Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.7.15

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में केरोलीना यूनिवर्सिटी, अमेरिका के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण



भोपाल । भोपाल आए नार्थ और वेस्ट केरोलीना यूनिवर्सिटी के छात्र मंगलवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्रों से रुबरु हुए। केरोलीना यूनिवर्सिटी से आए 16 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसरों एवं शैक्षणिक विभागों का भ्रमण किया साथ ही वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से भी मिले। इस दौरान छात्रों ने अमेरिकी संस्कृति, शिक्षा और समाज के बारे में बताया, वहीं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारतीय सांस्कृति एवं देश-विदेश के मुददों पर चर्चा की।



चर्चा के दौरान नार्थ केरोलिना विश्वविद्यालय के छात्र जैक ने बताया कि अमेरिका में बच्चे अपनी इच्छा से शिक्षा का विषय चुनते हैं, उन पर माता-पिता का कोई दबाव नहीं रहता। यह शैक्षणिक भ्रमण ग्लोबल नालेज कारपोरेशन की ओर से आयोजित किया गया था। कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष पोल ने विदेश से आए छात्रों की अगुवाई करते हुए बताया कि नार्थ-वेस्ट केरोंलिना अमेरिका से 16 छात्र 5 हफ्तों के लिए भोपाल भ्रमण करने आए हुए हैं। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से अवगत कराना है। विदेशी छात्रों ने बताया कि उन्हें भोपाल के व्यंजन का स्वाद सबसे ज्यादा पसंद आया। खासतौर पर उन्हें भोपाल लेकव्यू सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर समय बिताना अच्छा लगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डा. राखी तिवारी और न्यू मीडिया टेक्नोलाजी की विभागाध्यक्ष डा. शशिकला ने की।  

डा. पवित्र श्रीवास्तव
निदेशक, जनसंपर्क प्रकोष्ठ
प्रेस विज्ञप्ति

No comments: