गाजियाबाद। अखिल भारतीय साहित्य परिषद संस्था की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय के बार सभागार में एक शाम देश के वरिष्ठ कवि डॉ कुंवर बेचैन के नाम से काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सौकड़ों की संख्या में शहर के साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्ष मीरा सलभ ने घोषणा किया कि डॉ कुवर बेचैन के नाम से हर वर्ष हर वर्ष संस्था की ओर से एक साहित्यकार को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान का नाम महाकवि डॉ कुवर बेचैन शिखर सम्मान होगा और इसकी धनराशी 11 बजार रुपए की होगी। इस सम्मान की शुरूआत में पहला सम्मान कार्यक्रम के दौरान डॉ कुवर बेचैन दे कर किया गया। इस मौके पर डॉ कुंवर बेचैन के जिवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में देश के वरिष्ठ ओज के कवि कृष्ण मित्र, मख्य अतिथि के रुप में जिला जज गिरजेश कुमार पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रुप में संस्था के मेरठ प्रांत के अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी मौजूद थे। सभी अतिथियों ने डॉ कुंवार बेचैन के साहित्य संसार और उनके सहज व सलर व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर डॉ कुंवर बेचैन ने एकल काव्य पाठ करते हुए सभागार में मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दया। इस मौके पर उन्होंने अपने कई गीत गजलों और छंदों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शायर उत्कर्ष गाफिल ने किया। कार्यक्रम के दौरान चेतन आनंद, वंदना कुंवर रायजादा, शरद रायजादा, वर्णिका, सिद्धार्थ, अल्पना सुहासनी, अशोक श्रीवास्तव, महेश आहूजा, तूलिका सेठ,रोमी माथुर, अंजु जैन गिरीश सारस्वत आदि मौजूद रहे।
डॉ कुंवर बेचैन ने जो रचाएं सुनाईं..
हो के मायूस न यूं शाम-से ढलते रहिये
ज़िन्दगी भोर है सूरज-से निकलते रहिये
ज़िंदगी यूँ भी जली, यूँ भी जली मीलों तक
चाँदनी चार क़दम, धूप चली मीलों तक
प्यार का गाँव अजब गाँव है जिसमें अक्सर
ख़त्म होती ही नहीं दुख की गली मीलों तक
दोनों ही पक्ष आए हैं तैयारियों के साथ
हम गर्दनों के साथ हैं वो आरियों के साथ
बोया न कुछ भी, फ़सल मगर ढूँढते हैं लोग
कैसा मज़ाक चल रहा है क्यारियों के साथ
ये भी पढ़ें...
- मजीठिया मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने जरूरी कदम उठाने का दिया भरोसा
- एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा : यूपी सरकार या तो बेकार है या फिर यहां सिर्फ भ्रष्टाचार है!
- सुप्रिय प्रसाद आजतक न्यूज चैनल के ‘दिमाग’ हैं!
- अमीश देवगन ने दोबारा गालियां सुनीं या कहिए जो पहले सुनी थीं, उन्हें कंफर्म करा लिया, देखें वीडियो
- अमीश देवगन जैसे स्टार एंकर से मज़बूत तो साप्ताहिक झपट्टा टाइम्स का पत्रकार है!
- नरेंद्र मोदी से निराश कैजुअल एनाउंसर्स राहुल गांधी की शरण में पहुंचे, देखें वीडियो
- उपेंद्र राय को सीबीआई रिमांड से मुक्ति मिली तो अब पश्चिम बंगाल पुलिस पीछे पड़ी
- कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने एंकर अमीश देवगन को ‘दलाल’ और ‘भड़वा’ कह दिया! देखें वीडियो
- आजतक ने बाकी सारे न्यूज चैनलों को बहुत पीछे छोड़ा, इंडिया न्यूज सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा
- बिहार के 20 जिलों को तुरंत सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करे सरकार
- सुप्रिय प्रसाद को मिला तगड़ा प्रमोशन, आजतक ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर बनाए गए
- एनडीटीवी के मालिक प्रणय राय की बेटी की मौत
- Nearly half of the newly diagnosed Head & Neck Cancers die within 12 months of diagnosis
- वेब चैनल के लिए ग्राफिक्स डिजाइनर की जरूरत
- यशवंत के माफीनामे पर विनोद कापड़ी ने यूं दिखाई दरियादिली…
- तो आत्महत्या को इसलिए मजबूर हुए कल्पेश याग्निक…
- प्रश्न पूछ रही है कल्पेश की आत्महत्या!
- दैनिक जागरण के फोटोग्राफर का पैसा लेते हो गया स्टिंग, देखें वीडियो
- जैसा मैंने कश्मीर को देखा… : हमारे हिस्से में केवल भूभाग है, जनता नहीं!
- हिंदुस्तान, मेरठ के असिस्टेंट मैनेजर ऋषभ अग्रवाल ने शोभना भरतिया को पत्र लिख दी उत्पीड़न की जानकारी
- राज्यसभा टीवी के लिए हो रहे इंटरव्यू में उम्मीदवारों का चयन मनमाने तरीके से!
- निर्दोष युवक को इनामी बदमाश बनाए जाने की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंची
- महाराष्ट्र वाले ‘छोटे नीरव मोदी’ ने किसानों से हजारों करोड़ हड़प कर फिल्मों में बहा दिया
- वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम की लिखी कविता सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, आप भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment