इस महान पुस्तक के बारे में आपको एक छोटी सी बात बताना चाहती हूँ। पिछले दिनों मेरे ब्रेस्ट में एक बड़ी गांठ हुई, स्पाइन में भी कई जगह बहुत दर्द रहने लगा। मेरा चेकअप हुआ। तीन एम.आर.आई. स्केन करवाए गए। डॉक्टर्स को पूरा शक था कि मुझे कैंसर हुआ है। एम.आर.आइ. स्केन की रिपोर्ट आने में समय था। तभी मैंने अमेज़ोन से डॉ.ओ.पी.वर्मा की पुस्तक कैंसर कॉज़ एंड क्योर मंगवाई। यह मेरे लिए ईश्वर का एक तोहफ़ा था। मैं डरी हुई थी और अपने उपचार की तैयारी कर रही थी। एक रात को मैं परेशान थी और नींद भी नहीं आ रही थी। तभी मैं उठी और अपनी प्यारी पुस्तक को सीने से चिपका लिया। मुझे लगा जैसे मैं बडविग की बाहों में हूँ और उनके शरीर से निकले इलेक्ट्रोन्स मुझे ठीक कर हे हैं। मैं जानती थी कि बडविग महान है और वे ही मुझे जीवन दे सकती है। यह सोचते-सोचते पता ही नहीं चला कब मेरी आँख लग गई। दूसरे दिन डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे कोई कैंसर नहीं है। मैं बहुत खुश थी। मुझे इस पुस्तक की ताकत पर भरोसा था। मैं बडविग और उनकी क्वांटम फिजिक्स से बहुत प्रभावित हूँ। ऐसी बेमिसाल पुस्तक लिखने के लिए मैं डॉ. ओ.पी.वर्मा की बहुत आभारी हूँ। दोस्तों, आज मैं परी की तरह हवा में उड़ रही हूँ।
मेरेडिथ गुडरिच, न्यू फील्ड्स
यह सचमुच गौरव और प्रसन्नता की बात है। अलसी मैया की विशेष अनुकंपा है। मेरी पुस्तक कैंसर – कॉज़ एंड क्यौर एमेजोन पर सफलता के नई उँचाइयां छू रही है और बहुत प्रशंसा एवम् प्रतिक्रिया बटोर रही है। नित नई कहानियां सामने आ रही हैं। किताब को पूरी श्रद्धा से सीने से लगाने और डॉ बडविग के प्रति पूरी भक्ति रखने मात्र से सारी रिपोर्ट्स ठीक आई, जबकि पूरी पूरी संभावना थी कि गुडरिच को ब्रेस्ट और हड्डियों में कैंसर पूरी तरह फैल चुका है। अलसी मां और बडविग मां ने उसे जीवन दान दिया है। सचमुच दिव्य है यह पुस्तक। यह खुशी मैं आपके साथ साझा करने में आनंद महसूस कर रहा हूँ।
मेरेडिथ गुडरिच
न्यू फील्ड्स, न्यू हैम्पशायर
बडविग कैंसर चिकित्सा की इस महान पुस्तक को आप सीधे हमसे या पोथी.कॉम से खरीद सकते हैं
http://pothi.com/pothi/book/dr-o-p-verma-cancer-cause-and-cure
Dr. O.P.Verma
M.B.B.S., M.R.S.H.(London)
7-B-43, Mahaveer Nagar III, Kota Raj.
Email- dropvermaji@gmail.com
+919460816360
Most Helpful Customer Reviews for this book
By Irina on July 6, 2015
This is the best book on Budwig protocol i know of! Its hard to read original Burwig books as they are not translated well and seem complicated. Here you are given exact details of Budwig protocol which seems to be the most natural protocol and rellly easy to follow. The book also suggests some more natural methods of helping your body fight off cancer. I would highly recomend this book for someone who is affected by cancer or whose relative or friend is fighting it. It is very encouraging and gives hope as well as amazes you on how easily curable cancer can be despite all the scares that traditional mesicine and doctors put on you. Stay strong and believe in Gods given natural medicine which is in plants all around us!
No comments:
Post a Comment