15.1.17
तिरंगे प्रिंट वाले जूते के बाद महात्मा गांधी की इमेज वाली स्लीपर बेच रहा अमेजोन...
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजोन में भारतीय तिरंगे के प्रिंट वाले जूते बिकने वाले केस को अभी चंद दिन ही हुये हैं। और उतना ही समय हुआ है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आदेश को जिसमें कम्पनी से बिना शर्त तत्काल माफी मांगने की बात कही गई थी। लेकिन आपको बता दें कि अमेजोन पर ऐसे और भी प्रोडक्ट हैं जो भारत देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ताजा जानकारी और एक अखबार की खबर के मुताबिक वहां महात्मा गांधी की इमेज प्रिंट हुई स्लीपर भी बिक रही है।
दरअसल ऑनलाइन खासकर विदेशी शॉपिंग साइट्स पर लम्बे समय से ऐसे प्रोडक्ट बिकते आ रहे हैं। कभी इनमें भगवान प्रिंटेड होते है। तो कभी तिरंगा तो कभी कोई महा-पुरुष। सवाल यह है कि इस तरह के प्रोडक्ट बनाने और बेचने के पीछे क्या वजह है। क्या लोग डिमांड करते हैं? और अगर डिमांड नहीं करते तो क्या यह बिकते हैं? और अगर बिकते नहीं तो फिर इनको बनाकर ऑनलाइन पर्चेस के लिए क्यों रखा जाता है? और इन सबसे बड़ा सवाल क्या सभी देशों के ऐसे प्रोडक्ट अवेलेबल हैं या सिर्फ चुनिंदा? बहरहाल अगर एक्शन लेना है तो सख्त लेना होगा। कार्रवाई की आड़ में 4 दिन के हो-हल्ले से इस तरह की हरकतों पर लगाम नहीं लगेगी।
आशीष चौकसे
पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक और ब्लॉगर
ashishchouksey0019@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment