Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.1.08

पता है, नए साल में भड़ास कितने मेंबरों के साथ पहुंचा?

अगले 12 महीनों में 1000 भड़ासी हो जाएंगे
नए साल में आज भड़ास की सदस्य संख्या गिनने पहुंचा तो सब कुछ उम्मीद के मुताबिक मिला। पिछली बार जब लिखा था कि 98 लोग हो चुके हैं और 2 लोग अगले दो दिनों में सदस्य बन जाएंगे जिससे नए साल में सदस्य संख्या सौ तक पहुंच जाएगी पर हुआ इससे ज्यादा। कुल चार लोग इन दो दिनों में सदस्य बने हैं और कुल सदस्य संख्या पहुंची चुकी है 102। नए साल में अगले 12 महीनों में भड़ास की सदस्य संख्या 1000 बनाने का लक्ष्य है ताकि हिंदी ब्लागों में सबसे ज्यादा सदस्यों वाला ब्लाग भड़ास बन सके। इस टारगेट को पूरा करने के लिए सभी भड़ासियों को जुटना होगा, और हर एक भड़ासी सदस्य को कम से कम 2 नए भड़ासी बनाने चाहिए और उन्हें ब्लाग पर लिखने व पोस्ट करने के बारे में ट्रेंड करना चाहिए। आशा करता हूं कि यह 1000 भड़ासी बनाने का लक्ष्य अगले 12 महीनों में पा लिया जाएगा और इसके लिए अगर मेंबरशिप ड्राइव भी चलाना पड़े तो चलाया जाएगा। अभी तक भड़ास का विस्तार स्वतःस्फूर्त तरीके से हो रहा है, लोग अपने आप मेंबर बन रहे हैं। लेकिन जब सभी भड़ासी इस बात के लिए खुद को तैयार कर लेंगे कि हमें भड़ास के लिए और भी लोगों को सदस्य बनाना है तो सदस्य संख्या 1000 पर पहुंचने में वक्त नहीं लगेग।

जय भड़ास
यशवंत

No comments: