Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.6.08

मीडिया आंदोलन नहीं करता

इस समय जिस अखबार में मैं काम करता हूं, उसका नारा है अखबार नहीं आंदोलन. सवाल इस नारे पर नहीं है. सवाल मन में भी नहीं है. सवाल उठा था उस दिन जब कोलकाता के भारतीय भाषा परिषद में एक समारोह के दौरान प्रभात खबर के मुख्य संपादक हरिवंशजी ने कहा कि अखबार आंदोलन नहीं करते. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि हमारे अखबार का नारा ही अखबार नहीं आंदोलन नहीं है,पर आज अखबार आंदोलन नहीं करते. अधिक गहराई में न जाते हुए उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर दो खबरें हों और आज की तारीख में एक को चुननी हों, तो मन साहित्य या बदलाव की खबर को चुनेगा, लेकिन दिमाग चुनेगा करीना कपूर (या शायद उन्होंने किसी और अभिनेत्री का नाम लिया था) की खबर को. आज अचानक इस विषय पर मन में कुछ भाव जाग्रत हुए, पर क्यों यह पता नहीं. शायद इसलिए कि अनिलजी (अनिल यादव जी, लखनऊ वाले) के ब्लॉग पर एसपी सिंह की बातें पढ़ने को मिलीं इसलिए या शायद तीन-चार सालों से मन में बहुत कुछ चल रहा था, वह सब बाहर आने को तैयार है. पत्रकारिता में आया था, तो धन कमाने की कोई लालसा नहीं थी. कभी धन को लेकर कोई विवाद भी नहीं हुआ. यशवंतजी इस बात के गवाह हैं कि किस तरह एक सब-एडीटर बिना किसी ना-नुकुर के लिए जूनियर सब-एडीटर के रूप में काम करने को तैयार हो जाता है. लालसा केवल एक कि नये जेनरेशन के अखबार में काम करने को मिलेगा. हां, तो बात कर रहा था आंदोलन की. सवाल वही है, क्या अखबार (आज की बात करें, तो मीडिया) आंदोलन कर सकता है. समाज को बदल सकता है. जवाब शायद नहीं ही होगा, पर हम मीडिया से जुड़े लोग इस बात को मानें भी तो कैसे. आखिर समाज को कुछ तो जताना होगा कि हमारा अस्तित्व किस लिए है. नये संस्करणों की आपाधापी, खबरों न छूटने का दबाव, अच्छे से संपादित खबरें, बढ़िया लेआउट, फोटो.............और जाने क्या-क्या. इसी बीच सैलरी...फलाना अखबार बढ़िया सैलरी दे रहा है, कूद पड़ो मैदान में, दूसरा न्यूज एडीटर को लैपटॉप दे रहा है, लपक लो, युवाओं को फलां जगह बेहतर मौके मिल रहे हैं, दौड़ो....इत्यादि.....अब भइया मेरे आंदोलन हो तो कैसे. बुद्धिजीवी तो हम रह नहीं गये...माने बुद्धि की तो खाते ही नहीं. बुद्धि की तब खाते थे, जब खबरें कम, विचार ज्यादा पनपते थे मन में. खबर काटने-छांटने में सारी रात मशक्कत नहीं करनी पड़ती थी. कुछ पढ़ते-लिखते थे. योग्य होते थे. आज योग्यता के मायने बदल गये हैं. (हिंदी अखबारों में काम कर रहे हैं, तो)हिंदी थोड़ी सी ठीक हो, पेज बनाना (जितनी जल्दी हो सके) जानते हों और सेटिंग आती हो.....तो अब मीडिया वास्तव में एक प्रोफेशन बन गया है???????????????????????????????

No comments: