Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.2.07

हिंदी मीडियाः हलचल-हालचाल... पार्ट दो

विनीत उत्पल ने अकिंचन भारत, आगरा से इस्तीफा देकर देशबंधु के नए लांच होने वाले दिल्ली संस्करण में जनरल डेस्क इंचार्ज के रूप में ज्वाइन कर लिया है। विनीत को नई जिम्मेदारी और नई पारी के लिए शुभकामनाएं।

ईटीवी के प्रिंसिपल करेस्पांडेंट अजीत वर्मा ने इंडिया न्यूज टीवी ज्वाइन कर लिया। पर दुर्भाग्य ये कि वहां पैर जमाने से पहले ही उनके पैर उखाड़ दिए गए। फिलहाल अभी वे कहीं नहीं हैं और किसी नई जगह घुसने के प्रयास में हैं। वे जल्दी से कहीं काम शुरू करें, उनके प्रयास रंग लाएं, इसके लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

विद्युत प्रकाश मौर्य ने लाइव इंडिया टीवी न्यूज चैनल, दिल्ली में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कुछ महीने पहले ज्वाइन किया है। इससे पहले वे ईटीवी, हैदराबाद के एमपी चैनल में थे, उससे पहले वे दैनिक भास्कर, पानीपत में कार्यरत थे। विद्युत से vidyutp@gmail.com मेल आईडी के जरिए संपर्क किया जा सकता है।

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम को कर्नाटक मीडिया एकेडमी अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड निकम को मीडिया में उनके योगदान के कारण दिया गया है। निकम फ्रीलांस कालमनिस्ट और प्रोफेसर भी रहे हैं। वो राजनीतिक रिपोर्टिंग करने के साथ साथ पढ़ाते भी हैं। 24 वर्षों के पत्रकारीय कैरियर में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे, द वीक, दैनिक जागरण आदि के अलावा ढेरों मीडिया हाउसों के साथ काम किया है। 1995 से वो विजया टाइम्स के लिए दिल्ली से राजनीतिक रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

पत्रकार नितिन यादव ने दैनिक जागरण, करनाल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर लुधियाना में बतौर रिपोर्टर ज्वाइन किया है। नई ज्वायनिंग पर नितिन को शुभकामनाएं।

पत्रकार भूपेंद्र ने अमर उजाला, जम्मू को बाय बाय कह दिया है। अब वे दैनिक भास्कर, करनाल के साथी बन गए हैं। वे यहां रिपोर्टिंग सेक्शन में दायित्व निभाएंगे। नई जगह और नई पारी के लिए भूपेंद्र को शुभकामनाएं।

अमर उजाला, जम्मू से एक और विकेट गिरा है। पत्रकार शांतनु ने अब नए शहर पानीपत में पत्रकारिता करने का फैसला लिया है। वे अमर उजाला, जम्मू से त्यागपत्र देकर दैनिक भास्कर, पानीपत के साथ हो लिए हैं। शांतनु को नई नौकरी के लिए बधाइयां।

करनाल से जुड़ी एक खबर और है। करनाल में दैनिक भास्कर के रिपोर्टर राजीव दत्त पांडेय को अब नई जिम्मेदारी दी गई है। दैनिक भास्कर प्रबंधन ने उन्हें दैनिक भास्कर, सोनीपत का ब्यूरो चीफ बना दिया है। वे जल्द ही नए शहर में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। राजीव को भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

पत्रकार हृदयेंद्र प्रताप सिंह का तबादला दैनिक जागरण, पटियाला से दैनिक जागरण, नोएडा में हो गया है। यहां वे दिल्ली पुल-आउट का कामकाज देखेंगे। नए जगह और नए दायित्व के लिए भड़ास की तरफ से हृदयेंद्र को ढेरों शुभकामनाए।

ब्लागर और पत्रकार मनीषा पांडेय ने वेबदुनिया डाट काम को टाटा बायबाय कह दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से खुद को जोड़ लिया है। वे भोपाल में अपना नया काम एक अप्रैल को संभाल लेंगी। मनीषा चर्चित ब्लाग बेदखल की डायरी की माडरेटर हैं। उन्होंने वेब दुनिया में हिंदी ब्लागिंग को लेकर काफी कुछ काम किया है। मनीषा की नई नौकरी पर भड़ास की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।

सौरभ सुमन ने आईनेक्स्ट, कानपुर के फीचर इंचार्ज पद से इस्तीफा दे दिया है। वे वहां बतौर चीफ सब एडीटर काम कर रहे थे। सौरभ आईनेक्स्ट की संपादकीय की लांचिंग टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने बतौर चीफ कापी एडीटर हिंदुस्तान, चंडीगढ़ में ज्वाइन कर लिया है। भड़ास की तरफ से सौरभ को ढेर सारी शुभकामनाएं।

बैग (बीएजी) वालों ने न्यूज चैनल न्यूज 24 के बाद अब मनोरंजन चैनल भी लांच कर दिया। इस चैनल का नाम ई 24 रखा गया है। इस चैनल पर सिर्फ फिल्‍मी खबरें, गीत-संगीत, ग्‍लैमर, लाइफ स्‍टाइल और सेलेब्रेटीज आदि दिखेंगे। इस चैनल का प्रभार बिंदु शर्मा के पास है।

नई दिल्ली में हिंदी अखबारों के लांच होने का क्रम रुक नहीं रहा। ताजी खबर है कि देशबंधु अब अपना दिल्ली संस्करण लांच करने जा रहा है। इस अखबार के संपादक पद के लिए अनिल चमड़िया का नाम चर्चा में है पर उन्होंने वहां न ज्वाइन करने की बात कही है। फिलहाल देशबंधु के प्रबंधन से जुडे़ वरिष्ठ लोग दिल्ली संस्करण के लिए भर्तियां करने में जुटे हैं।

एक और अखबार नई दुनिया के भी जल्द ही दिल्ली में अपना संस्करण लांच करने की चर्चा है। नई दुनिया मध्य प्रदेश के बड़े अखबारों में शुमार किया जाता है। कुल मिलाकर पत्रकारों के उछलकूद का सिलसिला घटने के बजाय बढ़ता ही नजर आ रहा है, और इसी में पत्रकारों की भलाई भी है।

पत्रकारिता के अध्यापक प्रो.पुष्पेन्द्र पाल सिंह को ठाकुर वेद राम प्रिंट मीडिया एंव पत्रकारिता शिक्षा अवार्ड दिया जाएगा। पत्रकारिता शिक्षण में विशेष योगदान के लिए 21 अप्रैल को यह पुरस्कार दिया जाएगा। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डा.सिंह को इस सम्मान के लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

रिलायंस वाले धीरे धीरे हर क्षेत्र में अपनी दुकान खोलने में जुटे हैं। मोबाइल, तेल, सब्जी....आदि के बाद वे खबरों की दुनिया के भी सरताज बनने की चाह रखते हैं। अनिल अंबानी अब इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना लोहा मनवाने के लिए एक साथ 20 टीवी चैनल लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। अनिल की कंपनी की तरफ से सेंट्रल गवर्नमेंट में अर्जी लगाई जा चुकी है। अनिल अंबानी इलेक्ट्रानिक मीडिया का काम अंबानी ग्रुप ब्रॉडकास्‍ट के बैनर तले दो कंपनियों रिलायंस बिग टीवी इंटरटेनमेंट और रिलायंस बिग टीवी न्‍यूज के जरिए कराएंगे। समूह के पहले चैनल का श्रीगणेश अगस्‍त महीने में हो जाएगा। जाहिर सी बात है, अंबानी अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी न्यूज व मनोरंजन चैनल लाएंगे।

पत्रकार आलोक पुतुल को नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया की मीडिया फेलोशिप प्रदान की गई। यह फेलोशिप नक्सलवाद के अध्ययन करने के लिए दी गई है। दिल्ली में एक समारोह में इंडियन एक्सप्रेस के संपादक शेखर गुप्ता ने पुतुल को यह फेलोशिप दी। आलोक छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने बीबीसी, न्यूयार्क टाइम्स, जर्मन रेडियो समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए काम किया हुआ है। आलोक को पहले भी कई सम्मान व फेलोशिप मिल चुके हैं।

वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र कॊ हिन्दुस्तान, भागलपुर का स्थानीय‌ सम्पादक बनाया गया है। अभी तक वॆ हिन्दुस्तान, लख्ननऊ में समाचार सम्पादक थॆ। श्री नागेंद्र दस अप्रॆल कॊ भागलपुर में अपना नया कार्यभार संभालेंगे। भड़ास की तरफ से नागेंद्र जी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

अभी अमर उजाला, बनारस से आठ लोगों के दैनिक हिंदुस्तान, चंडीगढ़ ज्वाइन करने की खबर पुरानी भी नहीं पड़ी थी कि भड़ास को एक नई सूचना दी गई है। इसके मुताबिक अमर उजाला, मथुरा से 9 लोगों ने एक साथ छोड़ दिया है और ये सभी दैनिक हिंदुस्तान, मथुरा के झंडे तले आ गए हैं। इन सभी नौ लोगों ने अमर उजाला के मथुरा ब्यूरो चीफ संजीव गौतम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन नौ लोगों के नाम इस प्रकार हैं- राम कुमार रोतेला, गिरधारी लाल श्रोतिया, नागेंद्र राठौर, हरिमोहन रावत, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा, दिलीप यादव, बालकृष्ण सिसोदिया और राजेश भाटिया। इन नौ लोगों के एक साथ छोड़ने से आ रही दिक्कतों से निपटने को अमर उजाला ने अपने आगरा मुख्यालय से कई लोगों को मथुरा के लिए रवाना कर दिया है।

पुण्य प्रसून वाजपेयी के साथ सहारा समय न्यूज छोड़ने वालों में से एक पंकज श्रीवास्तव ने आईबीएन 7 ज्वाइन किया है। पहले उनके बारे में खबर थी कि उन्होंने आईएनएक्स के नए चैनल को ज्वाइन किया है, पर वो सूचना गलत थी। पंकज श्रीवास्तव सहारा समय से पहले स्टार न्यूज में हुआ करते थे। उससे पहले वे अमर उजाला कानपुर और लखनऊ में कार्य कर चुके हैं। उनकी नई पारी के लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

राजेश यादव जो पहले दैनिक हिंदुस्तान, दिल्ली में एनसीआर डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर थे, अब हिंदुस्तान अखबार छोड़ कर आज तक न्यूज़ चैनल में चले गए हैं.

दैनिक जागरण, पानीपत के रिपोर्टर राकेश गौतम ने इस मीडिया हाउस को त्याग कर अब दैनिक भास्कर, रोहतक में बतौर सीनियर रिपोर्टर रिपोर्टिंग शुरू कर दी है। राकेश गौतम पांच वर्षों से दैनिक जागरण के साथ थे। वे भास्कर में ठीकठाक पैकेज पर गए हैं। यह सूचना मेल के जरिए भड़ास को दी गई है।

राजेश सिंह ने राष्ट्रीय सहारा, देहरादून को छोड़ दिया है. अब उन्होंने दैनिक जागरण, अलीगढ को पकड़ लिया है. उन्होंने बतौर सीनियर सब एडीटर काम संभाल लिया है और इस वक्त जनरल डेस्क पर कार्यरत हैं.

अमर उजाला, बनारस के सम्पादक रहे अकू श्रीवास्तव जबसे हिन्दुस्तान, चंडीगढ़ के स्थानीय सम्पादक बने हैं, वे लगातार अमर उजाला, बनारस के पत्रकारों को हिन्दुस्तान, चंडीगढ़ में ज्वाईन करा रहे हैं. ख़बर है कि अब तक अमर उजाला, बनारस के आठ विकेट वे गिरा चुके हैं. इन आठों लोगों के नाम अगर आपको मालूम हो तो भड़ास को भी चुपके से बताईयेगा.

वर्तिका नंदा ने लोकसभा चैनल का साथ छोड़ दिया है। नंदा लोकसभा चैनल में एग्‍ज़क्‍यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर थीं।

-माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह को ठाकुर वेद राम प्रिंट मीडिया एंव पत्रकारिता शिक्षा पुरस्‍कार से समानित किए जाने का निर्णय किया गया है।

-रितेश पुरोहित ने अमर उजाला, नोयडा से इस्‍तीफा देकर नई दिल्‍ली में नवभारत टाइम्‍स ज्‍वाइन कर लिया है। रितेश माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल के छात्र रह चुके हैं।

-अमर उजाला के इंटरनेट विभाग में कार्यरत सुरेश कुमार ने इंडिया टुडे में समाचार संपादक के रूप में ज्‍वाइन कर लिया है। इससे पहले सुरेश कुमार जागरण.कॉम में कार्यरत थे। वहां उन्‍होंने एसएमएस सेवा, जागरण रेडियो, आईवीआर लॉच कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

-Rajesh Rathor ka tabadla Compact Agra se Amar Ujala Dharmshala ho gaya hai. We Deputy News Editor pad par gaye hain. Compact Agra ke head ab Manoj Varsaney ho gaye hain.

-भोपाल से शुरु हुआ अखबार राज एक्सप्रेस इंदौर के बाद ४ जुलाई से ग्वालियर और जबलपुर संस्करण भी शुरु करने जा रहा है। ४ जुलाई को ही राज समूह का केबल टीवी चैनल राज टीवी सैटेलाइट चैनल के रूप में काम करना शुरू कर देगा।

-अगले दो-तीन महीने भोपाल और मध्य प्रदेश के मीडिया बाजार में उथल-पुथल भरे रहेंगे। क्योंकि उसी समय नई दुनिया भोपाल संस्करण रीलांच होगा, इसके अलावा राजस्थान पत्रिका समूह का अखबार भी भोपाल से शुरू होगा। उधर जागरण समूह भी आई-नेक्स्ट लाने की तैयारी युद्धस्तर पर कर रहा है।

-आईएएस के पद से रिटायर हुए यूके सामल ने राज एक्सप्रेस समूह को बतौर डायरेक्टर ज्वाइन किया है। सामल राज समूह का एविएशन प्रोजेक्ट भी देखेंगे।

-अकू श्रीवास्तव दैनिक हिन्दुस्तान के नए लांच होने वाले चंडीगढ़ संस्करण के स्थानीय सम्पादक बनाये गए हैं. उन्होंने पिछले दिनों अमर उजाला, बनारस के संपादक पद से त्यागपत्र दे दिया था.

-आई नेक्स्ट कानपुर से इस्तीफा देने वाले धर्मेन्द्र सिंह ने दैनिक हिन्दुस्तान के नए लांच होने वाले चंडीगढ़ संस्करण में बतौर चीफ कॉपी एडिटर ज्वाईन किया हैं.

-ब्रिजेश दुबे जो कभी आई नेक्स्ट कानपुर में हुवा करते थे, और बाद में दैनिक भास्कर चले गए, अब वो भी दैनिक हिन्दुस्तान चंडीगढ़ के साथ हो लिए है. अभी कई और लोगों के दैनिक हिन्दुस्तान चंडीगढ़ में ज्वाईन करने की ख़बर है जो पुष्ट नहीं हो पायी है.

-दैनिक सांध्यप्रकाश और दैनिक भास्कर जबलपुर के संपादक रह चुके पुष्पेंद्र सोलंकी ने भोपाल में राज्य की नईदुनिया ज्वाइन कर लिया है।

-राज एक्सप्रेस भोपाल के संपादक रह चुके नगीन बारकिया ने राज्य की नईदुनिया भोपाल ज्वाइन कर लिया है।

-अमर उजाला जल्द ही भोपाल से भी प्रकाशित होने की खबर है। इस बावत काम जारी है।

-बिजनेस अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड जल्द ही इंदौर संस्करण लांच करने जा रहा है। इसके पहले उन्होंने भोपाल संस्करण शुरु किया था।

-It gives us great pleasure in welcoming Irfan Shaikh, who joins us as a Video Journalist, in BO and E Department of IBN7, Mumbai, as part of Amrit Bhalla’s team. Irfan has worked with Zee News.

-महाराष्ट्र हिंदी अकादमी ने फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज को उनकी पुस्तक सिनेमा की सोच के लिए काका कालेलकर पुरस्कार देने का निर्णय किया है। ब्रह्मात्मज दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो में कार्यरत हैं।

-In welcoming Manish Kumar Sharma and Rishi Kumar, who join us as Producer and Associate Producer, in Editorial Department of IBN7, Mumbai, as part of Sanjeev Paliwal’s team. Manish has completed his BA and has worked with Aastha Channel.

-दैनिक हिंदुस्तान अब इलाहाबाद शहर से भी प्रकाशित होने जा रहा है। वहां दिनेश पाठक संपादकीय विभाग का कामधाम देखेंगे। दैनिक हिंदुस्तान, वाराणसी के स्थानीय संपादक विश्वेश्वर कुमार इन दिनों इलाहाबाद यूनिट की लांचिंग के प्रोजेक्ट में सक्रिय हैं।

-दैनिक जागरण, इलाहाबाद के संपादकीय प्रभारी का दायित्व रतिभान त्रिपाठी को सौंपा गया है। रतिभान दैनिक जागरण, इलाहाबाद के ही पुराने कार्यकर्ता हैं। यह पद डा. उपेंद्र पांडेय को प्रमोट कर नोएडा बुलाए जाने के कारण खाली हुआ था।

-विवेक श्रीवास्तव, सीनियर सब एडीटर, दैनिक जागरण का तबादला दैनिक जागरण, नोएडा हो गया है। विवेक श्रीवास्तव अभी हाल में ही अमर उजाला, जालंधर को छोडकर दैनिक जागरण, पानीपत ज्वाइन किया था।

-सुधीर राघव के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने दैनिक भास्कर, पानीपत को टाटा बाय बाय कह दिया है। उन्होंने हिंदुस्तान, चंडीगढ़ को अच्छे पैकेज पर ज्वाइन किया है। राघव दैनिक भास्कर में डिप्टी न्यूज एडीटर पद पर कार्यरत थे।

-There is new joining in DNA_Ahmedabad from Hindi Media. Sachin Kumar, reporter in Hindustan, Meerut going to join DNA as Senior Business Correspondent with a good hipe n salary. Earlier he was with Amar Ujala & Himachal Times.

-एक खबर के मुताबिक अमर उजाला के ग्रुप एडिटर शशिशेखर अब इस हिन्दी अखबार के निदेशक बना दिए गए हैं. साथ ही एडिटर का काम देखने के लिए अमर उजाला चंडीगढ़ के इंचार्ज उदय कुमार को लाया गया है. ये दोनों सूचनाएं हिन्दी मीडिया जगत में चर्चा में हैं और अमर उजाला के आतंरिक सूत्र इसकी पुष्टि भी कर रहे हैं पर आधिकारिक पुष्टि बाकी है.

-मीडिया हाउस राजस्थान पत्रिका की ओर से अमर उजाला, कानपुर के संपादक प्रताप सोमवंशी को 12 मार्च को नई दिल्ली में केसी कुलिश अंतरराष्ट्रीय मीडिया मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रताप को यह अवार्ड बुंदलेखंड में सूखे की स्थिति में मुश्किल से जीवन बसर कर रहे किसानों और भुखमरी के शिकार अति दलित ग्रामीणों की जीवन स्थिति के उपर लिखी गई उनकी शोधपरक रपटों के आधार पर दिया गया।

-अनिल जैन ने दैनिक भास्कर, नोएडा से इस्तीफा दे दिया है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन वहां न्यूज एडीटर के रूप में कार्यरत थे। वे कहां जा रहे हैं, अभी पता नहीं चल पाया है।

-धमेंद्र सिंह ने आई-नेक्स्ट, कानपुर से इस्तीफा दे दिया है। वे वहां बतौर जनरल डेस्क इंचार्ज काम देख रहे थे। उन्होंने अच्छे पैकेज पर दैनिक हिंदुस्तान, नई दिल्ली में बतौर चीफ कापी एडीटर ज्वाइन किया है। भड़ास की तरफ से नई पारी के लिए धर्मेंद्र को शुभकामनाएं।

-आफरीन अहमद ने सीएनएन आईबीएन नोएडा में बतौर सीनियर डेस्क एडीटर ज्वाइन किया है। वे दीपिका कौर की टीम का हिस्सा होंगी। आफरीन ने हाल में ही यूके से फिल्म में एमए पूरा किया है। उन्होंने यूनाइटेड अरब अमीरात की एक मैग्जीन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में भी काम किया हुआ है।

-रुचिका सहाय ने मुंबई में वेब18 में बतौर फीचर राइटर कम कापी एडीटर ज्वाइन किया है। वेब18 में ही असफा खान ने कंटेंट एडीटर के रूप में काम संभाला है। वे इससे पहले कई बड़ी कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं।

-जी न्यूज के प्रोड्यूसर उमेश चतुर्वेदी ने न्यूज चैनल को बाय बाय कह कर सम टीवी ज्वाइन किया है। वहां वह बतौर डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम संभालेंगे। सम टीवी मराठी प्रिंट मीडिया हाउस सकाल का हिंदी न्यूज चैनल है, जिसके दिल्ली हेड अभय कृष्ण हैं। अभय कृष्ण भी पहले जी न्यूज में प्रोड्यूसर थे।

-भड़ास को मेल के जरिए दी गई सूचना के मुताबिक दैनिक भास्कर सतना संस्करण के स्थानीय संपादक संजय गौतम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पहले उनका स्थानान्तरण जबलपुर किया गया था जहां से खबर है कि वहां उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया. अब सतना में बतौर स्थानीय संपादक भारत सक्सेना भोपाल से लाए गये हैं.

-एक मेल के जरिए भड़ास को सूचना दी गई है कि दैनिक जागरण, पानीपत के चीफ सब एडिटर अनिल घक्खर का तबादला दैनिक जागरण में ही अब उनके होम टाउन हिसार में कर दिया गया है।

-मीडिया जगत में फैल चुकी एक खबर के मुताबिक दैनिक भास्‍कर के ग्रुप एडिटर श्रवण गर्ग अब भोपाल की जगह दिल्‍ली बैठेंगे। दिल्‍ली एडिशन का कामकाज भी वही देखेंगे। इंदूशेखर पंचोली को कोटा का स्‍थानीय संपादक बनाया गया है। उनकी जगह अजमेर में अलवर के प्रभारी आशीष व्‍यास को लगाया गया है। श्‍याम शर्मा अब अलवर के स्‍थानीय संपादक होंगे। कोटा के अवनीश जैन को रायपुर का संपादक बनाया गया है।

-भास्कर समूह अपना अंग्रेजी का अखबार डीएनए अब जयपुर से भी लांच करने वाला है। इससे पूर्व टाइम्‍स ऑफ इंडिया भी कहा चुका है कि वो इस गुलाबी नगरी से अपना अखबार निकालेगा। इसके चलते पत्रकारों की भारी मांग है। अब तो हिंदी वाले भी अंग्रेजी अखबारों में बुलाए जाने लगे हैं। इसी क्रम में नीतेश कुमार ने जयपुर भास्‍कर से टाइम्‍स ऑफ इंडिया जयपुर में बतौर रिपोर्टर ज्‍वाइन किया है। इनका इससे पहले हिंदी मीडिया से ही वास्‍ता था।

-धीरज भटनागर ने आईबीएन 7, नोएडा में बतौर प्रोड्यूसर एमके झा की टीम में ज्वाइन किया है। इसी तरह शशि खन्ना और हेना कालरा ने आईबीएन 7, नोएडा में प्रबल प्रताप सिंह की टीम में बतौर ट्रेनी ज्वाइन किया है। उधर, आदित्य आनंद ने बतौर वीडियो जर्नलिस्ट आईबीएन 7, मुंबई में ज्वाइन किया है। इन सभी को भड़ास की तरफ से करियर की सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

-अमर उजाला, वाराणसी के स्थानीय संपादक अकू श्रीवास्तव के इस्तीफा देने की खबर है। लंबे समय से अमर उजाला से जुड़े रहे अकू को लेकर पिछले कई महीनों से तमाम तरह की अफवाहें उड़ती रही हैं। इन्हीं अफवाहों के साथ उनके हटने हटाए जाने की खबरें भी उड़ती रही हैं। अकू श्रीवास्तव के स्थान पर इलाहाबाद के संपादकीय प्रभारी तीरविजय सिंह को तैनाती दी गई है। इलाहाबाद में संपादकीय विभाग का कामधाम अब मनोज मिश्रा के हवाले कर दिया गया है। मनोज मिश्रा इलाहाबाद में ही लंबे समय से कार्यरत हैं और इस समय वे अमर उजाला में ही जनरल डेस्क के इंचार्ज के बतौर काम कर रहे थे।

-दैनिक जागरण, इलाहाबाद के संपादकीय प्रभारी डा. उपेंद्र पांडेय को दैनिक जागरण समूह का कंट्री हेड (एचआर) अप्वाइंट किया गया है। दैनिक जागरण में संपादकीय सेक्शन को अपडेट करने व प्रोफेशनल बनाने की कवायद के तहत यह नया पद सृजित किया गया है। श्री पांडेय जल्द ही नोएडा स्थित दैनिक जागरण के मुख्यालय आकर अपने नए कार्यभार को संभालेंगे।

-प्रसून जी के साथ सात अन्य लोगों ने सहारा छोडा है उनमें पहले एनडीटीवी में रहे सीनियर एग्जीक्यूटीव प्रोड्यूसर एन के सिंह, एग्जीक्यूटीव प्रोड्यूसर संजय ब्राग्ता और नाजिम नकवी के अलावा आलोक कुमार, साथ ही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के हेड और आउटपुट हेड पीयूष पांडे शामिल हैं. ये सभी पहले आजतक में थे. पंकज श्रीवास्तव हेड फीचर और अजय कुमार भी इसी लॉट के साथ गए हैं, जिनके बारे में खबर हैं कि संडे को रिजाइन के बाद आईएनएक्स ज्वाइन कर लिया है।

-सहारा समय चैनल के हेड की जिम्मेदारी अब पुनीत कुमार को दे दी गई है। पुण्य प्रसून की अल्प समय में ही विदाई हो जाने के बाद तुरत फुरत निर्णय लेकर पुनीत कुमार को दायित्व संभालने को कहा गया है। पुनीत सहारा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में से रहे हैं।

-पुण्य प्रसून वाजपेयी, जो कुछ महीने पहले ही सहारा समय न्यूज चैनल का हेड बनकर आए थे, किन्हीं वजहों के चलते इस चैनल से अलग हो चुके हैं। उनके साथ उनकी टीम के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने सहारा को त्याग दिया है।

- नयनतारा राय ने नोएडा में सीएनबीसी-टीवी18 के संपादकीय सेक्शन में बतौर करेस्पांडेंट ज्वाइन किया है। उन्हें सफलता के लिए भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

-तूलिका धवन ने सीएनबीसी आवाज, मुंबई में बतौर करेस्पांडेंट ज्वाइन किया है। वे सौरभ सिन्हा की टीम का हिस्सा होंगी। उनके उज्जवल कैरियर की हम कामना करते हैं।

-आईनेक्स्ट को एक तगड़ा झटका लगा है। मेरठ, देहरादून और आगरा आईनेक्स्ट के संपादक प्रभात सिंह ने त्यागपत्र दे दिया है। वे दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ ज्वाइन करने वाले हैं, बतौर स्थानीय संपादक। बतौर फोटोग्राफर अपना करियर शुरू करने वाले प्रभात कई अखबारों में विभिन्न जगहों पर संपादक रहे। उन्हें नई पारी के लिए भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

-दैनिक जागरण, मुजफ्फरनगर के ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश सक्सेना उर्फ ओपी सक्सेना का तबादला मेरठ कर दिया गया है। उनके साथ उनके प्रिय साथी संजीव सिन्हा को भी मेरठ भेज दिया गया है। मुजफ्फरनगर में हर्ष कुमार को ब्यूरो चीफ पद की जिम्मेदारी दी गई है।

-अमर उजाला ने वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र त्रिपाठी को गाजियाबाद संस्करण का संपादक बनाया है। श्री त्रिपाठी अमर उजाला के साथ साथ कांपैक्ट को भी देख रहे हैं। उनके नेतृत्व में पिछले दिनों कांपैक्ट की लांचिंग गाजियाबाद में की गई। राजेंद्र त्रिपाठी अमर उजाला के उन निष्ठावान लोगों में से हैं जिन्होंने इस भागमभाग के दौर में भी अपने अखबार का दामन नहीं छोड़ा।

-प्रतिभाशाली व मेधावी फोटोग्राफर अनूप उर्फ अन्नू मिश्रा ने कांपैक्ट, गाजियाबाद ज्वाइन किया है। इससे पहले वे आईनेक्स्ट, कानुपर में भी रहे जहां उन्होंने अपनी फोटोग्राफी के बल पर कुछ ही दिनों में अच्छा खासा नाम कमाया।

-पिछले दिनों मेरठ में मीडिया के बीच हुए वार्षिक अंतर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी दैनिक जागरण ने जीत ली। फाइनल में इसने अमर उजाला की टीम को हराया। वरिष्ठ पत्रकार यशपाल चौधरी के नेतृत्व में हर साल आयोजित किए जाने वाले इस धूमधड़ाम वाले मीडिया टूर्नामेंट का इंतजार हर सभी को रहता है।


इससे भी पहले की ढेर सारी खबरों के लिए नीचे क्लिक करें

हिंदी मीडिया आवाजाही, पार्ट तीन

27.2.07

हिन्दी मीडिया: हलचल-हालचाल.... पार्ट एक

अभिषेक गुप्ता ने दैनिक जागरण, नोएडा को टाटा बाय बाय बोल दिया है। अब वे दैनिक हिंदुस्तान, कानपुर संग हेलो हाय कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक अपने गृह जनपद कानपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कापी एडीटर ज्वाइन किया है। उन्हें भड़ास की ओर से ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं।

दैनिक भास्‍कर अपना जो हिंदी बिजनेस अखबार ला रहा है, उसके लिए भर्ती अभियान तेज कर दिया गया है। रविवार 4 मई 08 को दैनिक भास्‍कर ने जयपुर में रिपोर्टरों के लिए विज्ञापन छापा है। उधर, टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सोमवार 5 मई 08 से अपना जयपुर एडिशन शुरू कर दिया है।

ईटीवी हैदराबाद में मध्य प्रदेश चैनल के प्रभारी योगेश जोशी ने ईटीवी को अलविदा कह दिया है। कई सालों तक ईटीवी एमपी चैनल के सफल प्रभारी रहे योगेश जोशी ने अब वायस आफ इंडिया में नई जिम्मेवारियां संभाल ली है। मई के प्रथम सप्ताह में ईटीवी के कई पत्रकारों ने दिल्ली का रूख किया है।

कुमार राकेश ने हमार टीवी में बतौर वाइस प्रेसीडेंट (कंटेंट एंड डेवलपमेंट) ज्वाइन किया है। वे इसके पहले राज एक्सप्रेस में रेजीडेंट एडीटर पद पर कार्यरत थे। उससे भी पहले वे दैनिक भास्कर और हिंदुस्तार जैसे अखबारों में बड़े पदों पर कार्य कर चुके हैं। नए चुनौतीपूर्ण काम के लिए राकेश भाई को भड़ास की ओर से दिली शुभकामनाएं।

भड़ास को मेल के जरिए सूचना दी गई है कि ईटीवी उत्तर प्रदेश के रिपोर्टर अक्षत सक्सेना की त्रिवेणी के आने वाले नए चैनल वायस आफ इंडिया में बात चल रही है और उनकी ज्वायनिंग लगभग पक्की है।

दैनिक जागरण, नोएडा ने अपने कई ब्यूरो चीफों को इधर-उधर किया है। फरीदाबाद में लंबे समय से बैटिंग कर रहे दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ जगन्नाथ गौतम को सिरसा का प्रभार संभालने को कह दिया गया है। सिरसा के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र भाटिया को कुरूक्षेत्र में युद्ध लड़ने के लिए भेज दिया गया है और कुरुक्षेत्र में अब तक जंग लड़ रहे ब्यूरो चीफ राकेश शर्मा को फरीदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। तबादले की इस खबर की पुष्टि कई स्तरों से की जा चुकी है।

प्रदीप ठाकुर से दैनिक जागरण प्रबंधन ने इस्तीफा ले लिया है। कई मामलों में फंसे प्रदीप ठाकुर दैनिक जागरण, लुधियाना के संपादकीय प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। इस खबर की पुष्टि ढेर सारे स्रोतों से की जा चुकी है।

नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली के सीनियर कापी एडीटर नदीम अख्तर ने इस्तीफा देकर धनबाद में हिंदुस्तान अखबार ज्वाइन कर लिया है। वे वहां बतौर डिप्टी न्यूज एडीटर दैनिक हिंदुस्तान के संपादकीय प्रभारी के रूप में काम देखेंगे। नदीम झारखंड के धनबाद जिले के ही रहने वाले हैं। नदीम को इस जिम्मेदारी भरी बड़ी पारी के लिए भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। उम्मीद है वे अपने दायित्वों को बखूबी निभा पाएंगे।

दैनिक जागरण, मेरठ के सीनियर और तेवरदार फोटोग्राफर मदन मौर्य एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। अपनी ईमानदारी, मेहनत और खरी-खरी बात कहने के लिए चर्चित इस साहसी फोटोग्राफर की बाइक रात में घर जाते समय फिसल गई। इससे हाथ और पैर दोनों में काफी चोटें आई हैं। 22 दिन तक इलाज के बाद अब वे स्वस्थ महसूस करने लगे हैं। आप उनका हालचाल 09837099512 पर फोन करके ले सकते हैं।

विख्यात पत्रकार एमजे अकबर अपनी नई मैग्जीन कवर्ट (Covert) को 15 मई को लांच कर रहे हैं। अंग्रेजी भाषा की इस पाक्षिक मैग्जीन की संपादक सीमा मुस्तफा हैं। दाम 20 रुपये रखा गया है।

नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली के महानगर डेस्क पर कार्यरत वैभव सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वे कहां जा रहे हैं, अभी पता नहीं चल पाया है।

नवभारत टाइम्स की रजनी ने नवभारत टाइम्स से इस्तीफा देकर अब नवभारत टाइम्स डाट काम ज्वाइन कर लिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई, लखनऊ के रिपोर्टर संजय पांडेय ने 8 साल तक पीटीआई में काम करने के बाद अब उसे अलविदा कह दिया है। वे डेक्कन हेराल्ड, हैदराबाद के यूपी करेस्पांडेंट बन गये हैं। पीटीआई, लखनऊ में संजय की जगह पर आने के लिए यूएनआई के रिपोर्टर संजय भटनागर जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इनकी दावेदारी काफी तगड़ी मानी जा रही है। हालांकि पायनियर, लखनऊ के अभिषेक बाजपेयी और एचटी, कानपुर के हैदर नकवी भी इसी पद के लिए लाइन में लगे बताए जाते हैं।

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने जी न्यूज़ ज्वाइन कर लिया है। वे कंसल्टिंग एडिटर के पद पर गए हैं। आज तक से त्रिवेणी और त्रिवेणी से आज तक तक फिर आज तक से सहारा की यात्रा करने के बाद और कुछ दिन आराम फरमाने के बाद अब जी न्यूज के साथ गलबहियां कर ली है। बताया जा रहा है कि प्रसून पिछले कई दिनों से फिर से त्रिवेणी के वायस ऑफ़ इंडिया के आमंत्रण का इंतजार कर रहे थे।

लोकमत समाचार के शंभू सिंह और राजीव मिश्रा ने राजस्थान पत्रिका, बेंगलौर को ज्वाइन किया है। इन दो ने ज्वाइऩ किया है तो पत्रिका, बेंगलोर से दो लोगों ने इस्तीफा भी दे दिया है। इस्तीफा देने वाले हैं पवन राणा और धर्मेंद्र गौर। पवन राणा के बारे में सूचना है कि वे दैनिक जागरण, जयपुर को ज्वाइन कर सकते हैं। धर्मेंद्र गौर ने भास्कर में जाने के संकेत दिए हैं। एक हफ्ते के भीतर ये दूसरी बार है जब पत्रिका, बेंगलोर से दो लोगों ने छोड़ा है।

सहारा समय टीवी, कानपुर के ब्यूरो चीफ विकास बाजपेयी का ट्रासफर नोएडा के लिए कर दिया गया है। सहारा टीवी कानपुर में अभी कोई नया ब्यूरो चीफ नहीं आया है। सहारा टीवी कानपुर में ही काम करने वाले अनिरूद्ध सिंह और राजीव तिवारी दोनों ही इस पोस्ट के लिए अपना अपना जुगाड़ लगा रहे हैं। देखिए, इन दोनों में से कौन बाजी मारता है या फिर कोई बाहर से लाकर बिठा दिया जाता है।

सहारा इंडिया मास कम्युनिकेशन ने अपने अंग्रेजी साप्ताहिक समाचार पत्र सहारा टाइम को रेगुलर मैग्जीन में तब्दील कर दिया है। पहले यह ब्राडशीट फार्म में निकल रहा था। मैग्जीन के संपादक उदय सिन्हा हैं। उदय जी देश के ऐसे प्रतिष्ठित व शीर्षस्थ संपादकों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह के बड़े-बड़े अखबारों में संपादक के पद पर विभिन्न जगहों पर कार्य किया है। वे इससे पहले दैनिक भास्कर (नई दिल्ली), द पायनियर (लखनऊ और नई दिल्ली), स्वतंत्र भारत (लखनऊ), नार्थ इस्ट टाइम्स (गुवाहाटी) जैसे कई हिंदी-अंग्रेजी अखबारों में संपादक के पद पर कार्य कर चुके हैं। वे द हिंदू अखबार में रोविंग करेस्पांडेंट और संडे मेल में कोलकाता के एडीटर भी रह चुके हैं। सहारा टाइम को ब्राडशीट से मैग्जीन में तब्दील करने की सोच उदय जी ने दी और उन्हीं के नेतृत्व में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया गया। इस दौरान उन्होंने डिजायनिंग से लेकर कंटेंट तक हर सेक्शन को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड तक पहुंचाने के लिए पूरी टीम के साथ काफी मशक्कत की। इसी के चलते नए लुक और नई प्रोफाइल में सहारा टाइम किसी अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन की तरह है। लेआउट, कंटेंट, डिजायन, ग्राफिक....सभी सेक्शन बेहद मजबूत बन पड़े हैं। सहारा टाइम के नए लुक और कलेवर के लिए आप इसके संपादक उदय सिन्हा को बधाई दे सकते हैं, उनकी मेल आईडी udaysinha1@gmail.com पर मेल करके या उनके मोबाइल नंबर 09818394401 पर फोन करके। भड़ास भी उदय जी और उनकी पूरी टीम को सहारा टाइम को बेहद यंग और डायनमिक बनाने के लिए बधाई देता है।

भास्कर ग्रुप ने अपने नये लांच किए जाने वाले हिंदी बिजनेस डेली अखबार के लिए संपादक खोज लिया है। इनका नाम है यतीश राजावत । यतीश जी बिजनेसवर्ल्ड अखबार के एडीटर रह चुके हैं और इन दिनों बिजनेसवर्ल्ड के दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने इकानामिक टाइम्स के लिए मुंबई से नौ साल तक काम किया है। हिंदू बिजनेस लाइन के लिए भी वे पांच साल तक काम कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि भास्कर का नया बिजनेस अखबार पहले ही दिन दो लाख कापियों के साथ बाजार में प्रवेश करेगा। यतीश जी को भड़ास की तरफ से नई चुनौती के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह ने अपने प्रयासों से हिंदी और हिंदीवालों का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रबंधन में एक ऐसा शोध किया है जिसका आधार हिंदी है। दैनिक हिंदुस्तान, अलीगढ़ के प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने आगरा के डा. बीआर अंबेडकर विवि में प्रबंधन विषय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश प्रशासन में मानव संसाधन की उन्नत प्रवृत्तियों का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन- आगरा मंडल के संदर्भ में विषय पर शोध किया। रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) से हिंदी में लिखी सिनोप्सिस पास कराने में खासी दिक्कतें आईं। शोध में बताया गया कि 16 राज्यों में हिंदी ही प्रमुख भाषा है, देश के 34.65 करोड़ लोगों की मातृभाषा हिंदी है, 41.80 करोड़ लोगों की दूसरी भाषा हिंदी है। उन्होंने 18 साल तक प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली के जो अनुभव पाए थे, उसे शोध प्रबंध का हिस्सा बनाया। भड़ास की तरफ से भानु जी को पत्रकारिता के साथ साथ पढ़ाई लिखाई जारी रखने और हिंदी के भले के लिए काम करने पर ढेरों साधुवाद। साथ ही शोध पूरा होने पर बधाई।

नार्थ इस्ट चैनल के हमार टीवी और फोकस टीवी के साथ कई बड़े नाम जुड़ने की खबर है। एनडीटीवी के कुमार संजय सिंह ने इस ग्रुप में बतौर एमडी ज्वाइन किया है। कुमार संजय सिंह एनडीटीवी से पहले आजतक, जनसत्ता, इंडिया और रविवार जैसे इलेक्ट्रानिक-प्रिंट माध्यमों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। वे वर्ष 1983 से पत्रकारिता में हैं। दूसरी खबर है कि कुमार संजय सिंह के साथ-साथ मनोरंजन भारती भी इसी चैनल में पहुंच गए हैं लेकिन किसी ऐसे वैसे पद पर नहीं, सीधे सीधे चैनल हेड बनकर। तीसरी खबर है कि चंदन प्रताप सिंह भी यहां पहुंचे है, वे भी किसी ऐसे वैसे पद पर नहीं बल्कि सीधे सीईओ बनकर। चंदन स्टार न्यूज, जी न्यूज, जनमत आदि माध्यमों में कार्य कर चुके हैं। ये सूचनाएं भड़ास को एक मेल के जरिए दी गई हैं। इनकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। अगर आपको इस बारे में कोई खबर हो तो भड़ास तक पहुंचाएं।

दो बड़ी खबरें आजकल चर्चा में हैं। नंबर एक यह कि इकोनॉमिक टाइम्स और बिजनेस स्टैंडर्ड की तर्ज पर भास्कर समूह का अखबार डीएनए मनी भी हिंदी भाषा में निकालने की तैयारी की जा रही है। इसका प्रकाशन दिल्ली से किए जाने की चर्चा है। दूसरी खबर यह है कि नई दुनिया जल्द ही यूपी और बिहार से भी अपने एडीशन लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके एक दो नहीं बल्कि पूरे हिंदी बेल्ट में 12 नए संस्करण शुरू करने की चर्चा है। इन खबरों की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

दैनिक जागरण, जालंधर में उप संपादक ओजस्कर पांडेय के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने अमर उजाला, लखनऊ में बतौर सीनियर सब एडीटर ज्वाइन कर लिया है। वे दैनिक जागरण, जालंधर में वर्ष 2003 से कार्यरत थे। पांडेय जी को नई पारी के लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

हिंदी की एक नई मैग्जीन शुक्रवार नाम से लांच करने की तैयारी चल रही है। ये मैग्जीन मई के पहले हफ्ते में लांच हो जाएगी। यह मैग्जीन पर्ल मीडिया ग्रुप लांच कर रहा है। यह ग्रुप तीन अन्य मैग्जीन भी ला रहा है। वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत त्रिपाठी मैग्जीन के संपादक होंगे। श्रीकांत जी और उनकी पूरी टीम को नई मैग्जीन के लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

प्रदीप कुमार पांडेय जो दैनिक भास्कर में कारपोरेट डेस्क पर उप संपादक के रूप में कार्यरत थे, ने अब इस संस्थान को बाय-बाय कहकर आई-नेक्स्ट के साथ गलबहियां कर ली है। वे इसी पद पर आई-नेक्स्ट, कानपुर में सेंट्रल डेस्क पर कार्य करेंगे।

बिजनेस अखबार फाइनेशियल टाइम्स के प्रकाशक पीयर्सन समूह ने भारतीय कारोबारी जगत में नेटवर्क 18 के साथ गठजोड़ कर अंग्रेजी में दैनिक बिजनेस अखबार शुरू करने की योजना बनाई है।

बीटीवी, भोपाल के रिपोर्टर पवन वर्मा ने पत्रिका, भोपाल ज्वाइन कर लिया है।

दैनिक जागरण, रीवा के जनरल मैनेजर दशरथ झा ने हरिभूमि ज्वाइन कर लिया है। जागरण के पहले वे नवभारत, सतना के यूनिट प्रभारी रह चुके हैं।

अविनाश दीक्षित ने दैनिक भास्कर, भोपाल से इस्तीफा देकर पत्रिका का दामन थाम लिया है।

विख्यात पत्रकार एम जे अकबर जल्द ही एक पाक्षिक मैग्जीन लांच करने वाले हैं। इसके लिए काम शुरू कर दिया है। यह मैग्जीन मुख्यतया इनवेस्टीगेटिव होगी और राजनीतिक सवालों को फोकस करेगी। अकबर के पास मैग्जीन सफल करने के ढेर सारे नुस्खे हैं जिस उन्होंने पहले इलेस्ट्रेटेड वीकली और बाद में संडे के जरिए साबित भी किया। आप सभी को मालूह ही होगा कि द एशियन एज का इंपायर क्रिएट करने वाले एमजे अकबर को इसी अखबार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उसके बाद अकबर ने मैग्जीन शुरू करने की घोषणा की। जल्द ही कई बड़े नाम इस मैग्जीन से जुड़े पाए जाएंगे।

Darshan Desai now back in Lucknow. He has been appointed editor north India by the Indo Asian News Service. UP and Chhatisgadh are in the command area of Desai who was RE Indian Express Lucknow before he joined Tahalka late last year. Darshan joined IANS in Delhi last week and says that he would start functioning from Lucknow from next week. (साभारः गुजरातग्लोबल.काम)

एक मेल के जरिए भड़ास को सूचना दी गई है कि अमर उजाला प्रबंधन ने अपने सभी समाचार संपादकों (न्यूज एडीटर) को लोकलुभावन तोहफा दिया है। इन लोगों को प्रबंधन की तरफ से एक लग्जरी कार, लैपटाप और मोबाइल देने का फैसला किया है। ऐसा करने के पीछे दो कारण बताए जाते हैं- एक तो संपादकों की खोई प्रतिष्ठा वापस लाना। दूसरा- कहीं दूसरी जगह जाने से रोकना। इसी तरह अमर उजाला में संपादकीय कर्मियों के लिए नया सेलरी पैकेज तैयार किया गया है, जिसको लागू करने के बारे में प्रबंधन में विचार विमर्श चल रहाहै। इन सूचनाओं की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

अभिनव सिन्हा, उप-संपादक, राजस्थान पत्रिका ने इस्तीफा देकर अब दैनिक हिंदुस्तान, चंडीगढ़ में ज्वाइन किया है। बेंगलोर में राजस्थान पत्रिका के अभी कई और लोग जल्द ही इधर-उधर जाने वाले हैं

दैनिक जागरण, बरेली में कार्यरत उप संपादक डा. पंकज मिश्रा ने अब इसी शहर में 24 अप्रैल 08 को अमर उजाला का दामन थाम लिया है। नई जगह के लिए डाक्टर साहब को शुभकामनाएं।

अमर उजाला, जालंधर में कार्यरत सीनियर सब एडीटर सत्येंद्र त्रिपाठी और सब एडीटर सुबीर शर्मा का तबादला अमर उजाला की नई खुलने वाली यूनिट लखनऊ के लिए कर दिया गया है। दोनों लोग संभवतया एक मई से वहां ज्वाइन करेंगे। दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। सुबीर शर्मा लखनऊ के रहने वाले हैं, जबकि सत्येंद्र त्रिपाठी मूल रूप से देवरिया जिले के हैं लेकिन पत्रकारिता उन्होंने लखनऊ में ही की है।

न्यूज टुडे, इंदौर में सिटी रिपोर्टर नितिन त्रिपाठी का प्रमोशन पत्रिका, भोपाल के लिए कर दिया गया है। नितिन 25 अप्रैल को भोपाल ज्वाइन करेंगे।

ऋषि आचार्य ने नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली में बतौर सब एडीटर ज्वाइन किया है। इसके पहले वे लोकमत, नागपुर में काम कर रहे थे।

राष्ट्रीय सहारा, पटना संस्करण के स्थानीय संपादक ओंकारेश्वर पांडेय ने सहारा से इस्तीफा देकर 'द संडे इंडियन' के हिंदी और भोजपुरी संस्करण में बतौर संपादक ज्वाइन किया है। द संडे इंडियन प्रोफेसर अरिंदम चौधरी की प्लानमैन मीडिया द्वारा प्रकाशित की जाती है।

राजस्थान पत्रिका, जयपुर में उप संपादक आलोक मिश्रा और प्रसून मिश्रा का ट्रांसफर भोपाल पत्रिका में कर दिया गया है। न्यूज टुडे इंदौर में कार्यरत नितिन त्रिपाठी का ट्रांसफर भोपाल पत्रिका के लिए कर दिया गया है।

लंबे समय तक भास्कर से जुड़े़ रहने वाले ग्राफिक्स आर्टिस्ट डी श्रीनिवास राव ने भास्कर छोड़ दिया है। उन्होंने हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है।

हिंदुस्तान, आगरा से वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह का तबादला हिंदुस्तान, अलीगढ़ के लिए कर दिया गया है। भानु प्रताप सिंह वहां हिंदुस्तान के प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इससे पहले वो आगरा में ही अमर उजाला और दैनिक जागरण में लंबे समय तक काम कर चुके हैं।

अमर उजाला, कानपुर से दो और लोगों का तबादला नई लांच होने वाली लखनऊ यूनिट के लिए कर दिया गया है। अजय कश्यप सिटी डेस्क इंचार्ज और अक्षय प्रताप सिंह सब एडीटर वहां भेजे गए हैं। इनके अलावा अमर उजाला, कानपुर से चार लोगों का तबादला अमर उजाला, देहरादून किए जाने की खबर भी है। इनमें से तीन के नाम पता चले हैं जो इस प्रकार हैं.... आरके पांडेय, सागर पाटिल और रवि।

अमर उजाला, कानपुर के दो रिपोर्टरों का तबादला नई लांच होने वाली अमर उजाला की लखनऊ यूनिट में कर दिया गया है। इन दोनों रिपोर्टरों के नाम हैं- ऋषि मिश्रा और धीरेंद्र प्रताप सिंह। ऋषि खेल बीट देखते हैं और धीरेंद्र वित्तीय अपराध बीट कवर करते हैं। ये दोनों पहली मई को अमर उजाला, लखनऊ यूनिट में रिपोर्ट करेंगे।

भड़ास को एक खबर मिली है कि हिंदुस्तान अखबार इसी सोमवार (21 अप्रैल 08) से अपनी स्टाइलशीट में बदलाव कर रहा है। इसके लिए काम जोरों से चल रहा है। एक विदेशी लेआउट डिजायनर हिंदुस्तान की नई स्टाइलशीट तैयार कर रहा है। हिंदुस्तान का प्रबंधन फिलहाल जिस एजेंडे पर चल रहा है उसमें इस अखबार को 2 साल के अंदर देश का नंबर दो अखबार बनाने का है। इससे पहले भी हिंदुस्तान समय समय पर अपने लेआउट व स्टाइलशीट में आमूलचूल बदलाव करता रहा है।

एक अपुष्ट खबर के मुताबिक लोकमत समाचार, नागपुर के संपादक गिरीश मिश्र जल्द ही भोपाल से प्रकाशित होने जा रहे पत्रिका (राजस्थान पत्रिका का मध्य प्रदेश संस्करण) के संपादक बनने वाले हैं। बताया जा रहा है कि गिरीश मिश्र पत्रिका में एक मई को ज्‍वाइन करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार यशवंत व्यास को केके बिड़ला फाउंडेशन की ओर से 17 अप्रैल, 08 को श्री बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित एक समारोह में राजस्थान के राज्यपाल एसके सिंह ने उन्हें लाख रुपए नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया। यह पुरस्कार व्यास को उनके उपन्यास कामरेड गोडसे के लिए दिया गया है। उपन्यास पत्रकारिता के अनुभवों के आधार पर व्यंग्य-रूपक शैली में लिखा गया है। यशवंत व्यास दैनिक भास्कर समूह की पत्रिका अहा जिंदगी के संपादक हैं। पुरस्कार के लिए भड़ास की तरफ से ढेर सारी बधाइयां।

मराठी अखबार देशोन्‍नति नागपुर से निकलने वाले हिंदी अखबारों को टक्कर देने के लिए अपना हिंदी संस्‍करण प्रारंभ करने की तैयारी की थी, जिसे अब टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंदी संस्करण का प्रकाशन अब अक्तूबर तक हो सकेगा। खबर है कि देशोन्‍नति अपने हिंदी अखबार की लांचिंग लोकमत समाचार के पहले संपादक एसएन विनोद के नेतृत्व में करना चाहता है।

दैनिक भास्कर, भोपाल के चीफ क्राइम रिपोर्टर धर्मेंद्र ने पत्रिका ज्वाइन कर लिया है। इसी तरह दैनिक भास्कर, भोपाल के सिटी चीफ सुधीर निगम, सीनियर रिपोर्टर राहुल शर्मा, संजय दुबे ने भी पत्रिका ज्वाइन कर लिया है। भास्कर के पोलिटिकल रिपोर्टर ऋषि पांडेय न्यूज कोआर्डिनेटर पद पर पत्रिका ज्वाइन कर रहे हैं।

बेंगलूर राजस्‍थान पत्रिका में रिपोर्टर अभिनव सिन्‍हा ने इस्‍तीफा देकर चंडीगढ में हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन किया है।

राजेश शर्मा को न्‍यूज टुडे जयपुर का संपादकीय प्रभारी बनाया गया है। अब तक वहां कार्यरत हरेंद्र सिंह बगवाडा को राजस्‍थान पत्रिका जयपुर का चीफ रिपोर्टर बनाया गया है।

दैनिक भास्‍कर, जयपुर छोडकर वर्षा पारीक ने राजस्‍थान पत्रिका का सिटी सप्‍लीमेंट जस्‍ट जयपुर ज्‍वाइन किया है।

टाइम्‍स नाऊ, जयपुर के रिपोर्टर विशाल बैरिस्टो अब नाइन एक्स चैनल ज्‍वाइन किया है। इससे पहले वे सहारा समय में ही जयपुर में थे।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स, जयपुर छोडकर संदीपन शर्मा ने डीएनए जयपुर ज्‍वाइन किया है।

दैनिक जागरण, मेरठ में सिटी डेस्क इंचार्ज के रूप में कार्यरत सौरभ शर्मा 'निर्भय' की पुस्तक सबसे प्यारी मेरी मां का विमोचन दैनिक जागरण के वरिष्ठ निदेशक धीरेंद्र मोहन गुप्ता ने एक समारोह में किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय समारोह के अंतिम दिन इस पुस्तक का विमोचन किया गया। युवा कहानीकार सौरभ शर्मा 'निर्भय' की इस पुस्तक में कुल 21 कहानियां हैं जिनमें 17 कहानियां आठ साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों के लिए है। सभी कहानियां बाल मनोविज्ञान का विश्लेषण करती हैं। कहानीकार ने कहानियां बच्चों के लिए लिखी हैं, परंतु सीख उनके अभिभावकों को भी दी है। कहानियों में हर उम्र के व्यक्ति को अपना बचपन दिखाई देता है। विनम्र व सरल व्यक्तित्व के स्वामी सौरभ को इस कहानी संग्रह के लिए भड़ास की तरफ से ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं। आप भी चाहें तो सौरभ को उनके मोबाइल 09927004324 पर फोन करके इस कृति के लिए बधाई दे सकते हैं।

जम्मू से जल्द ही निकलने वाले एक अंग्रेजी अखबार को डेस्क के लिए अनुभवी लोग चाहिए। अगर कोई इच्छुक हो तो manushrivatsa@gmail.com पर अपना बायोडाटा मेल कर सकता है।

दैनिक जागरण, रीवा में बतौर एडीटर रहे अजीत सिंह ने राजस्थान पत्रिका में न्यूज एडीटर के तौर पर ज्वाइन कर लिया है. पता यह भी चला है कि जागरण, रीवा में ही रिपोर्टर रहे बृजेन्द्र मिश्रा भी शीघ्र ही पत्रिका का दामन थामने वाले हैं.

मेरठ प्रेस क्लब के चुनाव में राजेंद्र सिंह को अध्यक्ष, लोकेश पंडित को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया है। इसी तरह राजकुमार गर्ग को उपाध्यक्ष, सुनील तनेजा को कोषाध्यक्ष, रवि कुमार विश्नोई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव वशिष्ठ को संयुक्त मंत्री, जगमोहन सकाल को उपमंत्री चुना गया है। इनके अलावा आठ कार्यकारिणी सदस्य भी निवार्चित हुए हैं। मेरठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए राजेंद्र सिंह फिलहाल अमर उजाला, मेरठ के वरिष्ठतम पत्रकारों में से हैं और इस वक्त सिटी चीफ हैं। वे स्वभाव से बेहद सरल, सहज व ईमानदार पत्रकार हैं। इसी कारण पत्रकारों में बेहद लोकप्रिय भी हैं। महामंत्री पद पर निर्वाचित लोकेश पंडित फिलहाल हिंदुस्तान, मेरठ में वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर पद पर कार्यरत हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोकेश ने पत्रकारिता में सफलता के पायदान पर चढ़ने के लिए अतीत में ढेर सारे पापड़ बेले हैं और खूब सारा संघर्ष किया है। अपने विनम्र स्वभाव और जुझारू व्यक्तित्व के कारण लोकेश हमेशा लीडिंग पोजीशन में रहते हैं। राजेंद्र जी और लोकेश को ढेर सारी बधाइयां। साथ ही, सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भी भड़ास की तरफ से ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं।

दैनिक हिंदुस्तान, देहरादून में ढेर सारे पत्रकारों ने अच्छे खासे पैकेज और पद पर ज्वाइन किया है। भड़ास के एक साथी ने इन पत्रकारों के नाम भेजे हैं, जो इस प्रकार हैं....दैनिक जागरण, देहरादून से नवीन थेलड़ी (ब्यूरो), संजय घिल्डियाल (जनरल डेस्क), प्रमोद पांडेय, राजेश पांडेय, सुशील रावत, देवेंद्र सती (सभी ब्यूरो में), गौरव मिश्रा, अनिल भट्ट और मनोहर काला। इसी तरह आईनेक्स्ट, देहरादून से हिंदुस्तान, देहरादून जाने वालों के नाम इस प्रकार हैं...रोहित वर्मा और मनीष भट्ट। अमर उजाला से जाने वालों के नाम....सुशील उपाध्याय (ब्यूरो), ओपी बेंजवाल, मनीष अली, रवि बीएस नेगी, सुदीप पंचभैया और शैलेंद्र सेमवाला। सहारा से जाने वालों के नाम इस प्रकार हैं....हरीश जोशी (ब्यूरो), अर्जुन सिंह बिष्ट और हिमांशु बहुगुणा। बताया जा रहा है कि अभी कई और लोग भी उपरोक्त अखबारों से टूटकर हिंदुस्तान का दामन थाम सकते हैं। फिलहाल जिन लोगों ने हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है, उन सभी को भड़ास की तरफ से दिली शुभकामनाएं। अगर किसी सज्जन का नाम लिखने में कोई त्रुटि हुई हो या किसी का नाम छूट गया हो तो वो yashwantdelhi@gmail.com पर मेल के जरिए इसे सुधरवा/जुड़वा सकते हैं।

राकेश श्रीवास्‍तव ने अमर उजाला, बनारस को अलविदा कर बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हिंदुस्‍तान, चंडीगढ ज्‍वाइन किया है।

दैनिक भास्कर, भोपाल के रिपोर्टर जितेंद्र चौरसिया ने नव दुनिया, भोपाल ज्वाइन कर लिया है।

भड़ास को मिली एक अपुष्ट खबर के मुताबिक अमर उजाला, मेरठ के वरिष्ठ रिपोर्टर द्वय शेषमणि और अजय चौहान का तबादला अमर उजाला, देहरादून कर दिया गया है। अगर यह खबर अपुष्ट है तो अनुरोध है कि yashwantdelhi@gmail.com पर मेल कर दें।

राजस्‍थान पत्रिका, जयपुर के ब्‍यूरो चीफ हरीशचंद्र सिंह ने डीएनए ज्‍वाइन किया है। डीएनए ज्‍वाइन करने वालों में पत्रिका के उप संपादक मुस्‍तफा भी हैं। एचटी जयपुर के इजतेशाब अली ने भी डीएनए ज्‍वाइन किया है। भास्‍कर समूह डीएनए के नाम पर हिंदी और अंग्रेजी के बहुत सारे पत्रकारों को इकटठा कर चुका है।

दैनिक भास्‍कर, कोटा की रिपोर्टर प्रीति जोशी ने डेली न्‍यूज, जयपुर ज्‍वाइन किया है।

आशीष चौरसिया ने दैनिक जागरण, हिसार को बाय बाय करके दैनिक भास्कर, पानीपत का दामन थाम लिया है। वे भास्कर में बतौर सब एडीटर काम करेंगे। आशीष जागरण मास मीडिया इंस्टीट्यूट के प्रोडक्ट हैं।

न्यूज टुडे, इंदौर में उप संपादक अनिल पांडेय ने दैनिक भास्कर, इंदौर ज्वाइन कर लिया है।

वेबदुनिया डॉट कॉम, इंदौर में कार्यरत मिथिलेश कुमार ने भी दैनिक भास्कर, इंदौर ज्वाइन कर लिया है। वे फीचर डेस्क में उप संपादक हो गए हैं।

वेबदुनिया डॉट कॉम, इंदौर में उपसंपादक अंकित श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर, भोपाल ज्वाइन कर लिया है। वे वहां सुपर सेंट्रल डेस्क में काम करेंगे।

जयपुर से दैनिक भास्‍कर समूह का अंग्रेजी दैनिक डीएनए जल्‍द शुरू होने वाला है। दीपायन बॉस रेजिडेंट एडिटर होंगे। इंडियन एक्‍सप्रेस वाले संदीपन शर्मा ब्‍यूरो चीफ होंगे। राजस्‍थान पत्रिका समूह से तीन फोटो जर्नलिस्‍ट सुमन सरकार, संतोष शर्मा व पदम सैनी और दो रिपोर्टर्स रिचा शुक्‍ला और संदीप दहिया ने यहां ज्‍वाइन किया है। पीटीआई का दामन छोड अशीष मेहता ने भी डीएनए ज्‍वाइन किया है, वे पहले एचटी में थे।

उत्तर प्रदेश सरकार के उ. प्र. हिंदी संस्थान ने वरिष्ठ पत्रकार अमी आधार 'निडर' को उनकी पुस्तक समाचार संकल्पना और अनुवाद के लिए बाबूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्हें भारत सरकार द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से पहले ही नवाजा जा चुका है। उन्हें अब तक पत्रकारिता और हिंदी लेखन के लिए सात पुरस्कार मिल चुके हैं। मेरठ, मथुरा, अलीगढ़ समेत कई जगहों पर पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वाह कर चुके 'निडर' वर्तमान में बतौर चीफ सब एडीटर आगरा में दैनिक जागरण के बच्चा अखबार आईनेक्स्ट में कार्यरत हैं। वे सिटी रिपोर्टिंग के इंचार्ज हैं। इस सम्मान पर भड़ास की तरफ से 'निडर' को ढेर सारी बधाइयां।

अमर उजाला के बच्चा अखबार कांपैक्ट के गाजियाबाद संस्करण में पदस्थ पत्रकार दिनेश चंद्र मिश्रा का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें अमर उजाला के लखनऊ ब्यूरो में भेज दिया गया है। वे लखनऊ में राज्य स्तरीय रिपोर्टिंग का दायित्व निभायेंगे। गाजियाबाद में दिनेश रिपोर्टिंग चीफ का कार्यभार संभाल रहे थे।

भड़ास को मिली एक प्राथमिक खबर के मुताबिक दैनिक हिंदुस्तान, देहरादून ने देहरादून के ही दूसरों अखबारों के कई कई विकेट गिराने की तैयारी कर ली है। अपुष्ट खबर के अनुसार दैनिक जागरण के 9 पत्रकार, अमर उजाला के 7 पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा के भी कई पत्रकार अपने अपने संस्थानों को अलविदा टाटा बायबाय कहने वाले हैं। भड़ास को अभी तक इन पत्रकारों के नाम नहीं मिल पाए हैं। अगर आपको पता हो तो भड़ास को भी बताएं, yashwantdelhi@gmail.com पर मेल करके। उल्लेखनीय है कि देहरादून में दैनिक हिंदुस्तान जल्द ही अपना नया संस्करण लांच करने वाला है।

ऐसी खबर है कि राज एक्सप्रेस भोपाल छत्तीसगढ़ से भी लांच करने की तैयारी की जा रही है।

अरुण सूर्यवंशी ने आईनेक्स्ट, मेरठ को अलविदा कह दिया है। वे डेली न्यूज, भोपाल में बतौर सीनियर सब एडीटर ज्वाइन करेंगे। इससे पहले वे हिंदुस्तान, अमर उजाला, हरिभूमि जैसे अखबारों में काम कर चुके हैं। अरुण को इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं।

अमर उजाला, मथुरा से आठ लोगों के जाने के बाद आगरा आफिस से रिपोर्टर अजय शर्मा, पीयूष मिश्रा, शरद शर्मा, आशीष कुलश्रेष्ठ का ट्रांसफर मथुरा किया गया है।

टैबलायड हिंदी अखबार डीएलए का अब झांसी से भी प्रकाशन शुरू हो चुका है। आगरा, गाजियाबाद, मेरठ के बाद झांसी चौथा पड़ाव है। दोपहर दैनिक यह टैबलायड अखबार बेहद नियोजित तरीके से अपने महाभियान पर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमर उजाला समूह से अलग हुए अजय अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अखबार प्रिंट मीडिया के इतिहास में धीरे धीरे मील का पत्थर बनता जा रहा है और कई तरह के कीर्तिमान अपने खाते में अर्जित किए हैं। डीएलए, झांसी की टीम को भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और लांचिंग पर बधाई।

भड़ास को मिली सूचना के मुताबिक दैनिक भास्कर, भोपाल के रवींद्र भजनी इस्तीफा देकर अब राज्य की नई दुनिया यानि नव दुनिया ज्वाइन करेंगे। दैनिक भास्कर, भोपाल से ही कई लोग इधर उधर जा चुके हैं या जाने की तैयारी में हैं। सिटी चीफ सुधीर निगम इसी हफ्ते भास्कर छोड़कर राजस्थान पत्रिका, भोपाल में सिटी चीफ का पद संभालेंगे, रिपोर्टर राहुल शर्मा और संजय दुबे भी राजस्थान पत्रिका, भोपाल में ज्वाइन करने वाले हैं। रिपोर्टर जितेंद्र चौरसिया के पास तो दो आफर हैं, एक पत्रिका, भोपाल का और दूसरा नव दुनिया, भोपाल का। वे जल्द ही तय करेंगे कि किसका दामन थामा जाए। दैनिक भास्कर, भोपाल से चार सब एडीटरों ने भी पत्रिका, भोपाल ज्वाइन करने की तैयारी कर ली है। खबर है कि इन चारों ने पत्रिका में अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है और बस घोषणा बाकी है। ये सारी सूचनाएं भड़ास को एक मेल के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

भोपाल में सीटीवी के रिपोर्टर जुगल शर्मा ने बीटीवी ज्वाइन कर लिया है। वे क्राइम रिपोर्टिंग का काम देख रहे हैं।

भड़ास के खबर मिलल बा कि विद्युत प्रकाश मौर्य जे अब तक लाइव इंडिया टीवी चैनल में काम करत रहलन ह, उ अब ए चैनल के अलविदा कह देले बाड़न। आठ अप्रैल से विद्युत भाई नई जगह नोकरी करिहन। उ नई जगह क नाम बा भोजपुरी चैनल महुआ। महुआ में उनकर पद बा प्रोड्यूसर क। इ चैनल क आफिस बा फिल्म सिटी नोयडा में। चैनल जल्दिये शुरू होवे वाला बा। अगर रउवा लोगन में से केहू उहां काम वाम के बारे में जानकारी चाहत बा त विद्युत से उनकरे मेल vidyutp@gmail.com पर संपर्क करल जा। विद्युत के नई नोकरी पर भड़सियन की ओर से जी खोल के बधाई। जुग जुग जिया राजा, खूब बढ़ा, फूला फला अउर मोटा।

ताजा जानकारी के अनुसार दैनिक जागरण, लुधियाना में बतौर उपसंपादक कार्यरत नीरज सिंह ने दिल्ली स्थित भाषा समाचार एजेंसी ज्वाइन कर लिया है। नीरज ने लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में कुछ दिनों तक अच्छी रिपोर्टिंग भी की थी। वह भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता के विद्यार्थी रहे हैं। उनको इस नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

एक दुखद सूचना है कि इलाहाबाद में एक हिंदी दैनिक के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय से 48 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार श्यामेंद्र कुशवाहा शनिवार देर रात से लापता हैं। पुलिस के मुताबिक श्यामेंद्र को रात 12.55 बजे ऑफिस में एक फोन आया। वे 1.15 बजे नीचे गए। फिर लौटे नहीं। उनकी चाभी लगी बाइक वहीं खड़ी थी। मोबाइल बंद बता रहा है। बेहद सरल-सहज श्यामेंद्र इलाहाबाद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष भी हैं। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भड़ास श्यामेंद्र की बेहतरी की उम्मीद करते हुए उनके जल्द सकुशल लौट आने की कामना करता है।

देशबंधु अखबार का राष्ट्रीय संस्करण नई दिल्ली के होटल हयात में एक भव्य समारोह के दौरान 7 अप्रैल को लांच कर दिया गया। इस अखबार में दिल्ली लोकल ब्यूरो का हेड अनिल सागर को बनाया गया है। उन्होंने बतौर चीफ रिपोर्टर ज्वाइन किया है। इससे पहले वे दैनिक भास्कर, नई दिल्ली में थे। देशबंधु की सफलता की हम कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह अखबार बाजार के दबावों से थोड़ा मुक्त होकर पत्रकारिता के तेवर को जिंदा करने का प्रयास करेगा। इस अखबार की लांचिंग से जुड़े सभी पत्रकार-गैरपत्रकार साथियों की तरक्की के लिए भड़ास की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।

सुमंत पांडेय ने बतौर डीएनई आईनेक्स्ट, इलाहाबाद में ज्वाइन किया है। इससे पहले सुमंत हिंदुस्तान, लखनऊ में सीनियर कापी एडीटर हुआ करते थे। सुमंत को इस नई नौकरी और नई जिम्मेदारी के लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं व बधाई।

भड़ास को मिली एक धमाकेदार खबर के मुताबिक अमर उजाला, चंडीगढ़ में इन दिनों भागमभाग मच गई है। इसके चलते इन दिनों डेस्‍क पर लोगों की काफी कमी हो गई है। आप अगर नौकरी बदलना चाहते हैं तो यहां ट्राइ मार सकते हैं। फिलहाल जो सूचना है उसके मुताबिक अमर उजाला, चंडीगढ़ को छोड़कर धीरेंद्र सिंह राजपूत ने दैनिक भाष्‍कर, फरीदाबाद ज्वाइन किया है, बतौर ब्‍यूरो इंचार्ज बनकर। यहीं से रतन शेखावत ने राष्‍ट्रीय सहारा, नई दिल्‍ली का दामन थामा है। गौरव त्रिपाठी ने हिन्‍दुस्‍तान, आगरा में बतौर कॉपी एडीटर ज्‍वाइन किया है। उमेश शुक्‍ला ने भी अमर उजाला का साथ छोड़ दिया है। वे कई वर्षों से इस संस्‍थान में कार्यरत थे। शशिकांत दीक्षित ने पानीपत दैनिक भाष्‍कर का दामन थामा है। वे वहां बतौर मुख्‍य उप संपादक गये हैं। यहीं पर जनरल डेस्‍क पर बतौर उप संपादक कार्य कर रहे अनवर मजीद ने भी दैनिक भाष्‍कर, नई दिल्‍ली का साथ पकड़ा है। इसी तरह फीचर डेस्‍क के इंचार्ज अमित गुप्‍ता ने दैनिक भाष्‍कर, नई दिल्‍ली में बतौर डीएनई ज्‍वाइन किया है। अटल तिवारी ने हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊ में बतौर कॉपी एडीटर ज्‍वाइन किया है। रामकृष्‍ण उपाध्‍याय ने भी अमर उजाला, चंडीगढ़ का साथ छोड़कर हिन्‍दुस्‍तान के नये संस्‍करण चंडीगढ़ का दामन थाम लिया है। कई और लोग भी विभिन्‍न संस्‍थानों में जाने को प्रयासरत हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि इस भगदड़ को रोकने के लिये अमर उजाला ने उप संपादक व रिपोर्टर की न्‍यूनतम सेलेरी 18 हजार रुपये करने का फैसला लिया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

दैनिक हिंदुस्तान, आगरा से तीन खबरें हैं। नंबर एक- गौरव त्रिपाठी ने हिन्‍दुस्‍तान, आगरा संस्‍करण में बतौर कॉपी एडीटर ज्‍वाइन किया है। वे इससे पहले अमर उजाला, चंडीगढ़ में कार्यरत थे। नंबर दो- संदीप तिवारी ने बतौर सीनियर कॉपी एडीटर हिन्‍दुस्‍तान, आगरा का दामन थामा है। वे दैनिक भाष्‍कर, जालंधर में काम कर चुके हैं। और नंबर तीन- राकेश सिंह ने दैनिक जागरण का साथ छोड़कर अब हिन्‍दुस्‍तान, आगरा में बतौर चीफ कॉपी एडीटर कार्यभार संभाला है। इन तीनों साथियों को भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

मुकेश बालयोगी ने अमर उजाला, मुरादाबाद का दामन छोड़ कर आईनेक्‍स्‍ट, कानपुर में बतौर चीफ कॉपी एडीटर ज्‍वाइन किया है। इनको भड़ास की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।

जमील कुरैशी ने दैनिक भास्‍कर, जयपुर से इस्‍तीफा देकर राजस्‍थान पत्रिका समूह ज्‍वाइन किया है। वे अमर उजाला, चंडीगढ में भी काम कर चुके हैं।

ब्रजेश कुमार दुबे ने दैनिक भास्‍कर, अजमेर को अलविदा कहकर अब बतौर सीनियर सब एडिटर हिंदुस्‍तान, चंडीगढ ज्‍वाइन किया है। वे आईनेक्‍सट, कानपुर में भी काम कर चुके हैं

खबर है कि दैनिक जागरण, कानपुर से जनरल डेस्क पर कार्यरत सब एडीटर ऋषि शुक्ला ने अमर उजाला, लखनऊ में बतौर सीनियर सब एडीटर ज्वाइन कर लिया है।

अमर उजाला, कानपुर से शक्ति शर्मा का तबादला अमर उजाला, नोएडा के लिए कर दिया गया है।

हिंदी के एक बड़े अखबार को पंजाब में रिपोर्टिंग व डेस्क के लिए महिला पत्रकारों की जरूरत है। अगर किसी को इंट्रेस्ट हो तो वो अपना बायोडाटा yashwantdelhi@gmail.com पर भेज सकती हैं। ये बायोडाटा उपयुक्त जगह पहुंचा दिए जाएंगे।

पुष्‍पेंद्र कुमार ने ईटी हिंदी में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर ज्‍वाइन किया है। वे इससे पहले भाषा में थे। वे अमर उजाला और जागरण में भी काम कर चुके हैं।

पिछले दो साल मुंबई में नेटवर्क 18 का साथ निभाने के बाद अब आशीष महर्षि भोपाल का रुख करने वाले हैं। भोपाल में आशीष दैनिक भास्‍कर में सीनियर सब एडीटर के पद पर कार्य करेंगे। आशीष महर्षि माखन लाल पत्रकारिता विश्‍वविघालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र रहे चुके हैं।

आकाश शर्मा ने आईनेक्स्ट, मेरठ से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद से इस्तीफा देकर एनडीटीवी ज्वाइन कर लिया है। उन्हें नई पारी के लिए बधाई।

ओमप्रकाश वशिष्ठ ने हरिभूमि, रोहतक को बाय बाय बोल दिया है। उन्होंने रोहतक में ही दैनिक भास्कर के साथ गलबहियां कर ली है। ओपी हरिभूमि में क्राइम रिपोर्टिंग का काम देखत थे। भड़ास की तरफ से ओपी को नए संस्थान में बेहतरी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

राजेश नैन ने दैनिक जागरण, हिसार को अलविदा कह दिया है। अब वो दैनिक भास्कर, पानीपत में बतौर चीफ सब एडीटर काम देखेंगे। राजेश को भड़ास की तरफ से नए दायित्व के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

पश्चिम बंगाल में एक रेडियो स्टेशन को हिन्दी प्रोड्यूसर और प्रोग्ग्रमिंग हेड की जरुरत है. भड़ास के साथी इस सूचना का उपयोग कर सकते है. आप इस नम्बर पर बात कर सकते है 09800301111.

आशुतोष त्रिपाठी, सीनियर रिपोर्टर, अमर उजाला, बनारस ने अब दैनिक हिंदुस्तान के नए लांच होने वाले चंडीगढ़ संस्करण में बतौर चीफ रिपोर्टर ज्वाइन कर लिया है। उन्हें भड़ास की ओर से नई नौकरी के लिए मुबारकबाद।

योगेश यादव और गंगेश श्रीवास्तव, सब एडीटर, अमर उजाला, बनारस ने अपने पद से इस्तीफा देकर अब दैनिक हिंदुस्तान के नए लांच होने वाले चंडीगढ़ संस्करण में बतौर सीनियर कापी एडीटर ज्वाइन कर लिया है। इन दोनों को भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

कुछ पत्रकारों ने भड़ास को मेल कर दैनिक हिंदुस्तान, चंडीगढ़ के नए लांच होने वाले संस्करण के स्थानीय संपादक अकू श्रीवास्तव की मेल आईडी मांगी थी। उन सभी को अकू जी की मेल आईडी srivastavaaaku@gmail.com दी जा रही है। इस पर मेल कर आप अपना बायोडाटा अकू जी तक पहुंचा सकते हैं।

अमिताभ अग्निहोत्री को देशबंधु अखबार के नए लांच होने वाले नई दिल्ली संस्करण का स्थानीय संपादक बनाया गया है। अमिताभ इससे पहले दैनिक भास्कर के नई दिल्ली स्थित नेशनल ब्यूरो में प्रिंसिपल करेस्पांडेंट के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कुछ ही दिनों पहले दैनिक भास्कर से इस्तीफा देकर देशबंधु में अपनी नई पारी शुरू की। भड़ास की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं।

read more...pls click below..

हिन्दी मीडिया: हलचल-हालचाल.... पार्ट दो

25.2.07

हिंदी मीडियाः हलचल-हालचाल

अमर उजाला, आगरा में कार्यरत डिप्टी न्यूज एडीटर जेपी त्रिपाठी ने इस संस्थान को बाय बाय कह दिया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा उन्होंने अमर उजाला की अंदरूनी राजनीति से तंग आकर किया। उन्होंने अभी तक कहीं ज्वाइन नहीं किया है। श्री त्रिपाठी इससे पहले दैनिक जागरण, मेरठ में कार्यरत थे।

भोपाल में पत्रिका की धमाकेदार लांचिंग करने वाली टीम के मुखिया संपादक भुवनेश जैन और समाचार संपादक दिनेश रामावत इस बात का श्रेय ले सकते हैं कि उन्होंने भोपाल में दैनिक भास्कर को काफी चिंता में डाल दिया है, जो इन लोगों की प्राथमिक सफलता मानी जाएगी। पत्रिका के जवाब में अगले ही दिन मार्केट में 16 रंगीन पन्नों का टैबलायड डीबी स्टार लांच करने वाले दैनिक भास्कर प्रबंधन को अपने इस टैबलायड की शक्ल सूरत भा नहीं रही है। सूत्र बताते हैं कि डीबी स्टार उस स्तर का प्रोडक्ट नहीं बन पाया, जो पत्रिका से मुकाबला कर सके। इसीलिए नई रणनीति बनाने और नए विजन से काम करने के लिए भास्कर प्रबंधन ने अपने संकटमोचकों ग्रुप एडीटर श्रवण गर्ग और राजस्थान हेड कल्पेश याज्ञनिक को भोपाल बुला लिया है। ये लोग अब अपने प्रोडक्ट को स्तरीय बनाने के लिए मशक्कत करेंगे।

दो साल से नौकरी के लिये भटक रहे मध्य प्रदेश के युवा पत्रकार सत्येश भट्ट को आखिरकार नौकरी मिल गई है। दिल्ली के खबरिया चैनल स्टार न्यूज ने उनको ट्रेनी के तौर पर रख लिया है। उम्मीद है सत्येंद्र अपनी प्रतिभा के बल पर वो मुकाम हासिल कर लेंगे, जिसके वो हकदार हैं। बधाई।

कानपुर, दैनिक जागरण ने वरिष्‍ठ उप सम्‍पादक व वरिष्‍ठ रिर्पोटर के पद हेतु आवेदन आमन्त्रित कियें है। वरिष्‍ठ उप सम्‍पादक हेतु किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र में जनरल डेस्‍क पर कम से कम 5 से 7 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। इसके साथ ही अभ्‍यर्थी को अंग्रेजी से हिन्‍दी में अनुवाद करने तथा कम्‍प्‍यूटर पर कार्य करने का सक्षम हो। किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र में रिपोर्टिग में कम से कम 5 से 7 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। इसके साथ ही अभ्‍यर्थी को अंग्रेजी का ज्ञान तथा कम्‍प्‍यूटर पर कार्य करने में सक्षम हो। आप अपना बायोडाटा... संपादक, दैनिक जागरण, जागरण बिल्डिंग, 2, सर्वोदय नगर, कानपुर-5 पर भेज सकते हैं।

खबर मिली है कि दैनिक जागरण, मेरठ में तैनात ओमप्रकाश सक्सेना ने दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ में ज्वाइन कर लिया है। वरिष्ठ पत्रकार ओपी सक्सेना लंबे समय से मुजफ्फरनगर में तैनात थे। पिछले महीनों उनका तबादला दैनिक जागरण के मेरठ स्थित मुख्यालय कर दिया गया था। बताया जाता है कि इस तबादले की वजह से वे प्रबंधन से नाराज चल रहे थे। उनके दैनिक हिंदुस्तान, ज्वाइन करने की खबर की अभी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। एक मेल के जरिए मिली सूचना के मुताबिक अकिंचन भारत में मथुरा डेस्क पर कार्यरत उप संपादक केपी त्रिपाठी ने अब इस संस्थान से नाता तोड़कर अब क्रांतिकारी भूमि मेरठ से नाता जोड़ लिया है। मेरठ में वे दैनिक प्रभात में बतौर सीनियर सब एडीटर ज्वाइन कर रहे हैं। उन्हें शुभकामनाएं।

यूपी के बाहर भी आई-नेक्स्ट की शुरुवात हो गई। पटना में आज इस हिंदी टैबलायड का पहला अंक बाजार में आ गया। हालांकि लांचिंग के ठीक एक दिन पहले आई-नेक्स्ट समूह के वरिष्ठ सदस्य अनिल सिन्हा के निधन से पूरी टीम दुखी हो गई थी। पर आई-नेक्स्ट प्रबंधन ने अपने साथी को सही मायने में श्रद्धांजलि देने के लिए पटना में लांचिंग को यथावत रखा। इसी के तहत आज 27 मई को आई-नेक्स्ट पटना के मार्केट में आ गया। पिछले कई महीनों से यहां लांचिंग की तैयारियां चल रही थीं। संपादकीय समेत सभी विभागों में नियुक्तियों से लेकर उनकी ट्रेनिंग तक का सिलसिला चलता रहा। अखबार की डमी भी कई रोज से छप रही थी। लांचिंग विधि विधान से और आई-नेक्स्ट व दैनिक जागरण प्रबंधन की मौजूदगी में की गई। उत्तर प्रदेश के कई केंद्रों से सफल प्रकाशन के बाद आई-नेक्स्ट का यूपी के बाहर यह पहला कदम है। जानकारों का कहना है कि कम कीमत और आकर्षक लेआउट के चलते यह टैबलायड देखते ही देखते हर शहर में हर उम्र के पाठकों का पसंदीदा अखबार बन गया है। इस टैबलायड के जवाब में अमर उजाला समूह ने कांपैक्ट नामक टैबलायड का प्रकाशन ताबड़तोड़ तरीके से कई केंद्रों से किया पर यह अखबार आई-नेक्स्ट को चुनौती नहीं दे पाया। अब देखना है कि क्या कांपैक्ट भी यूपी से बाहर कदम रखेगा?

देश के सबसे बड़े हिंदी टैबलायड आई-नेक्स्ट के मार्केटिंग कम्युनिकेशन के हेड और सबसे बड़े हिंदी ब्लाग भड़ास के संचालक मंडल के सदस्य अनिल सिन्हा का हृदयाघात से कानपुर में निधन हो गया। अटैक तब पड़ा जब वो आई-नेक्स्ट आफिस के लिए लिफ्ट पर चढ़ रहे थे। उन्होंने आई-नेक्स्ट की शुरुवाती लांचिंग से लेकर उसके कई केंद्रों पर प्रकाशन तक के काम में शीर्ष भूमिका का निर्वाह किया। भाषा, ब्लाग, लेआउट, कंटेंट, विजुवलाइजेशन, विजन, न्यूज सेंस....हर फील्ड में गहरी पकड़ रखने वाले और जीवन को हमेशा साहस के साथ जीने वाले श्री सिन्हा के निधन से हिंदी पत्रकारिता जगत को एक बड़ा झटका लगा है। भड़ास इस साहसी साथी के असामयिक निधन पर खुद को बेहद कमजोर महसूस कर रहा है। उम्मीद है ईश्वर सिन्हा जी के परिजनों को इस गम को सहने की ताकत देंगे। श्री सिन्हा लखनऊ में सपिरवार रह रहे थे। आई-नेक्स्ट के मुख्यालय, कानपुर में पदस्थ होने के नाते वे लखनऊ-कानपुर की दूरी अक्सर नापा करते थे। वे मूलतः उन्नाव के रहने वाले है। इससे पहले उन्हें एक बार और हार्ट अटैक पड़ा था, तब वे आई-नेक्स्ट, मेरठ लांच करने के लिए मेरठ आए हुए थे। तब आई-नेक्स्ट के संपादक और सीईओ आलोक सांवल ने खुद उन्हें जबरन 20 दिन तक बेड रेस्ट कराया पर अपनी औघड़ प्रवृत्ति के चलते अनिल सिन्हा जी कुछ ही दिनों बाद पर सक्रिय हो गए। श्री आलोक सांवल ने अनिल सिन्हा के निधन को खुद के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

भोपाल में राजस्थान पत्रिका ने आखिरकार अपने अखबार की लांचिंग कर ही दी। पिछले कई महीनों से लगातार भर्तियों और तैयारियों के बाद पत्रिका का अखबार भोपाल के मार्केट में 25 मई को आ गया। वैसे, ये लांचिंग गुपचुप तरीके से की गई है क्योंकि मार्केट में ये चर्चा थी कि पत्रिका का प्रकाशन भोपाल में अगस्त महीने से होगा। ऐसी अफवाह या चर्चा राजस्थान पत्रिका ग्रुप ने रणनीतिक तरीके से फैलाई थी ताकि प्रतिद्वंद्वी अखबारों को मात दिया जा सका और उन्हें रक्षात्मक पारी खेलने का भी मौका न मिले। मजेदार तथ्य यह है कि पत्रिका ने भोपाल में लांचिंग के पहले ही दिन भोपाल के दूसरे नंबर का अखबार होने की पोजीशन राज एक्सप्रेस से छीन ली है। राजस्थान पत्रिका के आने से राज एक्सप्रेस का सर्कुलेशन दो ही दिनों में 10 हजार गोता लगाने की खबर है। पत्रिका के आने की खबर के कारण हाल ही में दैनिक जागरण और नवभारत, दोनों ने भोपाल में खुद को री-लांच किया है ताकि वे अपने पाठकों के आधार को बनाये रख सकें। उधर नव दुनिया का सर्कुलेशन काफी कम हो गया है। पत्रिका अब भोपाल में लांचिंग के बाद अब ग्वालियर और इंदौर में अपना अखबार लांच करने की तैयारी में जुट गया है। जानकारों का मानना है कि पत्रिका भास्कर से उसी तरह बदला लेने के मूड में है जिस तरह भास्कर ने राजस्थान में जाकर किया था।


पत्रिका के अखबार के भोपाल मार्केट में गुपचुप तरीके से लांच होते ही आनन-फानन में भोपाल के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने रातोंरात एक टैबलायड का प्रकाशन शुरू कर दिया। इस अखबार का नाम डीबी स्टार रखा गया है। इसका पहला अंक पत्रिका की लांचिंग के एक दिन बाद आज 26 मई को मार्केट में आया है। 16 पन्नों के इस टैबलायड अखबार के सभी पन्ने रंगीन हैं। इस अखबार को दैनिक भास्कर अपने पाठकों को मुफ्त दे रहा है। जो दैनिक भास्कर के पाठक नहीं हैं उन्हें इस टैबलायड अखबार के लिए कीमत एक रुपये चुकानी पड़ेगी। जानकारों का कहना है कि पत्रिका जिस कलेवर, अंदाज और कंटेंट में इन दिनों निकल रहा है, अगर वैसा ही निकलता रहा तो आगे चलकर इसका प्रभाव दैनिक भास्कर पर भी पड़ना तय है। वैसे भी, पत्रिका ने भास्कर को बड़ा झटका लांच होने से पहले ही दे दिया है। उसने भास्कर के 35 से ज्यादा संपादकीय सहयोगियों को तोड़कर अपने बैनर तले कर लिया है। इसी तरह राज एक्सप्रेस के 42 लोग टूटे जिनमें 30 लोग पत्रिका में गए, 3 भास्कर में गए और बाकी 9 नवदुनिया में पहुंचे। उधर, ग्वालियर और इंदौर से पत्रिका की प्रकाशन की तैयारियों से लगता है कि वो मध्य प्रदेश में भास्कर के गढ़ को भेदने की गहरी रणनीति बनाकर आया है। कुल मिलाकर भोपाल के पाठकों को अखबारों के युद्ध से अच्छा खासा फायदा हो रहा है।

हिंदी पत्रकारों और हिंदी मीडिया हाउसों से जुड़ी सूचनाओं और नौकरियों के लिए हिंदी का पहला आनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल भड़ास ब्लाग का ही प्रोफेशनल एक्सटेंशन है। इसका नाम है भड़ास4मीडिया.काम bhadas4media.com। यह पोर्टल उन हिंदी पत्रकारों के लिए खासतौर पर वरदान साबित होगा जो कोई संबंध संपर्क न होने की वजह से कहीं पर भी नौकरी पाने में नाकाम रहते हैं। ऐसे पत्रकारों को यह पोर्टल मामूली रजिस्ट्रेशन और परामर्श शुल्क लेकर ढेर सारे फायदे पहुंचाएगा। इसमें व्यक्तित्व विकास से लेकर तकनीकी व संपादकीय दक्षता का आकलन और मीडिया हाउसों में नौकरी दिलाने का प्रयास करना भी शामिल है। पोर्टल का दावा है कि वह हर शुरुआत में हर महीने कम से कम 15 हिंदी पत्रकारों का प्लेसमेंट कराएगा। अगर आप भी चाहते हैं इस पोर्टल की सवाओं का लाभ लेना तो अपना बायोडाटा hindi.media.job@gmail.com पर भेज सकते हैं।

खबर है कि वायस आफ इंडिया, लखनऊ
आफिस के लिए कई मीडिया हाउसों के पत्रकारों ने नियुक्ति पत्र ले लिया है। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-यूपी चैनल हेड - अश्विनी भटनागर (द ट्रिब्यून, चंडीगढ़ से), ब्यूरो चीफ - राजकुमार सिंह (न्यूज 24 से), प्रिंसिपल करेस्पांडेंट - अनुराग शुक्ला (इंडिया टीवी से) और तरूण सुभाष (एचटी, लखनऊ से), सीनियर रिपोर्टर - अनुपमा त्रिपाठी (आईएएनएस से)। इनके अलावा ईटीवी से हरिकेश कुमार, दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ से अंशू मिश्रा, यहीं से अभिषेक मिश्रा और मीनल व जाफरी ने भी वीओआई ज्वाइन किया है। इन सभी को नई पारी के लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

दैनिक हिंदुस्तान, मुजफ्फरपुर में सीनियर कापी एडीटर विवेक श्रीवास्तव ने पटना से प्रकाशित होने जा रहे आई-नेक्स्ट में सिटी इंचार्ज के पोस्ट पर ज्वाइन कर लिया है। वहीं प्रभात खबर, पटना के चीफ रिपोर्टर ने अपने इस घर को अलविदा कह कर आई-नेक्स्ट ज्वाइन किया है। पटना से आई-नेक्स्ट का प्रकाश मई लास्ट में होने जा रहा है। आई-नेक्स्ट में जाने वालों में प्रभात खबर, पटना के फोटोग्राफर मनीष कुमार भी शामिल हैं।

त्रिवेणी मीडिया ने अपने Journalism Institute ISMS (International School of Media Studies) के सभी 28 स्टूडेंट्स को पंद्रह हजार महीने की नौकरी पर अपने चैनल वॉयस ऑफ इंडिया में नौकरी दे दी है। इनमें से कुछ को National चैनल और बाकी को Regional चैनल में डाला गया है. तीन महीने की मुफ्त ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत त्रिवेणी ने दिसंबर में चालीस लोगों का चयन किया था. इसमें से 12 ने बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ दी थी. इन्हें टीवी टुडे इंस्टीट्यूट के सुमित सिंघल और आलोक वर्मा सहित किशोर मालवीय, अनुप सिन्हा, रोहित लाल और मुकेश कुमार ने ट्रेनिंग दी थी. त्रिवेणी के HR का दावा है कि वे आने वाले समय में भी अपन इंस्टीट्यूट के सभी छात्रों को नौकरी देंते रहेंगे

ज़ी बिजनेस में इन दिनों पलायन का दौर शुरू हो गया है। पिछले 15 दिनों में ही चार लोगों ने ज़ी बिज़नेस को टाटा बाय-बाय कर दिया है। रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे दीपक उपाध्याय ने भास्कर के आगामी बिजनेस अख़बार से नाता जोड़ लिया है। मंडी लाइव टीम में काम कर रहे शमशेर सिंह ने भी इसी अख़बार में संवाददाता के रूप में ज्वाइन किया है। रन डाउन पर काम कर रहीं योगश्री दिवेकर अंग्रेजी के बिज़नेस अखबार फाइनेंसियल एक्सप्रेस से जुड़ गयी हैं। मंडी लाइव टीम के ही एक अन्य सदस्य आशीष ने इस्तीफा दे दिया है और वह डब्ल्यूएनएस यानी वर्ल्ड न्यूज़ सर्विस की ओर रूख कर रहे हैं। ज़ी बिज़नेस की मंडी लाइव टीम में अब केवल टीम लीडर और एंकर अमीष देवगुन रह गए हैं। कमोडिटी में रुचि रखने वाले पत्रकार बंधु अगर कोशिश करना चाहें तो लोहा गर्म है।

भड़ास को एक मेल के जरिए खबर पहुंचाई गई है कि ईटीवी नेटवर्क से करीब चालीस लोगों ने एक साथ पलायन कर दिया है और वायस आफ इंडिया (त्रिवेणी ग्रुप) का दामन थाम लिया है। इधर लोग गए नहीं कि उधर ईटीवी ने हमेशा की तरह चालीस की जगह सत्तर लोगों की भर्ती भी कर ली है।

वीर अर्जुन, नई दिल्ली से डिजायनर और पेजीनेटर तरबेज खान ने इस्तीफा दे दिया है। अब वे अपने हुनर का जौहर नई दिल्ली के ही आज समाज अखबार में दिखाएंगे।

सुरेंद्र सिंह यादव ने दैनिक जागरण, कुरुक्षेत्र में बतौर चीफ करेस्पांडेंट 17 मई को कार्यभार संभाल लिया है। वे इससे पहले दैनिक जागरण, लुधियाना में कार्यरत थे। उससे भी पहले वे दैनिक जागरण, नोएडा में सेंट्रल डेस्क पर थे।

लाइव इंडिया के बहुचर्चित रिपोर्टर प्रकाश सिंह ने वॉयस ऑफ इंडिया (त्रिवेणी) ज्वायन किया है। बताया जाता है कि प्रकाश ने यहां पहुंचने के लिए जुगाड़ों की झड़ी लगा दी थी। अंदर की खबर है कि प्रकाश को चैनल में लेने से कुछ लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।

दैनिक जागरण, नोएडा में कार्यरत आईटी मैनेजर करनवीर सिंह को संस्थान जर्मनी भेज रहा है। वे वहां सीटीपी मशीन की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं। इन दिनों सभी प्रिंट मीडिया समूह अपने संस्थानों को फुली कंप्यूटराइज्ड और मशीनीकृत कर रहे हैं। ऐसी मशीनों को आपरेट करना-कराना एक नया काम होगा, जिसके लिए शिक्षण-प्रशिक्षण अनिर्वाय तौर पर जरूरी होगा। करनवीर जी को शुभकामनाएं।

देशबंधु अखबार के राष्ट्रीय संस्करण में कई नई नियुक्तियां हुई हैं। आगरा से छपने वाले अकिंचन भारत अखबार में फिरोजाबाद डेस्क पर काम कर रहे वैभव पांडेय ने अपने संस्थान को टाटा बाय बाय कहते हुए देशबंधु की सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने बतौर सब एडीटर ज्वाइन किया है। इसी तरह दिल्ली के फ्रीलांस जर्नलिस्ट और पुस्तक समीक्षक निशांत भारद्वाज ने भी बतौर सब एडीटर देशबंधु में अपनी सेवा देनी शुरू कर दी है। वे देशबंधु में संपादकीय पेज और विचार पेज पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं। पूनम सिंघल भी देशबंधु के राष्ट्रीय संस्करण से जुड़ गई हैं। वे इससे पहले प्रभात खबर के दिल्ली कार्यालय में कुछ समय तक कार्यरत थीं। इन सभी साथियों को नई नौकरी के लिए शुभकामनाएं।

संडे पोस्ट अखबार में पिछले चार साल से बतौर सब एडीटर काम कर रहीं प्रीति सिंह परिहार ने देशबंधु में केवल चार दिन काटे और इतने ही समय में जाने क्या हुआ कि यह संस्थान उन्हें रास आता नहीं लगा और फिर से वे अपने पुराने संस्थान लौट गईं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें देशबंधु ने जितने पैसे पर ज्वाइन कराया था, उतना उनके पुराने संस्थान ने आफर किया तो वो इस आफर को ठुकरा न सकीं और घर लौट गईं।

प्रीति तो संडे पोस्ट में फिर गईं हीं, देशबंधु के राष्ट्रीय संस्करण में कार्यरत एक और महिला पत्रकार उनके नक्शेकदम पर हो लीं। इनका नाम है गीता कंठोला। गीता ने भी देशबंधु को बाय बाय कहकर संडे पोस्ट ज्वाइन कर लिया है। इससे पहले गीता राष्ट्रीय सहारा के फीचर सेक्शन से जुड़ी रही हैं। प्रीति और गीता, दोनों को भड़ास की तरफ से करियर की बेहतरी की शुभकामनाएं।

शैलेंद्र तिवारी का तबादला ग्वालियर कर दिया गया है। वे वहां राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो चीफ के रूप में काम देखेंगे। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के दूसरे अखबार न्यूज टुडे, जयपुर में भी काम किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका का भोपाल संस्करण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके बाद मध्य प्रदेश में एक और एडीशन पत्रिका लांच करेगा। इस एडीशन के इंदौर या ग्वालियर से शुरू होने की चर्चाएं हैं। इसी के तहत पत्रिका अपने लोगों को ग्वालियर और इंदौर में भेजना शुरू कर दिया है। अब देखना है कि इन दोनों जगहों में से पहले कहां पर एडीशन शुरू होता है।

दैनिक भास्कर, मुंबई के एडीटोरियल डेस्क और वेब एडीशन में कार्यरत गुरुदत्त तिवारी ने अब इस संस्थान को टाटा बाय बाय बोल दिया है। उन्होंने बतौर सीनियर सब एडीटर बिजनेस स्टैंडर्ड ज्वाइन कर लिया है। गरुदत्त पत्रकारिता में पिछले आठ वर्षों से हैं। उनके ज्यादा समय भोपाल में गुजरा है लेकिन पिछले दो वर्षों से वे मुंबई में जमे हुए हैं। गुरुदत्त इसी तरह तरक्की और समृद्धि की राह पर कुलांचे भरते रहें, भड़ास ऐसी कामना करता है।

अमर उजाला, मेरठ में कार्यरत अजीत तिवारी ने अब दिल्ली की राह पकड़ ली है। वे इकानामिक टाइम्स (हिंदी), नई दिल्ली का साथ हो लिए हैं। नई नौकरी के लिए अजीत को बधाई।

दैनिक जागरण, नोएडा के डिप्टी न्यूज एडीटर और जनरल डेस्क के इंचार्ज अवधेश गुप्ता का तबादला दैनिक जागरण, कानपुर के लिए हो गया है। ऐसा उनकी सहमति से किया गया है। अवधेश मूलतः कानपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपना करियर भी कानपुर से ही अमर उजाला अखबार के साथ की थी। बाद में वे दिल्ली आए और दैनिक जागरण के साथ ही बने रहे। यहीं वे अपने शानदार काम से लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहे। पारिवारिक वजहों से कानपुर वापसी की इच्छा काफी दिनों से वे जता रहे थे। भड़ास अवधेश के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

दैनिक भास्कर, नोएडा से डिजायनर और पेजीनेटर रवि कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अब वे अपने हुनर का जौहर नई दिल्ली के ही आज समाज अखबार में दिखाएंगे। भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।

लोकेश त्रिपाठी ने इंडिया टीवी का दामन छोड़कर अब दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ के साथ गलबहियां कर ली है। चर्चा है कि वे काफी अच्छे पैकेज पर नए संस्थान में गए हैं। उन्हें शुभकामनाएं।

दैनिक आज, लखनऊ में कार्यरत नरेश शर्मा ने इस संस्थान को बाय-बाय कह दिया है। अब वे भी लखनऊ में ही अमर उजाला के साथ हो लिए हैं। नरेश ने अमर उजाला में बतौर रिपोर्टर कम सब एडीटर इंट्री मारी है। नरेश जी नई पारी में अच्छी बैटिंग करें, इसके लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं। अगर आप भी उन्हें कांग्रेट्स बोलना चाहते हैं तो उनके मोबाइल नंबर 09415578193 पर घंटी मार सकते हैं।

डा. सुबोध कुमार ने अमर उजाला, लखनऊ ज्वाइन किया है। इससे पहले वह लखनऊ में ही दैनिक हिंदुस्तान में सब एडीटर पद पर कार्यरत थे। वे अमर उजाला में बतौर सीनियर सब एडीटर नियुक्त हुए हैं। हिंदुस्तान, लखनऊ से पहले डा. सुबोध अमर उजाला, नोएडा में उप संपादक हुआ करते थे। भड़ास डा. सुबोध के करियर और जीवन की बेहतरी के लिए शुभकामनाएं देता है और आप भी उन्हें उनके मोबाइल नंबर 09919939807 पर फोन करके इस नई पारी के लिए विश कर सकते हैं।

न्यूज टुडे, इंदौर में कार्यरत ऋतु मिश्रा का ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया है। वो वहां फीचर सेक्शन देखेंगी। उन्हें शुभकामनाएं।

पुण्य प्रसून वाजपेयी के जी न्यूज ज्वाइन करते ही जी न्यूज के तेवर बदलने शुरू हो गए हैं। अब पहले से ज्यादा धारधार दिखने लगा है यह चैनल। इसी के तहत जी न्यूज ने अपनी पंचलाइन भी बदल दी है। इस चैनल का नया पंचलाइन जरा सोचिए हो गया है।

दैनिक जागरण, नोएडा के सीनियर जर्नलिस्ट आलोक त्रिपाठी का तबादला दैनिक जागरण, लखनऊ के लिए कर दिया गया है। आलोक ने अपना करियर दैनिक जागरण, लखनऊ से ही शुरू किया था। इसके बाद वे ईटीवी, हैदराबाद चले गए थे। अपने घर पहुंचने के लिए आलोक को ढेर सारी शुभकामनाएं।

एक मेल के जरिए दुखद सूचना दी गई है कि अमर उजाला, बरेली की सीनियर जर्नलिस्ट अनामिका आर्या का देहांत लखनऊ में हो गया है। भड़ास परिवार अनामिका को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वो दुख की इस घड़ी में अनामिका के परिजनों को ताकत व हौसला प्रदान करें।

दैनिक भास्कर, नई दिल्ली के संपादक अवनीश मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेहद मृदुभाषी और सहज व्यक्तित्व के धनी अवनीश डेढ़ महीने के लिए लंदन जा रहे हैं। वे वहां एक नए वेंचर की तरफ से मिले असाइनमेंट के तहत जा रहे हैं। यह नया वेंचर मीडिया से ही जुड़ा है। अवनीश जी के जाने के बाद उनके पद पर नया संपादक कौन आएगा, इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे दैनिक भास्कर, पानीपत के संपादक दिनेश चंद मिश्र का भी नाम लिया जा रहा है कि वे दिल्ली बुलाएं जा सकते हैं पर कहा यह भी जा रहा है कि मैनेजमेंट बाहर से किसी डायनमिक और तेज तर्रार को ज्वायन कराने को इच्छुक है।

दैनिक जागरण, लुधियाना के चार पत्रकारों का तबादला चंडीगढ़ के लिए कर दिया गया है। ये तबादले मोहाली यूनिट लांच करने के क्रम में किया गये हैं। बताया जाता है कि अभी कई और पत्रकारों का तबादला किया जाएगा। फिलहाल जिन चार लोगों का तबादला हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं- सुशील खन्ना (डीएनई), सुरेंद्र सिंह यादव (चीफ सब), चंद्रशेखर (चीफ सब) और गौरव तंवर (सीनियर सब) । इन चारों साथियों को नई जगह पर ढेर सारी सफलताएं मिलें, इसके लिए भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

दैनिक जागरण, लुधियाना में प्रदीप ठाकुर के करीबी माने जाने वाले पत्रकार मोहिंदर सिंह अमृत से भी मैनेजमेंट ने इस्तीफा ले लिया है। इससे पूर्व कई लोगों का तबादला विभिन्न जगहों पर किया गया और संपादकीय प्रभारी प्रदीप ठाकुर से इस्तीफा लेकर उनकी जगह पर कमलेश रघुवंशी को भेजा गया।

बृजेश कुमार झा ने दैनिक जागरण, कानपुर में लंबी पारी खेलने के बाद अब इसे अलविदा कह दिया है। उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान, चंडीगढ़ में अच्छे पद और पैकेज पर ज्वाइन किया है। बृजेश लेआउट और डिजायनिंग के मास्टर माने जाते हैं। उन्होंने दैनिक जागरण के सभी फीचर पेजों को अपनी खास स्टाइल से तराशा, सजाया और संवारा है। अपने काम के धनी बृजेश बेहद सरल, सहज और यारबाज किस्म के मस्तमौला आदमी हैं। भड़ास उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उनको नई जाब प्रोफाइल में सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

खबर है कि राजस्थान पत्रिका के चेन्नई संस्करण से दो पत्रकारों ने इस्तीफा दिया है। इनके नाम हैं अजय पोद्दार (चीफ सब एडीटर) और पवन मित्तल (सब एडीटर)। पवन मित्तल के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने अमर उजाला, बरेली ज्वाइन कर लिया है।

दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ में पिछले पांच वर्षों से स्पोर्ट्स डेस्क पर बतौर खेल पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे अरुण सक्सेना ने अब इस संस्थान को टाटा-बाय-बाय बोल दिया है। वे अब अमर उजाला, लखनऊ के झंडे तले आ गए हैं। उन्होंने इस संस्थान में बतौर वरिष्ठ उप संपादक ज्वाइन किया है। हिंदुस्तान से पहले अरुण राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ में खेल पत्रकार हुआ करते थे। अरुण को नए संस्थान में खूब तरक्की मिले, इसके लिए भड़ास की तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं।

दैनिक जागरण, लुधियाना से प्रदीप ठाकुर से इस्तीफा लेने के बाद भी दैनिक जागरण मैनेजमेंट शांत नहीं हुआ है। कई और लोगों पर गाज गिरी है। खबर मिली है कि चीफ रिपोर्टर गौतम जालंधरी को मैनेजमेंट ने सिटी चीफ पद से हटा कर उनका तबादला रोहतक कर दिया है। सीनियर रिपोर्टर नितिन धीमान को भी लुधियाना की रिपोर्टिंग टीम से अलग कर दिया गया है। उनका तबादला अबोहर कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ और लोग कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।

दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स रिपोर्टर जितेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा सरकार के डिपार्टमेंट आफ पब्लिक रिलेशन में एपीआरओ पद पर ज्वाइन कर लिया है। जितेंद्र जी को पक्की नौकरी मिलने पर भड़ास की तरफ से ढेर सारी बधाई।

सहारा समय के छतरपुर के रिपोर्टर रवींद्र अरजरिया का जबलपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। इससे नाराज रवींद्र जी ने सहारा समय को अपना इस्तीफा भेज दिया और त्रिवेणी के नए लांच होने वाले चैनल वायस आफ इंडिया को ज्वाइन कर लिया है। वे वायस आफ इंडिया के सागर प्रतिनिधि होंगे।

टीकमगढ़ में जनसत्ता के रिपोर्टर सुरेश शर्मा ने एक नई पत्रिका शुरू की है। पत्रिका का नाम है भविष्य की चुनौती। सुरेश जी को इस नई पहल पर भड़ास की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

मंतोष कुमार सिंह ने दैनिक हरिभूमि को अलविदा कह दिया है। वे हरिभूमि में चार साल तक सेंट्रल डेस्क पर कार्यरत रहे। उन्होंने एक मई से पत्रिका, भोपाल ज्वाइन कर लिया है। यहां भी वे सेंट्रल डेस्क पर सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ भड़ासी साथी मंतोष को भड़ास की पूरी टीम की तरफ से नई नौकरी में सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

दैनिक जागरण, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अनेहस शाश्वत इन दिनों स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पिछले दिनों एक दुर्घटना में उनके घुटने की एक हड्डी टूट गई थी। आपरेशन के बाद वे फिलहाल कंप्लीट बेड रेस्ट पर हैं। अपने उदात्त व्यक्तित्व, सहज-सरल अंदाज, परोपकारी स्वभाव के चलते बेहद लोकप्रिय शाश्वत जी पत्रकारिता में खोजी और शोध वृत्ति के लिए जाने जाते हैं। लखनऊ पर उनकी ऐतिहासिक शोध रिपोर्टों को काफी सराहना मिली है। प्राचीन अवध और आधुनिक अवध के ढेर सारे पहलुओं पर विभिन्न आयामों को छूते हुए उन्होंने जो शोधपरक रिपोर्टें लिखीं, वो दस्तावेज की तरह हैं। शाश्वत जी से उनका हालचाल 09452268389 पर फोन करके ले सकते हैं और उन्हें जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार और हर किसी के सुख दुख में हर समय खडे रहने वाले साथी अनिल भारद्वाज डायरिया की चपेट में हैं और सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती हैं। उनकी तबियत बिगडने पर उन्हें सिविल में भर्ती करवाया गया। बुधवार को उनकी सेहत में थोडा सुधार आया। कोई साथी अगर उनकी सकुशलता जानना चाहते हों तो उनके मोबाईल नंबर 09417487280 पर फोन कर सकते हैं।

भड़ास को खबर मिली है कि जयपुर में सिटी भास्कर के प्रभारी और न्यूज टुडे के एक्जीक्यूटिव एडीटर रह चुके सुमंत भट्टाचार्या ने अब त्रिवेणी के नए न्यूज चैनल में बड़े पद की जिम्मेदारी संभाल ली है।

दैनिक भास्कर ने अपने नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार के लिए नई दिल्ली में नया आफिस बनाया है। इस आफिस का पता है दैनिक भास्कर, 132, त्रिभुवन कांप्लेक्स, ईश्वर नगर, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, नई दिल्ली। इस आफिस में संपादक यतीश राजावत और उनकी नई टीम के कुछ वरिष्ठ सदस्य बैठने लगे हैं। यहां की सक्रियता देखकर लगता है कि अखबार जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी है।

सूचना है कि नागेश शर्मा ने दैनिक जागरण, मेरठ छोड़कर अमर उजाला, अलीगढ़ ज्वाइन करके घर वापसी कर ली है।

दैनिक हिंदुस्तान, नई दिल्ली में विशेष संवाददाता ह‍रवीर सिंह ने दैनिक भास्कर का बिजनेस अखबार डीएनए मनी, नई दिल्ली ज्वाइन किया है।

मलय कुमार मिश्रा जो लखनउ में ईटीवी के प्रोग्रामिंग में कार्यरत थे ने महुआ टीवी के प्रोग्रामिंग में ज्वाइन किया है। मलय गोरखपुर के रहने वाले हैं और कुछ भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं...उनका भोजपुरी में कार्यक्रम निर्माण का अच्छा खासा अनुभव है।

जयपुर के क्राइम रिपोर्टर अभिषेक आढ़ा ने त्रिवेणी समूह के नये न्यज चैनल वॉयस ऑफ इंडिया में लंबे-चौड़े आर्थिक पैकेज के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर ज्वाइन किया है। अभिषेक दैनिक जागरण-दिल्ली, राजस्थान पत्रिका- जयपुर और दैनिक भास्कर-जयपुर में बतौर क्राइम रिपोर्टर काम कर चुके हैं।

दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार केके कुलश्रेष्ठ ने डीएनई पद पर नई दिल्ली में दैनिक भास्कर के नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार में ज्वाइन किया है।

कमलेश रघुवंशी को दैनिक जागरण, लुधियाना का भी प्रभारी बना दिया गया है। यह अंतरिम व्यवस्था के तहत किया गया है। इससे पहले दैनिक जागरण, लुधियाना के संपादकीय प्रभारी प्रदीप ठाकुर को कई आरोपों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। इसी के चलते खाली पड़े पद पर दैनिक जागरण, जालंधर के प्रभारी कमलेश रघुवंशी को अतिरिक्त प्रभार के तहत बिठाया गया है।

नई दुनिया, रायपुर के सब एडीटर जितेंद्र सूर्यवंशी ने एमपी पत्रिका, भोपाल ज्वाइन कर लिया है। वेलकम बैक टू भोपाल....।

दैनिक हिंदुस्तान, कानपुर के सीनियर कामर्स करेस्पांडेंट आलोक तिवारी को नया और बड़ा ब्रेक मिला है। वे दैनिक भास्कर के नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार (डीएनए मनी, नई दिल्ली) में बतौर डिप्टी न्यूज एडीटर काम करेंगे। आईनेक्स्ट, कानपुर से अनिरूद्ध यादव और पुलक भी यहां ज्वाइन कर रहे हैं। इन सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

इसके बाद की खबरों के लिए क्लिक करें......
हिंदी मीडियाः हलचल-हालचाल पार्ट वन