Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.2.12

जो गरीब हैं

[कविता ]
* जो गरीब है , वह सम्मान्य है
आदरणीय है वह क्योंकि
उसने कभी चोरी नहीं की,
डकैती नहीं की , लूट नहीं की ,
घूस नहीं लिया , कमतोली नहीं की,
कोई मिलावट नहीं की ,
हराम का पैसा नहीं कमाया ,
किसी की ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं किया ,
अमानत में खयानत नहीं की ,
किसी की मजदूरी नहीं मारी ,
काम से ज्यादा मजदूरी नहीं माँगी ,
कोई अनैतिक काम नहीं किया,
कभी बेईमानी नहीं की .
तभी तो वह ग़रीब रह गया ?
isliye wh samman योग्य है ।

No comments: