Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.10.15

राज्यपाल राम नाईक ने इमाम हुसैन के जीवन पर प्रकाश डाला और इमाम के व्यक्तित्व से शिक्षा लेने की बात पर ज़ोर दिया

लखनऊ, आज नार्थ इण्डिया जर्नलिस्ट वेलफेअर एसोसिएशन द्वारा ‘7वी अखिल भारतीय  छायाचित्र एवं पेन्टिंग मोहर्रम प्रदशर्नी’ का उद्घाटन श्री राम नाईक माननीय राज्यपाल उ.प्र. ने कला स्रोत, अलीगंज, लखनऊ में किया। राज्यपाल महोदय ने इमाम हुसैन के जीवन पर प्रकाश डाला और इमाम के व्यक्तित्व से शिक्षा लेने की बात पर ज़ोर दिया।



अखिल भारतीय छायाचित्र एवं पेन्टिंग मोहर्रम प्रदशर्नी का यह सातवां वर्ष है, इस प्रदशर्नी में विशेष अतिथियों में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उ.अ.व फ विश्वविद्यालय के वी.सी. डा. खान मसूद,, नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, प्रो. साबिरा हबीब, प्रो.शारिब रिदौलवी, डा0 अब्बास अली मंेहदी, अनिल रिसाल सिंह, राजकुमार महमुदाबाद मोहम्मद आमिर खान व वक़ार रिज़वी उपस्थित थे। इस वर्ष प्रदशर्नी में हैदराबाद, दिल्ली, शाहजहांपुर, बरेली, आगरा, कानपुर, अमरोहा, अलीगढ़, बाराबंकी, लखनऊ के अतिरिक्त लंदन, बहरीन, स्पेन, ढ़ाका व नारवे से छायाचित्र व पेन्टिंग आयीं हैैं। प्रदर्शित हेतु लगभग 215 छायाचित्र आये थे जिनमें से 80 छायाचित्र प्रदर्शित किये गयेे है और पूरे भारत वर्ष से 76 आर्टिस्टों ने अपनी 142 पेन्टिंग भेजी थी जिनमें से 86 पेन्टिंग प्रदर्शित की गयी है इनके साथ-साथ अज़ादारी का इतिहास भी लिखित रुप में प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने ‘तहज़ीब-ए-अवध’ सम्मान से राजेन्द्र कु0 मिश्र व  सै0 मोहम्मद हैदर को सम्मानित किया। ‘निशान-ए-इमाम हुसैन’ सम्मान से सोनिया सिंह, तपन मण्डल व मोहम्मद ज़की को सम्मानित किया बया। सम्मान में अंगवस्त्र, पेड़, प्रमाणपत्र व मोमेन्टो दिया गया। फोटो आरटिस्ट में रवि कपूर, त्रिलोचन सिंह, ंएस. एतिशाम, अजैश जयसवाल, आज़म हुसैन, अरुण खन्ना, राजकुमार अली खान, अपराजीता द्विवेदी व डा0. माश्यित रिज़वी अन्तर्राष्ट्रीय छायाकार रूबी एच. हैदर -लनदन, अहसान रिज़वी-स्पेन, आसिफ अली-बहरीन, मो0. सरहान- इरान व एम0. मुनिरुज़्ज़मा-ढ़ाका के छायकारो के चित्रों को लोगों ने सराहा है, वही पेन्टिंग में तबस्सुम फातिमा, शिबली खान, अनमता रिज़वी,  शज़िया अनवर, इरफाना, उम्मे सलमा,  इरतेक़ा, अर्शी सिद्दीक़ी, यमन, हेमलता, वसीम इदरीसी व फात्मा की पेन्टिगं काफी पसन्द की गयी। इस प्रदशर्नी में करामत गर्ल्स इण्टर कालेज की लगभग 23 लड़कियां ने भाग लिया और बरेली से लगभग 18 लड़कियों ने। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष एस.एन.लाल व सचिव मज़ाहिर रज़ा ने राज्यपाल व अन्य सम्मानीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रुप में पेड़ दिये।
प्रेस विज्ञप्ति

No comments: