Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.1.08

आभास जोशी के सुर में "बावरे-फकीरा"

आभास जोशी के सुर में शीघ्र सुनेगें आप "बावरे-फकीरा " साई भक्ति एलबम
सह गायिका संदीपा पारे भोपाल,
संगीतकार:- श्रेयस जोशी
गीत कार :- आपका भडासी मित्र :-गिरीश बिल्लोरे मुकुल
रिकार्डिष्ट:- आशीष सक्सेना
मित्रो यह एलबम पोलियो ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए फंड कलेक्शन के लिए
तैयार किया गया है।
इस एलबम को वितरक की तलाश है.
यशवंत जी
आपके आदेसानुसार परिचय पोस्ट कर रहा हूँ
नाम : गिरीश बिल्लोरे "मुकुल"
जन्म-तिथि:-29/11/1962
माँ:-स्व० सव्यसाची प्रमिला देवी बिल्लोरे
पिता:-काशीनाथ बिल्लोरे
शिक्षा:-एम० कॉम० एल० एल-बी०,
जीविका:-मध्य प्रदेश सरकार में बाल-विकास परियोजना अधिकारी
अन्य:-
[०१]विद्यार्थी जीवन में १५० से अधिक वाद-विवाद,भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थानों पर
[०२]छात्रसंघों में सांस्कृतिक,साहित्यिक सचिव, विधि स्नातक पाठ्य-क्रम में संयुक्त-सचिव,एवं सचिव
निर्वाचित
[०३] मिलन,पाथेय,कहानी-मंच,पाठक मंच, रचना,हिन्दी-मंच-भारती,अरुणिमा,मध्य-प्रदेश लेखक संघ से सक्रीय
जुडाव,
[०४]साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में अवदान जारी
[०५] कृत्य १.सर्किट हाउस उपन्यास , {प्रकाशन रिटायर होने के बाद}
२.नर्मदा अमृत-वाणी {रवींद्र शर्मा} एवं बावरे-फकीरा {आभास जोशी} एलबम
३.मूल विधा :- गीत,कहानी,और अब ब्लागिंग पिछले कुछ दिनो से
,
"आत्म कथ्य:-पोलियो के शिकार बच्चों और उनके अभिभावकों को बता देता हूँ की आत्म शक्ति
हताशा और कुंठा की समापक होती हैं "
दुनिया का विकलांगता से प्रति नज़रिया बदल देना चाहता हूँ कठिन है फिर भी कोशिश में हर्ज़
क्या है.
सम्पर्क:- ९६९/ए-२,
गेट न० ०४
जबलपुर म०प्र०
फोन :-०७६१ ४०८२५९३
०९९२६४७१०७२
०९४२४३५८१६७
girishbillore@gmail.com

No comments: