एनडीटीवी हिंदी और रवीश कुमार एक अटूट नाता है। एनडीटीवी का भले ही टीआरपी के रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर है बावजूद रवीश कुमार की फेन्स फॉलोविंग देश दुनिया में लाखों है। समय ९ बजे शुरू होता है एनडीटीवी हिंदी का प्राइम टाइम। इसे होस्ट करने वाले वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने दर्शको में अपनी एक जगह बनाई है। रवीश कुमार दर्शको की नब्ज को बेहतर टटोलते हैं। भले ही वो अग्रेसिव पत्रकारिता के पक्षधर नहीं हैं। हर मुद्दे को सहजता से टीवी के दर्शको तक पहुंचाते हैं। मुद्दे के हर पहलुओं को खंगालते हैं।
रवीश कुमार कई दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने फेसबुक पर लिखी पोस्ट में किया है। एनडीटीवी हिंदी का प्राइम टाइम इन दिनों वरिष्ठ पत्रकार कादम्बिनी शर्मा होस्ट कर रही हैं। किन्तु रवीश कुमार जिस सहजता से एंकर इंट्रो पढ़कर टाइम टाइम के आरम्भ में ही दर्शको से जुड़ जाते हैं वो सहजता दूसरे एंकर में दिखाई नहीं देती। अब एनडीटीवी हिंदी का प्राइम टाइम रवीश कुमार के बगैर बेसुर लग रहा है। उम्मीद करते हैं रवीश कुमार जल्द ही प्राइम टाइम की कमान संभालेंगे।
सुजीत ठमके
पुणे - 411002
sthamke35@gmail.com
11.1.17
बेसुर है रवीश कुमार के बगैर एनडीटीवी हिंदी का प्राइम टाइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment