Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.4.21

Truth of Total TV : शोषण चरम पर

Total tv में शोषण चरम पर है...बिना गलती के ही लोगों को निकला जा रहा है...अब तक 3 कैमरा मेन और एक ऐंकर को निकाला गया है...जिनका क़सूर सिर्फ़ इतना था की उन्होंने दो महीने से सैलरी नहीं आने का कारण पूछ लिया...यहाँ के इनपुट और आउटपुट head मोनी बाबा हैं...जो चापलूसी के अलावा कुछ कर नहीं सकते...सही मायने में ये वो दीमक है जो total tv को खा रहे हैं...जो टोटल tv TRP में कभी आगे था...जिसकी पहचान थी...जिसके employees बाराखंबा ऑफ़िस की सीड़ियों पर बैठकर script लिखा करते थे उनका जज़्बा ये दो मोनी दीमक खा गए...


चैनल के मालिक अनिल गबा जी को झूट सच बोलकर लोगों की नौकरी खायी जा रही है...यहाँ fovouritism भी खूब है...सैलरी माँगने पर एक anchor की नौकरी चली गई तो दूसरी तरफ़ चैनल में रहकर freelance करने वाली महिला anchor को बढ़ावा मिलता है...इस पर सम्पादक से लेकर hr तक की आँखें फूट जाती है...यहाँ की hr हद से ज़्यादा बतमीज है...जिसे ना बात करने का सलिका है ना ही employees से व्यवहार करने का...अनिल गबा जी...इन दो दीमकों को यहाँ से हटा कर कोई ठीक आदमी को ज़िम्मेदारी दो...हमारी नौकरी खाने से भला नहीं होगा...ज़िम्मेदार आदमी से चैनल का भला होगा...जो आपको कमी बताए वो ही आपका हितेशी है...निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय  

infomation955@gmail.com