पत्रकार महेश की स्मृति में रखा जायेगा मार्ग का नाम, ब्रज प्रेस क्लब की जमीन को बोर्ड से रिन्युअल करायेंगे मेयर
पत्रकारिता दिवस आत्म चिंतन का दिवस: जिलाधिकारी
पत्रकारों के हर संघर्ष में साथ रहूंगा: हेमंत तिवारी
भाजपा विधायक पूरन प्रकाश व कारिंदा सिंह बोले- पत्रकारों के सम्मान में नहीं आने देंगे कमी
मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में होटल ब्रजवासी रॉयल में पत्रकार संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने पत्रकारिता की आगे दिशा-दशा क्या होगी तथा वर्तमान में पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार्य विषय पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ उप्र मान्यता प्राप्त संवाद समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, महापौर डा.मुकेश आर्यबंधु, वरिष्ठ पत्रकार आईएफडब्ल्यूजे के सचिव सिद्धार्थ कालहंस, उप्र वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, भास्कर दुबे, सचिव राजेश मिश्रा, महामंडलेश्वर डा.अवेशेषानंद महाराज, भाजपा विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा विधायक ठा.कारिंदा सिंह, क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह, समाजसेवी पवन चतुर्वेदी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सेठ जयंती प्रसाद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
ब्रज प्रेस क्लब एवं उपजा के तत्वावधान में आयोजित पत्रकारिता दिवस पर बोलते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। पत्रकारिता दिवस आत्म चिंतन का दिन है तथा पिछली कमियों को ठीक कर काम करने के संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर एवं स्थानीय स्तर पर हाल में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मिश्र ने कहा कि मथुरा के पत्रकारों ने तो अपनी रचनात्मक पत्रकारिता प्रस्तुत करने में अलग ही पहचान बनाई है।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाद समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने भी जहां पत्रकारों की एकता पर बल दिया वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जितनी संख्या यहां के पत्रकारिता दिवस में देखने को मिलती है उतनी प्रदेश के किसी जिले में देखने को नही मिलती। उन्होंने यह भी कहा कि वे दिवंगत पत्रकार महेश चैधरी के लिए शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उपजा के प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु की मांग मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापैार मुकेश आर्य बंधु ने घोषणा की कि मथुरा में प्रेस क्लब के लिए तत्कालीन नगरपालिका द्वारा दी गई भूमि के प्रस्ताव को वे दुबारा पारित कराएंगे तथा दिवंगत पत्रकार महेश चैधरी के नाम पर मार्ग बनाने संबंधी प्रस्ताव भी पारित कराएंगे। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि यदि उन्हें पत्रकारों की किसी समस्या या किसी मांग के संबंध में परिपत्र दिया जाता है तो वे विधान सभा में उससे संबंधित प्रश्न उठाकर उसे पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने जहां पत्रकारों के लिए भी बार कौंसिल आफ इण्डिया की तरह अधिकारों से युक्त राष्ट्रीय संस्था बनाने की मांग की वही उनका कहना था कि वर्तमान की प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया के एक प्रकार से अधिकारविहीन होने के कारण संस्था पत्रकारों को उस प्रकार की आर्थिक सहायता नही दे पा रही है जिस प्रकार की सहायता बार कौंसिल आफ इण्डिया द्वारा वकीलों को दी जाती है। वक्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करतें हैं उसे देखते हुए चतुर्थ स्टेट को संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए। वक्ताओं ने जहां पत्रकारों की एकता पर बल दिया वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु को साधुवाद दिया। वक्ताओं का यह भी कहना था कि पत्रकारों की चर्चा परिचर्चा के अन्य कार्यक्रम भी वर्ष में आयोजित किये जाने चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकारों के स्वाध्याय करने पर भी बल दिया गया। इस दौरान प्रख्यात कवि विष्णु सक्सैना द्वारा मनमोहक गीत भी सुनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उप्र वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, भास्कर दुबे, सचिव राजेश मिश्रा, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक ठा. कारिन्दा सिंह, यश भारती से सम्मानित प्रख्यात कवि विष्णु सक्सैना, महामंडलेश्वर डा.अवशेष स्वामी, बार के पूर्व अध्यक्ष ब्रजगोपाल शर्मा, संतोष शर्मा, सुशील शर्मा, बार सेक्रेटरी विशाल सिंह, पूर्व सचिव राजेन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव केसी गौड, क्षेत्राधिकारी मांट राकेश सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सेठ जयंती प्रसाद अग्रवाल, समाजसेवी पवन चतुर्वेदी अधिवक्ता, मथुरा बार अध्यक्ष के प्रतिनिधि जय ठाकुर जैकी एडवोकेट, शिक्षाविद् अरूण वाजपेयी, सौंख चेयरमैन भरत सिंह, राया के पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, राजू सेठ, पूर्व प्रशासक सहकारी बैंक अरविंद शर्मा, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, चै.रनवीर सिंह कमाण्डो, ठा.ब्रजेश सिंह, पार्षद चै.तिलकवीर सिंह, पार्षद विष्णू चैधरी एडवोकेट, प्रतुल अग्रवाल एडवोकेट, भाजपा राया मंडल अध्यक्ष उपाध्याय, महामंत्री सोनू तोमर, वरिष्ठ पत्रकार अनन्त स्वरुप वाजपेयी देशभक्त, योगेश जादौन, अनूप शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, ठा. प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार, नितिन गौतम, अमित श्रीवास्तव गोल्डी, सुबोध शर्मा, रामकुमार रौतेला, उमेश भारद्वाज, अनिल चतुर्वेदी, मोहन श्याम शर्मा, पवन गौतम, महेश वाष्र्णेय, विनोद अग्रवाल, दीपक चतुर्वेदी बैंकर, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, परवेज अहमद, विनोद शर्मा, मोहन श्याम रावत, कन्हैया उपाध्याय, नवनीत शर्मा, भोलेश्वर उपमन्यु, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, रवि यादव, गोविन्द भारद्वाज, नागेन्द्र राठौर, सुशील गोस्वामी, विवेक प्रिय आर्य, श्याम जोशी, उमर कुरैशी, सतीश अन्सुमन, आकाश चतुर्वेदी बैंकर, मोहन शर्मा, राम गोपाल चैधरी, सोमेन्द्र भारद्वाज, असफाक चैधरी, ऋषि भारद्वाज, मुकुल गौतम, अलि अब्बास, अंशुल शर्मा, इकरार अली, अनिल अग्रवाल, कासिम खान, गिरीश कुमार, के.के. अरोड़ा, सुरेश पचहैरा, राजू पंडित, पूरन चैधरी, बलराम चैधरी, सोनू व्यास, हरिओम चैधरी, परीक्षित कौषिक, कृष्णा दुबे, लोकेन्द्र नरवार, कुशल प्रताप सिंह, तुलसीराम, सुरेन्द्र चैधरी, भूपेन्द्र सिंह, अनिल, विनोद दीक्षित, सतीश शर्मा, मानवेन्द्र पाण्डव, मनीष दयाल, गणेश पहलवान गोवर्धन, देव गोस्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, गुलाब चैधरी, अरूण चतुर्वेदी, अस्फाक चैधरी, राजकुमार तोमर, विष्णू शर्मा, महेश काजू, नरेश पाल, सीमा शर्मा, अमित भारद्वाज, कप्तान सिंह, राज ठाकुर, गिरीश कुमार, मनोज चैहान, अंतराम, नेत्रपाल प्रधान आदि।
No comments:
Post a Comment