अधिकारियों की उदासीनता से सपा सरकार की एक और बड़ी किरकरी
अधिकारियों की उदासीनता से पड़ेगा सरकार की छवि पर बुरा असर
रामजी मिश्र 'मित्र'
सीतापुर/ पूरे गाँव के कनेक्सन कटवा देने की बात ने तहलका मचा दिया है। नेताओं और अधिकारियों की निगाह इस गाँव पर गड गयी हैं लेकिन सब दूर दूर से टोह लेते नजर आ रहे हैं। ब्रम्हावली गाँव के लोगों को अधिकारियों की लापरवाही अब बहुत अखर रही है। अगर रेकॉर्ड देखे जाएँ तो पता चलेगा कि समस्याओं के सम्बन्ध में विद्युत् हेल्पलाइन 18001800440 पर इस सम्बन्ध में गाँव से शिकायते दर्ज होती रही हैं। हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत को हर बार हल दिखाकर बंद कर दिया जाता था और दुबारा उसी समस्या को फिर दर्ज कर लिया जाता था। इसके कारण हेल्पलाइन समस्याओं के निस्तारण दिखाकर अपनी पीठ थपथपाता रहा जब्कि अधिकाँश समस्याएं बनी रहती हैं।
इधर अधिकारियों ने पहले झूंठ बोल कर उन्हें रविवार को अपनी प्रतीक्षा करायी और अब सारे अधिकारी संवेदनशून्य हैं। अधिकारी ब्रम्हावली के उपभोक्ताओं की समस्या पर अब एकदम मौन हैं। हालात न सुधरे है और अब न सुधरने की कोई उम्मीद नजर आ रही है। यहाँ पर तैनात पेट्रोल मैन रामकृष्ण का ट्रांसफर कर दिया गया है जब्कि गाँव वालों की एप्लीकेसन में इसकी संभावना का उल्लेख भी था। जे ई एस आर सैनी समस्या को लेकर कितना गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह ब्रम्हावली गाँव में कनेक्शनों की संख्या ही नहीं बता पाये। चीफ लेसा के द्वारा बताये गए नंबर पर मामला लगातार भेजा जा रहा है लेकिन अब तक कार्यवाही की कोई बात सामने नहीं आई है। जैसा कि ज्ञात है जनता की इस समस्या पर जब अधिशासी अभियंता राजेन्द्र बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया "मामले की जानकारी उनको हो चुकी है उक्त गाँव के लगभग बीस नम्बरो से उन्हें काल आ चुकी हैं। समस्या को गंभीरता से लेते हुए एस डी ओ और जे ई को ब्रम्हावली गाँव रविवार को वार्ता हेतु भेजा जा रहा है। अगर समस्या है तो दूर होगी कनेक्सन कटवाने जैसी कोई बात नहीं है।" ब्रम्हावली में अधिशासी अभियंता की इस बात पर लोग एकत्र होकर पूरा दिन नवनियुक्त एस डी ओ रवी शर्मा और जे ई एस. आर सैनी की राह देखते रह गए। काफी देर बाद कुछ ग्रामीणों को अधिकारी ने सन्देश भेज कर सूचना दी कि अब वह एक दो दिन बाद देखेंगे फिलहाल व्यस्त हैं। इधर ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्सन कटवाने की सामूहिक बात पर वह पूरी तरीके से अड़े हुए हैं। यह उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी नाकामी और झूठे वादों पर प्रहार है ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है। कोई अधिकारीभी मीडिया से सीधे मुद्दे पर बात से कतराता रहा। अधिशासी अभियंता ने क्षेत्रीय अधिकारियों से जनता से सीधे मिलकर तत्काल मामले पर कार्यवाही का आदेश भी दिया था। रविवार के दिन गाँव पहुँच कर लोगों की समस्याएं दूर होंगी यह जानकर लोग भारी संख्या में एकत्र हुए थे। अधिकारियों के मौके पर न पहुचने से जनाक्रोश और बढ़ गया है। अब सवाल यह उठता है आखिर अधिकारी अब तक क्यों सोते रह गए जो बात इतनी बिगड़ गयी। बड़ी बात यह भी है कि आखिर ब्रम्हावली को जो बिजली कागजों पर दी गई दिखाई गई वह आखिर ब्रम्हावली तक पहुंची क्यों नहीं। कुछ भी हो लेकिन मामले की पड़ताल से तो यहीं लगता है "यह कारवां यूँ ही तो न बना होगा"।
ramji mishra
ramji3789@gmail.com
23.7.15
यूपी में पूरे गाँव के बिजली कनेक्सन कटवा देने की बात से बरपा हंगामा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment