Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.6.08

भाषाई विवाद कभी बंद नहीं होगा

मुम्बई में राज ठाकरे और उन जैसे नेता भले ही वोट बैंक के लिए भाषाई विवाद उठाते रहे पर यह बात पुरी तरह सच है की जवाहरलाल नेहरू की कांग्रेस पार्टी को इस तरह के विवाद के आरंभ का खिताब मिला है कांग्रेसी सरकार ने राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन समय में किया , १९६० में भाषाओं के आधार पर बम्बई राज्य को गुजरात और महाराष्ट्र में विभाजित किया गया अब जब कांग्रेस ने ख़ुद संविधान के विरुद्ध काम किया तो राज ठाकरे को क्या बोलेगी १९६६ में पंजाब का विभाजन हरियाणा और पंजाब राज्य में हुआ अब कोई तीसरा व्यक्ति मुम्बई में जम जाए तो किसी नेता के लिए मुद्दे की बात हो सकती है पर क्या इस किमियागिरी लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार नहीं ? कांग्रेस हमेशा धर्मनिरपेक्ष राज्य का ढिंढोरा पिटती हो पर लोगो को राज्यों के आधार पर अलग करने के लिए वही जिम्मेवार है

No comments: