मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2013 तक सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला क्षेत्र बन जाएगा। एक आधिकारिक रिपोर्ट द्वारा यह जानकारी दी गई है। श्रम मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया उद्योग में सालाना 18 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होगी और साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में तेजी आएगी। 2006 में 20 प्रतिशत की दर से विकास करने वाली भारतीय मीडिया को दुनिया भर में अपने समाचार सामग्री और विश्लेषणात्मक क्षमता के लिए जाना जाता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय मीडिया को अपने उत्कृष्ट पत्रकारिता के अलावा इस तेजी से बढ़ रहे बाजार में आगे रहने के लिए कुछ नया करना होगा।
अध्ययन बताता है कि 2020 तक लगभग 76 करोड़ युवा इस क्षेत्र में जाएंगे। इसके बाद उत्पादन और पूंजीगत संस्थाओं में सबसे ज्यादा नए लोग जुड़ेंगे। आईटी और आईटीईएस में सालाना 22 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होगी और इसमें 19 प्रतिशत की दर से रोजगार उत्पन्न होगा। फिलहाल सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाले खुदरा क्षेत्र में 1999-2000 के बीच 25.8 प्रतिशत के मुकाबले 2006-13 के बीच भारी गिरावट आएगी और यह दर गिरकर आठ प्रतिशत हो जाएगी।
साभारः जोश18.काम
11.1.08
मीडिया एंड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र बनेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment