तुम् को हक नहीं
धर्म के उपदेश देने का ।
जीने के सन्देश देने का ।
तुम् केवल औरत हों तुम् केवल अनुगमन करो.....!
**************
तुम,और तुम्हारी सुन्दरता
हमारी संपदा .... !
तुम से हमारी सत्ता प्रूफ़ होती है !
तुम सत्ता में गयीं तो आती है आपदा ....!
तुम केवल स्वपन देखो शयन करो ........
******************
तुम पद प्रतिष्ठा से दूर रहो ....
कामनी वामा रमणी के रूप में
बिखेरो हमारे लिए लटें अपनी
मध्य रात्री में...अल्ल-सुबह की धूप में ...!
तुम हमारे लिए केवल सौन्दर्य - सृजन करो .....
******************
तुम काम और काम के लिए हों
तुम मेरी तृप्ति और मेरे मान के लिए हों.....!
तुम धर्म की ध्वजा हाथ में मत उठाओ
हमको अयोग्य मत ठहराओ.....!
तुम् वस्तु थीं वस्तु हों और वस्तु ही रहोगी .....!!
रमणी सुकोमल शैया पर सोने वाली मठों में रहोगी.......?
*********************
मैं आगे चलूँगा सदा तुम केवल मेरा अनुगमन करो ....!
मेरी अंक शयना मेरे स्वपन लिए सेज पर प्रतीक्षा रत रहो !
15.1.08
तुम् केवल अनुगमन करो.....!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
अत्यंत कोमल भाव हैं ,बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है । साधुवाद स्वीकारिए...........
वाह क्या शानदार वर्णन है,आज के सत्य का,पीडित शोषित पशुवत व्यवहारित नारी का व्यंगयात्मक चित्रण आपके द्वारा ।
साधूवाद
यह साधुवाद शुभ सन्देश है.....!
आपका आभारी हूँ....उधर बेनजीर और इधर पार्वत्याचार्या शायद नारी विश्व भर में एक सी पीडा भोगती है......!!
आपकी कविता वह कह गई जो बहुत से बहरे नहीं सुन पाते और अंधे नहीं देख पाते । जब तक मकानों की छतों पर चढ़ ढोल नगाड़े बजाकर उनका ध्यान ना आकर्षित किया जाए वे सोते रहेंगे /रहेंगी।
घुघूती बासूती
Post a Comment