Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

11.1.17

विश्राम राय का जन्म दिवस आज : चंद्रशेखर को दे दिया था अपना टिकट...


आज 10 जनवरी का दिन आजमगढ़ जनपद के लिये गौरव का दिन है. आज के दिन ही पूर्वांचल के गान्धी कहे जाने वाले समाजवादी आन्दोलन के अप्रतिम योद्धा स्व बाबू विश्राम राय जी का जन्मदिवस है। उच्च कुलीन भूमिहार जाति में पैदा होने के बाद भी बाबू साहब ने 1960 के दशक में पिछड़े और वंचित वर्ग का आगे बढ़कर नेतृत्व किया। 1962 में सोशलिस्ट पार्टी ने बाबू विश्राम राय जी को राज्यसभा का टिकट दिया परन्तु बाबू साहब ने अपना टिकट पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को यह कहते हुए दे दिया की चंद्रशेखर नौजवान और प्रखर वक्ता हैं इनकी राज्यसभा में मुझसे ज्यादा जरूरत है इस बात पर डॉ लोहिया जी बाबू साहब से नाराज भी हुए थे।


आचार्य नरेंद्र देव जी के जन्म शताब्दी समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त जी तिवारी ने देश के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में कहा था कि पूरा जनता दल और पूरी कांग्रेस पार्टी बाबूविश्राम राय जी के घुटने के बराबर नहीं है !कांग्रेस के शिखर के दिनों में भी बाबू विश्राम राय जी के आभामंडल से अविभाजित आजमगढ़ मन सोशलिस्ट पार्टी के 6 से7 विधायक चुने जाते थे जिसमे रामसुन्दर पांडे, सत्यदेव सिंह, दलसिंगार यादव दौलत लाल जी, भाभी यादव भीमा यादव,पदमाकर लाल जी जैसे अन्य लोग भी शामिल थे।बाबू साहब अनेकों बार सदन का सदस्य रहने के बाद भी पेंशन नहीं लेते थे। आराजी बाग में डॉ ओमप्रकाश जी के मकान में बिना बिजली के रहते थे. ऐसे मनीषी, त्यागी और तपस्वी जीवन व्यतीत करने वाले बाबू विश्राम राय के जन्मदिवस पर कोटिशः नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!

समाजवादी चिंतक संजय श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से

No comments: