आज सारे न्यूज़ चैनल्स की सबसे बड़ी ख़बर टाटा की लखटकिया कार... टाटा नैनो। एक भव्य समारोह मे इस कार को खुद रतन टाटा ने मीड़िया के सामने लांच किया। वो खुद इसे चलाकर स्टेज पर लेकर आये। लेकिन ये कार अगस्त 2008 तक बाज़ार मे आयेगी। इसकी बुकिंग जून से शुरु हो जायेगी। रतन टाटा के मुताबिक ये कार देश मे एक नयी क्रान्ति लेकर आयेगी। इस कार को आम आदमी की कार बताया जा रहा है। 624 सीसी के इंजन वाली ये कार बाहरी आकार मे मारुति 800 से आठ फीसदी छोटी है लेकिन अन्दर से ये मारुति 800 से 21 फीसदी बड़ी यानि कि सपेसियस है। इस नान एसी कार का इंजन आगे नही पीछे की तरफ लगाया गया है। टाटा का दावा है कि ये एक लीटर पैट्रोल मे 25 किमी. तक चलेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 75 किमी प्रति घण्टा होगी। ये कार पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल बनायी गयी है। इसका साइड़ लुक कुछ-कुछ सेन्ट्रो सा लगता है। बाज़ार मे ये कार कई रंगों मे उपलब्ध होगी। तो तैयार हो जाईये इस छोटी, मगर बड़ी खूबियों वाली कार का लुत्फ उठाने के लिये.... मगर करना होगा.... थोड़ा सा इन्तज़ार और कहते है कि इन्तज़ार का फल मीठा होता है।
परवेज़ सागर
www.rangkarmi.blogspot.com
10.1.08
आज की बड़ी ख़बर- आ रही है टाटा नेनो
Labels: नेनो कार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
क्या यह गाड़ी ऑटोगेयर है ?
क्या यह कार ऑटोगेयर है ?
अन्नपूर्णा
Post a Comment