Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.2.12

Not news

संस्कृति विभाग के राहुल सिंह जी ने पिछले दिनों एक घटना पर ध्यानाकर्षित करवाया। एक कोई दबी कुचली सी लेखिका हैं लक्ष्मी शरथ। इन्होंने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के छत्तीस पति होने जैसी टिप्पणी अपने एक लेख में की है। और इसे एक कहानी के रूप में चटखारे लेकर बतलाया है, जिसमें एक कोई टोप्पो और दूसरा कोई मुमताज आपस में चर्चा कर रहे थे। इसके बाद से जब मैंने इस लेखिका से बात की तो यह बड़ी बदमिजाज निकली। इतना ही नहीं डरी हुई भी निकली। अब यह कह रही है कि मुझे तो पर्यटन वालों ने बुलाया था। इस इश्यू को मैं मीडिया में नहीं लाना चाहता। चूंकि इससे होगा सो होगा किंतु इस दबी कुचली लेखिका को जरूर एकाध पहचान मिल जाएगी।
क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो बिना मीडिया में आए इसके खिलाफ केस दर्ज करवाए? और शेष मीडिया से भी मेरी अपील है कि वह इस घटना को छापे भी तो इसमें अपनी एक लाइन साफ करते हुए छापे कि हम लेखिका कौन है यह नहीं बताएंगे। इससे विवादों के सहारे संवाद करने वाले गैर जिम्मेदार लोगों की फेहरिश्त बढ़ेगी। अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो वह शीघ्र करे।
- सखाजी

2 comments:

SHAKUNTALA said...

the हिन्दू अखबार की लेखिका लक्ष्मी शरथ दिल्ली से आई थी तो क्या हुआ, क्या वह कोई बहुत बड़ी तोप की नाल है ? वह छत्तीसगढ़ क्यों आई थी ? किसके साथ आई थी? चित्रकोट क्यों गई थी ? यह टोप्पो कौन है ? जिस महिला का स्तर ड्राईवर की बातों तक सीमित हो , उसके बारे में क्या बात करें ? क्यों बात करें? यदि वास्तव में वह सही चरित्र की महिला है तो फिर आये और सबसे पहले मुझसे बात करे मैं बताउंगी उसे की छत्तीसगढ़ की महिलाएं क्या हैं, कैसी हैं और उस दिल्ली की (.........)को बताउंगी उसकी औकात ..उसने समझ क्या रखा है अपने आप को कि दिल्ली में बैठकर कुछ भी लिख लेगी ..सचमुच यदि हराम कि औलाद नहीं तो आये और मुझसे बात करे मैं छत्तीसगढ़ की महिला उसे छठी का दूध याद न दिलाया तो लिखना छोड़ दूंगी.शकुंतला तरार रायपुर छत्तीसगढ़

SHAKUNTALA said...

the हिन्दू अखबार की लेखिका लक्ष्मी शरथ दिल्ली से आई थी तो क्या हुआ, क्या वह कोई बहुत बड़ी तोप की नाल है ? वह छत्तीसगढ़ क्यों आई थी ? किसके साथ आई थी? चित्रकोट क्यों गई थी ? यह टोप्पो कौन है ? जिस महिला का स्तर ड्राईवर की बातों तक सीमित हो , उसके बारे में क्या बात करें ? क्यों बात करें?यदि वास्तव में वह सही चरित्र की महिला है तो फिर आये और सबसे पहले मुझसे बात करे मैं बताउंगी उसे की छत्तीसगढ़ की महिलाएं क्या हैं कैसी हैं और उस दिल्ली की (.........)को बताउंगी उसकी औकात ..उसने समझ क्या रखा है अपने आप को कि दिल्ली में बैठकर कुछ भी लिख लेगी ..सचमुच यदि हराम कि औलाद नहीं तो आये और मुझसे बात करे मैं छत्तीसगढ़ की महिला उसे छठी का दूध याद न दिलाया तो लिखना छोड़ दूंगी.शकुंतला तरार रायपुर छत्तीसगढ़