को हम सबके सामने लाता है, अपने कर्तव्य को लगन व निष्ठा से निभाते हुए दिन-रात काम करते हैं। आप लोग ही समाज को आइना दिखाते है। कही भी कोई भी समस्या, बेहतर कार्य आदि होती है तो आप सभी ही उसे जनजन तक पहुचाते है।
उन्होंने कहा कि इसी विचार के साथ आज हमनें आप लोगों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किए है। उन्होंने कहा कि गर्मी हो, बरसात हो, आंधी हो तूफान हो, बाढ़ हो या अन्य कोई भी समस्या हो हर वक्त आप लोग हाजिर रहते है। इस लिए आम लोगों का भी सम्मान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि आप लोग जनहित में जो भी कार्य हो उसे प्राथमिकता के साथ प्रसारित करें। हमसे जो भी सहयोग लेना हो बेहिचक बताए। उन्होंने आपसी सहयोग से जनहित कार्य करने की अपील की। वही उन्होंने कहा कि उनका कार्यक्षेत्र मधुबनी है लेकिन अन्य क्षेत्र के लोगों को भी किसी प्रकार की समस्या हो तो उनसे कह सकते है।
वहीं पिपरासी प्रखंड के डुमरी भगहवा पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश यादव ने कहा कि समाज के चौथे स्तंभ होने बावजूद भी अभी भी पिछड़े हुए है। इस लिए सरकार को आप लोगों के उत्थान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर पांडेय ने कहा कि पत्रकार तब ही निष्पक्ष रूप से कार्य कर सकता है। जब उसमें राजनीतिक व आधिकारिक दबाव न हो। उन्होंने कहा कि आज जब भी कोई पत्रकार निष्पक्ष रूप से कार्य करने की कोशिश करता है उसे बेवजह परेशान किया जाता है। मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि नारायण गद्दी, दैनिक भास्कर के पत्रकार सुग्रीव कुमार शर्मा, राजकिशोर पांडेय, मनोज यादव, नन्हे रॉय, विकास रॉय, अभिषेक पांडेय, अजय शर्मा, अखिलेश अंजन, विनय रॉय व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment