Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.4.21

खबर चलाने का भय दिखा तथाकथित पत्रकार चला रहे धनउगाही गिरोह

धनउगाही में सफल न होने पर चला रहे निराधार खबर

कुछ वर्ष पूर्व तक केवल पढ़े-लिखे और सुलझे लोग ही पत्रकारिता जगत में कदम रखते थे किसी भी खबर को चलाने के पहले उस खबर के तह तक जाकर उसकी सच्चाई को सामने रखते थे। आमजन के लिए पत्रकार शब्द सम्मानित हुआ करता था क्योंकि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना होता था लेकिन अब कई तथाकथित पत्रकारों ने केवल माइक और आईडी लेकर केवल विज्ञापन के नाम पर धनउगाही करना अपना मुख्य पेशा बना लिया है।


संपादक ने कहा है 25000 का विज्ञापन दे दो सलटा देंगे मामला!

इस क्रम में खुद को पहले प्रखर पूर्वांचल का पत्रकार बताने वाले अतुल सोनी का फोन विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के बेनीपुर कला प्रधान पुत्र अमित चौहान को जाता है और स्पष्ट रूप से कहा जाता है कि उनके संपादक राजीव पाण्डेय का फोन आया था कि आपके द्वारा खुद का मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर भ्रष्टाचार किया गया है अगर मामले को सुलटाना चाहते हैं तो ₹25000/- का विज्ञापन दीजिए मामला सुलट जाएगा। इसके बाद अमुक तथाकथित पत्रकार थोड़ी देर में ही अपने संपादक की तरफ से 10000/-  रू. का विज्ञापन देने पर भी मामला सुलटाने की बात करता है। जबकि तथाकथित पत्रकार अतुल सोनी ने एक बार भी यह अधिकारियों से जानने का प्रयास नहीं किया कि उक्त जॉब कार्ड नियमावली के तहत है या नहीं!

खुद ही बनाया जॉब कार्ड और अब नाटकीय ढंग से शिकायत

रोजगार सेविका बंदना यादव जो कि वर्तमान में विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के देईपुर में तैनात हैं पूर्व के दिनों में बेनीपुर की रोजगार सेविका के तौर पर नियुक्त होने के दौरान ही उन्हीं के द्वारा प्रधान पुत्र अमित चौहान का जाब कार्ड बनाया गया। अब उक्त अखबार के तथाकथित पत्रकार प्रभुपाल चौहान के मनमुताबिक बयान देकर उक्त रोजगार सेविका स्वयं सवालों के घेरे में है।

खुद ही बनाया जॉब कार्ड अब कर रही फर्जी शिकायत- बीडीओ चोलापुर

इस संबंध में पूछने पर खंड विकास अधिकारी चोलापुर कौशल कुमार सिंह ने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक 25 मनरेगा मजदूरों में एक मेठ की नियुक्ति हो सकती है। जिसको मनरेगा मजदूरों के बराबर मजदूरी दिया जाना शासनादेश तहत है। प्रधान पुत्र ने मेठ के रूप में कार्य किया है जिसके अनुसार उसकी मजदूरी भुगतान होना सही है, बताया कि उक्त जाब कार्ड शिकायतकर्ता रोजगार सेविका ने ही उक्त गांव में अपनी नियुक्ति के समय बनाया है।

SRIF AMIT
srifamit131251@gmail.com

No comments: