Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.5.21

कुमार विश्वास ने एक ही दिन में खुलवाया कई गाँवों के लिए कोविड केयर सेंटर

प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने इन दिनों गॉंवों को कोरोना मुक्त बनाने की एक मुहिम छेड़ रखी है। गॉंव बचाओ के नाम से चल रहे अपने अभियान में कुमार अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे सैकड़ों गॉंवों की मदद कर चुके हैं। गॉंव वासियों द्वारा अनुरोध मिलने पर कुमार की टीम द्वारा वहॉं कोविड केयर सेंटर खुलवाए जा रहे हैं तथा ग्रामीणों के बीच कोरोना केयर किट के ज़रिए सभी आवश्यक दवाएँ पहुँचाई जा रही हैं। बिहार के लोगों की ट्विट का रिप्लाई करते हुए कुमार ने कई गॉंवों के लिए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था करा दी है। अररिया से प्रभात यादव ने कुमार से कोविड केयर सेंटर खोलने का अनुरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा-


”प्रिय गुरूदेव @DrKumarVishwas जी, @OfficeOfDKVप्रणाम🙏मैं प्रभात यादव सामाजिक कार्यकर्त्ता अररिया (रेणु की धरती), बिहार से अड़राहा बापू मिलन मंदिर को गाँव बचाओ देश बचाओ मुहिम के तहत कोविड केयर सेंटर बनाना चाहता हूँ।कृपया मदद करें। अड़राहा पंचायत की जनता आजीवन आपका ऋणि बना रहेंगे।”

https://twitter.com/activistprabhat/status/1395996127653027846?s=21
इसका त्वरित जवाब देते हुए कुमार ने रिट्विट किया,
“रेणु की धरती का आँचल सदैव आरोग्य से आपूरित रहे इसकी चिंता करना ही राष्ट्रधर्म है।कुछ ही घंटो में कोविड केयर किट गाँव तक पहुँच जाएँगीं।बिहार सदियों से दुनिया को प्रकाश बाँटता रहा है,मेरी और से कृतज्ञता का एक दीपक स्वीकार हो ❤️
#लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮🇳👍”

https://twitter.com/drkumarvishwas/status/1398859187476570114?s=21

कुमार का बिहार-प्रेम देखकर मुज़फ़्फ़रपुर से एक व्यक्ति ने अनुरोध करते हुए लिखा
“@OfficeOfDKV टीम के कहे अनुसार हमलोग स्कूल में बेड,पीने का पानी और जरूरत की समान की व्यवस्था कर चुके है पंचायत में  कोविड केयर सेंटर खुलवाकर हम गांव वालो के ऊपर कृपा करे पता- पिपरा असली,पं• -सरैया,थाना -साहेबगंज,जिला -मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार @DrKumarVishwas
#गाँवबचाइएदेश_बचाइए”

https://twitter.com/saraiya2021/status/1397865635003060226?s=21
इसपर भी तुरंत जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने रिट्विट किया,
“किशोर वह्निरेख ख़ुदीराम बोस व पं० जानकीवल्लभ शास्त्री जैसे पुण्यश्लोकों की कीर्तिभूमि,शरतचंद्र के देवदास की सर्जनाभूमि मुज़फ़्फ़रपुर की लीचियों के स्वाद का अहसान मन-तन व मानस में हैं।यहाँ के गाँवों के लिए कोविड केयर किट उन पूर्वजों को मेरे प्रणाम स्वरूप आज ही पहुँचा रहा हूँ❤️🇮🇳🙏”

https://twitter.com/drkumarvishwas/status/1398905133010808833?s=21

कुछ इसी अंदाज में बिहार के सीवान से मिले अनुरोध को भी रिट्विट करते हुए कुमार ने वहॉं भी आज ही कोविड केयर सेंटर खुलवाने की व्यवस्था की है।
“बिहार व बिहारवासी मेरी आत्मा का स्पंदन हैं अभय जी।अभूतपूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू के ज़िले सिवान की सेवा का सौभाग्य मिलना ईश्वरीय कृपा है।टीम @OfficeOfDKV के पटना सेंटर से “कोविड केयर किट” रवाना कर दी है।शाम तक सेंटर खुल जाएगा।गाँववालों को मेरा प्रणाम कहिए❤️🙏 #लड़ेंगे_जीतेंगे”

https://twitter.com/drkumarvishwas/status/1398840693632618500?s=21

No comments: