कहने को तो बिहार व यूपी में 'सुशासन' है। यहाँ काफ़ी हद तक बद्लाव आए हैं। परिवर्तन हुए हैं। राज्य तरक्की को लात मार रही है। विधि- व्यवस्था में सुधार आए हैं।
विकास की बात तो कुछ हद तक समझ में आती है, पर विधि-व्यवस्था में सुधार की बात पाच नही रही है। क्योंकि यहाँ विधि-व्यवस्था कानून से नही,नेता की जाति से तय होती है। अमन-चैन गुंडों के सुपुर्द है। रही सही कसर यहाँ की पुलिस पुरी कर देती है। सच पूछे तो राज्य को सरकार नही, बल्कि बाहुबली नेता, पुलिस और रंगदार ही चलाते हैं। और रंगदारी वसूलना तो पुलिस का परम कर्तव्य है। इसलिए उन्होंने पारदर्शिता के लिए बहाल किए गए कानून 'सूचना के अधिकार' को भी कमाई का ज़रिया बना लिया है। सूचना मांगने वालो को जेलों में डालने की बात पुरानी पड चुकी है। अब तो आवेदकों से सूचना जमा करने का भी पैसा वसूल रही है यूपी की पुलिस....
जी हाँ! यूपी पुलिस ने अधिकार से बचने और अपनी जेब गरम करने का आसान रास्ता निकाल लिया है। जब सुल्तानपुर के डॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस महानिदेशक से राज्य में मुसहर जाति के ख़िलाफ़ चल रहे पुलिसिया कारवाई के बारे में सूचना मांगी तो पुलिस महानिरक्षक ने श्री सिंह को बताया कि "इसके लिए 7.15 लाख रुपए जमा करें तभी मिलेगी आपको सूचना...... क्योंकि सूचना मुख्यालय में उपलब्ध नही है, जिससे वांछित सूचना दिया जाना सम्भव नही है। इन सूचनाओ का सम्बन्ध पुरे प्रदेश के थानों से है, इस कारण सूचना संकलित करने में सात लाख पन्द्रह हज़ार रुपये का खर्च आने कि संभावना है, जिसे आप जमा कर दे। "
बात अगर आर टी आई कि करें तो एक्ट में कहीं भी सूचना संकलित करने हेतु उस पर होने वाले व्यय के लेने का प्रावधान नही है, पर पुलिस महानिरक्षक पाण्डेय साहेब एक्ट पर कोई बहस नही करना चाहते...... आप कर भी क्या सकते हैं, और वैसे भी लुटने वालों को लुटने का बहाना चाहिए...........
27.6.08
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भाई,यही तो मजबूरी है कि हम लोग लड़ाई को ये कह कर अधूरी छोड़ देते हैं कि कौन व्यर्थ के पचड़े में उलझे.... यहीं हम हार जाते हैं,अरे जब RTI का पंगा शुरू करो तो उसके बाद अगर बात नही बनती है तो बात को आगे बढाना चाहिये वरना ये हरामी यही समझते हैं कि आम आदमी किधर तक जाएगा... अगर यही आम आदमी इस सुअर के खिलाफ़ एक कोर्ट केस कर दे और जान जाने तक लड़ने को तैयार हो तो यकीन मानिये कि जितनी तकलीफ़ हमको होती है इन हरामियों को भी होती है एक बार डंडा कर के तो देखिये लेकिन ध्यान रहे कि उस डंडे के लिये खुद भी तैयार रहें.... आप अभी भी इस सुअर को साहब कह रहे हैं जो कि खुले आम संविधान की मर्यादा का जानबूझ कर बलात्कार कर रहा है...
जय जय भड़ास
Post a Comment