वीरेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, डा. ब्रजेश यदुवंशी प्रवक्ता व शम्भूनाथ सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष
जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक सोमवार को कलेक्टेªट स्थित पत्रकार भवन में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामजी जायसवाल ने किया। इस मौके पर सदस्यता अभियान पर बल देते हुये नयी कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा भी कर दी गयी।
संरक्षक मण्डल के सदस्य जय प्रकाश मिश्र एवं राकेशकान्त पाण्डेय की देख-रेख अध्यक्ष रामजी जायसवाल द्वारा नयी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी। घोषणा के अनुसार महामंत्री छोटे लाल सिंह के अलावा प्रवक्ता डा. ब्रजेश यदुवंशी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल, संगठन मंत्री मंगला प्रसाद तिवारी, अनिल गौतम, संयुक्त मंत्री लालजीत डेमोस एवं मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रजापति बनाये गये। इस पर उपस्थित तमाम सम्पादक बंधुओं ने नयी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर रामचन्द्र नागर, सूरज साहू, डा. अनिल दूबे आजाद, मो. रऊफ खान, सै. नौशाद अली, शब्बीर हैदर, अरूण सिंह, अजय प्रताप पाल, दीपक मिश्रा सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment