Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.12.15

यहां मिल रहा है शेरों के बीच सोने का ऑफर

लंदन। आपने कभी शेरों के बीच सोने के बारे में सोचा है। ऎसी बात तो सोचकर ही डर लगता है लेकिन लंदन के चिडियाघर की तरफ से ऎसा ऑफर दिया जा रहा है। लंदन का चिडियाघर एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए शेरों के बाडे में एक सफारी लॉज बना रहा है। यहां लोगों को शेरों के बीच सोने का ऑफर दिया जाएगा। इस लॉज में लोग शेरों के साथ रहने-सोने का अनूठा अनुभव ले सकते हैं। यहां ऑफर शुरू भी हो चुका है और गुरूवार से इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।


यहां एक रात ठहरने के लिए दो व्यक्तियों से लगभग 38000 से 56000 रूपये की फीस वसूली जाएगी। इस फीस में आपको खाना, इसमें ड्रिंक, और चिडियाघर की सैर भी शामिल रहेगी। लैंड ऑफ द लायन्स में इस लॉज को रूम विद द जू नाम दिया गया है। यहां पर संरक्षित एशियाटिक शेरों को रखा जाएगा। ये अगले साल के शुरू में खुल जाएगा। यहां बनाए गए लायन लॉज में लकडी के नौ केबिन बने हैं, जहां सैलानी ठहर सकते हैं। इन केबिन के बाहर बाड लगाई गई है!

No comments: