Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.4.21

13 वर्ष बाद मिला पेंशन तो गुंडा टैक्स वसूलने को पीछे लगी तिकड़ी

पुलिसिया सहयोग के लिए थाने का चक्कर लगा रहा 70 वर्षीय वृद्ध

बलिया: स्वाथ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक पद से सेवानिवृति के करीब 13 वर्ष बाद पेंशन की मोटी रकम बैंक खाते में आई तो गुंडा टैक्स वसूलने के लिए क्षेत्रीय पत्रकार समेत तीन लोगों की तिकड़ी पीछे लग गई और अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। बिल्थरा रोड बलिया में एक विवादित पत्रकार है।  एक हिस्ट्रीशटर के साथ मिलकर 74 वर्ष के सेवानिवृत्त वृद्ध से साढे तीन लाख की मांग रहे रंगदारी।



मामला बलिया जनपद के उभांव थाना के बिल्थरारोड नपं वार्ड सं. 8 में बीबीपुर मुहल्ला निवासी बालेश्वर प्रसाद नामक 74 वर्षीय वृद्ध का है। सेवानिवृति के बाद जिस पैसे के पारिवारिक विवाद से बचने के लिए पेंशन का 13 वर्ष इंतजार किया, उसे लेकर अब पारिवारिक विवाद तो नहीं रहा किंतु पेंशन दिलाने में सहयोग के नाम पर साथ चलने वाले हमदर्द ही पैसे के लिए जान के दुश्मन बन गए है। जिसके कारण अब 70 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर प्रसाद पुलिसिया सहयोग के लिए थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है।

बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी सेवा में कार्यरत था। जो 30 जून 2007 को सेवानिवृत हो गया किंतु पारिवारिक विवाद के कारण अपना पेंशन, ग्रेच्युवटी का पैसा अपने स्वेच्छा से विभाग से नहीं लिया। पारिवारिक विवाद सुलझने के बाद प्रयास करने के बावजूद पेंशन आदि मिलने में कागजी परेशानी आने लगी। इस बीच बिल्थरारोड कस्बा के एक युवक ने अपने रिश्तेदार के साथ विभागीय भागदौड़ में सहयोग किया। जिसके बाद उसका पेंशन अन्य विभागीय पैसा कोषागार बलिया से करीब 26 लाख 90 हजार रुपया बैंक खाते में गत माह मिला।

पैसा मिलते ही दोनों सहयोगी बिल्थरारोड के विवादित व कथित क्षेत्रीय पत्रकार जयप्रकाश बरनवाल के साथ मिलकर साढ़े तीन लाख रुपया की अवैध वसूली की मांग करने लगे। इस दौरान फर्जी न्यूज के आधार पर जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई। 74 वर्ष की अवस्था के कारण विवाद से बचने के लिए भयभीत होकर गत 5 नवंबर को 50 हजार रुपया एक बैंक खाते से भेज दिया। अब तीन लाख रुपया और लेने के लिए सभी दबाव बना रहे है और इसके लिए जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। जिसे लेकर पीड़ित ने स्थानीय उभांव थाना के साथ बलिया एसपी, डीआईजी आजमगढ़ और सीएम को लिखित तहरीर भेजकर पुलिसिया सहयोग और विधिक न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने कहा कि जिस विवाद से बचने के लिए उन्होंने अपने पेंशन के पैसा का 13 वर्ष इंतजार किया, आज मिलने के बाद लालची सहयोगियों के कारण वहीं पैसा जान का दुश्मन बन गया है।



No comments: