Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.6.10

चंद्रेश स्टेट हेड और धर्मेन्द्र क्राइम रिपोर्टर बने

ग्वालियर मीडिया में एक बार फिर उठा -पठक शुरू हो चुकी है ,राज एक्सप्रेस के रीजनल हेड चंद्रेश गर्ग ने इस्तीफा दे दिया है !उनके अब यू पी से प्रकाशित एक समाचार पत्र के स्टेट हेड बनाये जाने की खबर है !उधर जन दर्शन ,नवभारत ,आर एन एस न्यूज़ में काम कर चुके धर्मेन्द्र तोमर ने परिवार टुडे में बतोर क्राइम रिपोर्टर ज्वाइन किया है !इसके आलावा वह इस संसथान में कंप्यूटर हेड की भी जिम्बेदारी संभालेगे !राज एक्सप्रेस ,आचरण में काम कर चुके राजेश शुक्ला ने भी परिवार टुडे में सिटी रिपोर्टर के रूप में ज्वाइन कर लिया है ! कई समाचार पत्रों में काम कर चुके अरविन्द शर्मा अब पीपुल्स समाचार में सिटी रिपोर्टर के रूप में ज्वाइन हो चुके है !एक अन्य खबर पत्रकारों के लिए है ,शीघ्र ही एक संघ पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है इस कार्यशाला में युवा पत्रकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा !

No comments: