Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

25.10.17

RTI : No plans in MHA on one Crore martyr compensation

While Union Home Minister Rajnath Singh has been repeatedly announcing that every slain policeman (martyr) shall be getting Rs. One crore as the compensation money, there seems to be no such move made in the Ministry of Home Affairs, Government of India.


This fact has emerged from the RTI reply given by MHA to Lucknow based activist Dr Nutan Thakur. Nutan had sought documents about this announcement to which Sreyashi Chaudhuri, CPIO, Resettlement and Welfare Directorate, MHA replied that no such type of information is available with the Ministry.

When Nutan raised the issue before the First Appellate Authority, Dr R K Mitra, Joint Secretary, Police-II made it clear that the CPIO response was in order and there are no such proposals presently pending in the MHA.

आरटीआई : 1 करोड़ मुआवजा पर गृह मंत्रालय में कोई योजना नहीं

जहाँ एक ओर केन्द्रीय गृह मंत्री लगातार शहीद हुए जवानों को एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति दिए जाने की बात कह रहे हैं, वहीँ दूसरी तरह गृह मंत्रालय, भारत सरकार में ऐसी किसी योजना के प्रस्तावित होने के सम्बन्ध में कोई जानकारी ही नहीं है.

यह तथ्य गृह मंत्रालय द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से सामने आया है. नूतन ने गृह मंत्री की इस घोषणा से सम्बंधित दस्तावेज़ मांगे थे, जिस पर पुनर्वास तथा कल्याण निदेशालय, गृह मंत्रालय की जन सूचना अधिकारी श्रेयसी चौधरी ने बताया कि इस प्रकार की कोई भी सूचना मंत्रालय में नहीं है.

जब नूतन ने इस मामले को प्रथम अपीलीय अधिकारी के सामने उठाया तो डॉ आर के मित्रा, संयुक्त सचिव, पुलिस-दो ने पुनः कहा कि जन सूचना अधिकारी द्वारा दी गयी सूचना पूरी तरह सही है और ऐसा कोई प्रस्ताव गृह मंत्रालय में लंबित नहीं है.

No comments: