Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.6.10

---- चुटकी----

कुछ काम
नहीं आये तो
बढ़ा दो
पेट्रोल,डीजल
गैस के दाम,
आप के
अर्थशास्त्र को
मान गए
श्रीमान।

5 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

बिंदास है.

Anonymous said...

गरीब की कमर तोड़ डाली
तेल के दाम बढे तो भाडा बढेगा, भाड़ा बढेगा तो आवश्यक खाने-पीने की वस्तुओं के दाम जो पहले से आसमान छूं रहे है और महंगे हो जायेंगे . कहीं आना जाना और महंगा हो जाएगा , घर में रसोई जलाना महँगा हो जाएगा यानी सब तरफ से मार गरीब पर जो पहले से ही अधमरा पडा है. हे भगवान्, हे अल्लाह , हे इश्वर , हे वाहे गुरु रहम कर इस देश के गरीब पर और श्त्यानाश कर इन सत्ता में बैठ भ्रष्ट देश के धुश्मनो का, सत्यानाश हो इस बेशर्म मनमोहन और नेहरु खानदान का, सत्यानाश हो उनका जो इन्हें वोट देकर इस तरह गरीबों पर अत्याचार करने की छूट देते हो, सत्यानाश हो इन कांग्रेसियों का जो फूट डालकर अपनी रोटिया सकने में लगे है , सत्यानाश हो इन भाजपा वालों को जो साले ढोंगी पहले खुद थूकते है और फिर खुद ही चाटते भी है, सत्यानाश हो इन वामपंथियों का जो ये पाखंडी सर्वहारा वर्ग के हितैषी बनते है मगर आज तक इन गद्दारों ने एक भी उस अमीर का घर नहीं लूटा जिसने गरीब का पैंसा मारकर अमीर बना , सत्यानाश हो इन समाजवादियों का और इन दलितों के मसीहों का . गरीब की हाय इनको जरूर लगे, यही ऊपर वाले से प्रार्थना है .

gaganjuneja said...

बहुत अच्छा लिखा है.लेकिन क्या हमारे नेता जागेंगे.

सतीश कुमार चौहान said...

गरीबी को छाती का मेडल मत बनाओ,
मेहनत से जी इस तरह न चुराओ,
मैं कहन मानो खर्च करना सीखो मेरे दोस्‍त
फिर पैसा भी कमाओगे अमीर भी बन जाओगे,
हमेशा मंहगाई मंहगाई का रोना हैं बेकार
तमाम सहूलियते और तरक्‍की कब तक फोकट में उडाओगे....
.http://satishkumarchouhan.blogspot.com
के पाखंड को देखो नारदजी सब समझ जाओगे
सतीश कुमार चौहान भिलाई

satish kumar chouhan said...

गरीबी को छाती का मेडल मत बनाओ,
मेहनत से जी इस तरह न चुराओ,
मैं कहन मानो खर्च करना सीखो मेरे दोस्‍त
फिर पैसा भी कमाओगे अमीर भी बन जाओगे,
हमेशा मंहगाई मंहगाई का रोना हैं बेकार
तमाम सहूलियते और तरक्‍की कब तक फोकट में उडाओगे....
.http://satishkumarchouhan.blogspot.com
के पाखंड को देखो नारदजी सब समझ जाओगे
सतीश कुमार चौहान भिलाई