Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.6.19

जब संदली हवाओं ने तुमको छुआ होगा...

न जाने फ़िज़ाओं में क्या हुआ होगा
जब संदली हवाओं ने तुमको छुआ होगा
आँखें लज़्ज़त,लब चाशनी,गाल गिलोई
मिल कर तुमसे हरकत में हर रूआँ होगा

जो देखे तुमको तुम में डूब जाया करे है
शर्तिया ही इस बदन में कोई कुआँ होगा

ऊँगलियाँ ठहर नहीं पाती उसकी तस्वीर पे भी
पानी के बदन पे मानो बिखरता धुआँ होगा

उसको जीत जाएँ तो फिर सब हार जाएँ
वो ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत जुआ होगा

सलिल सरोज
salilmumtaz@gmail.com

No comments: