बढ़ती गर्मी और बढ़ती महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़ कर रख दी है। आज नोएड़ा में भी ओटो रिक्शा वालों ने दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। शहर का तापमान लगभग 40 डिग्री और आटो के नये दामों ने पारे को ओर ऊफान दे दिया है। नोएड़ा में आज कई जगह सवारियों और आटो रिक्शा वालों में बढ़े किराये को लेकर झड़पे देखने को मिली। लेकिन ये झड़पे भी कब तक होंगी। एक दिन मजबूरी में लोगों को बढ़ा हुआ ही किराया देना पड़ेगा। सेलरी वही है जो पहले मिलती थी लेकिन मंहगाई के नाम पर हर कोई अपने दाम बढ़ाने से नहीं चूक रहा है। 50 पैसे का मिलने वाला पानी 1 रूपये का हो गया है। 3 रूपये की शिकंजी और गन्ने का रस अब बढ़ कर 5 से 7 रूपये हो गया है। चीनी का दाम भले पहले से कुछ कम हो गया हो लेकिन उससे बनने वाले सामान के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। कुल मिलाकर हर जगह दाम बढ़ गये है। अभी तो केवल सीएनजी के दामों में ही इजाफा हुआ है। 25 जून को यदि GoM बैठक में इनकी कीमतें नियंत्रण मुक्त करने का फैसला हो जाता है तो पेट्रोल की कीमत में 3.73 रूपये और डीजल की कीमत में 3.80 रूपये प्रति लीटर तक दाम बढ़ सकते है, वहीं रसोई गैस के दाम 25 रूपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ सकते है।
बढ़ रही महंगाई का असर निश्चित रूप से बिहार और पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर जरूर पड़ेगे। यही वजह है कि सत्तारूढ़ पार्टी को फैसले लेने में परेशानी हो रही है। इस मौके पर सरकार को बेहद सोच समझ कर जनता के हित में निर्णय लेने होगें।
सूरज सिंह।
23.6.10
गर्मी और मंहगाई ने तोड़ दी कमर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment