Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.4.11

चीप लेबल कंप्‍यूटर हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग कोर्स कराने वाले बहुत सारे संस्‍थान हैं वहां छ: महीने, एक साल या उससे भी ज्‍यादा समय के कोर्स कराये जाते हैं यह कोर्स छात्रों के जेब पर काफी भारी पड़ता हैं और अगर छात्र औसत हुआ, अंग्रेजी में कमजोर हुआ तो वह सिर्फ कोर्स का सर्टीफिकेट लेकर रह जाता है वह ठिक से सीख नही पाता है, उसमें आत्‍मविश्‍वास की कमी रह जाती है उसे नौकरी मिलने में भी परेशानी होती है इन्‍हीं सभी बातों को ध्‍यान में रखकर सिलिकोनसिस संस्‍थान आप हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्‍छुक युवाओं/ छात्रों के लिये एक कोर्स लेकर आया है जिसमें छात्रों को सीधी सरल भाषा में चीप लेबल कंप्‍यूटर हार्डवेयर के साथ-साथ नेटवर्किंग की ट्रेन भी मुहैय्या करायी जायेगी। सिलिकोनसिस जो की मास मीडीया फाउंडेशन एनजीओ की एक शाखा है वह मामूली शुल्‍क में झारखंड के युवाओं को उच्‍च स्‍तर के कंप्‍यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग का प्रशिक्षण देने को संकल्पित है। हमारा मुख्‍य ध्‍येय है बहुत मामूली शुल्‍क में छात्रों को उच्‍च स्‍तरीय कंप्‍यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग ट्रेनिंग देना । गांवों, क्‍स्‍बों, शहरों सभी क्षेत्रों के छात्रों को उनकी ही भाषा(अंग्रेजी हिन्‍दी) में प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना। जबरन लंबे समय तक अनावश्‍यक प्रशिक्षण देने के बजाय जरूरी बातों की ट्रेनिंग देना। प्रायोगिक कक्षाओं की प्रचुरता ताकी छात्र खुद प्रैक्टिस करें और उनमें आत्‍मविश्‍वास जगे। समय-समय पर वैसे क्‍लास करवाना जिसमें छात्रों की समस्‍याओं का निवारण करना। ट्रेनिंग तथा ट्रबुलशूटींग से संबंधित सामग्री उपलब्‍ध कराना। प्रशिक्षण तथा ट्रबुलशूटींग संबंधित सभी प्रकार के वीडियो फिल्‍में प्रोजेक्‍टर द्वारा दिखा कर ट्रेन को आसान बनाना।

No comments: