Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.10.15

मासिक ई-पत्रिका ‘उत्‍तर-वार्ता’ हुई लांच

मासिक ई-पत्रिका ‘उत्‍तर-वार्ता’ ऑनलाइन लांच हो गई है। इसका पहला अंक अक्‍टूबर, 2015 ऑनलाइन www.notnul.com/newarrival  पर उपलब्‍ध है। इसका पहला अंक ‘बिहार चुनाव विशेषांक’ के रूप में निकाला गया है। पहले अंक में राजेन्‍द्र यादव, हरिशंकर परसाई, अली अनवर अंसारी, अनिल चमड़िया, उर्मिलेश, शिवानंद तिवारी, तब्बसुम फातिमा, संजय कुमार, बीरेन्‍द्र यादव, ईर्शादुल हक, कैलाश दहिया, वरूण शैलेश, कृष्‍ण कुमार यादव, आकांक्ष यादव, चंद्रशेखर कुमार के लेख, साक्षात्‍कार, रिपोर्ट, समीक्षा और अन्‍य स्‍तंभों के साथ प्रकाशित किया गया है।



इसमें प्रसिद्ध साहित्‍यकार राजेन्‍द्र यादव का हंस में प्रकाशित कॉलम ‘तेरी मेरी उसकी बात’ का पुन: प्रकाशन किया जा रहा है। इस पत्रिका का मुख्‍य उद्देश्‍य दूर-दराज के इलाकों में होने वाले राजनीति, समाज, साहित्‍य, संस्‍कृति और सिनेमा के क्षेत्र में होनेवाले गतिविधियों, गोष्‍ठियों, सभा-सम्‍मेलनों और विमर्शों पर लेख, साक्षात्‍कार, रिपोर्ट, समीक्षा आदि को प्रकाशित करना है। यह पत्रिका त्रैमासिक निकालने की योजना थी। लेकिन पाठकों के उत्‍साहवद्धर्क प्रतिक्रिया प्राप्‍त होने से अब इसे मासिक कर दिया गया है। इस पत्रिका के संपादक अमलेश प्रसाद हैं।    

No comments: