युग पुरुष इस दुनियाँ में आने की जरूरत कतई नईं आपको ... आपका काम करने इस दुनियाँ ने नए नवेले तरीके सीख लिए हैं । आपको बेकार तखलीफ़ होगी , दुनियाँ को सुधारने आयेंगें , स्वर्ग में आराम होंगे ही वहीं रहिये । वैसे भी दुनियाँ में आतंक,भय,जुगाड़ - बिगाड़ , जोड़-तोड़ का माहौल आपको तो पचेगा ही नहीं ।
आपका काम दुनियाँ में कम्पनीयाँ करनें में सक्षम हैं । हमने उठ के जगाने की ठेकेदारी टाटा चाय पत्ती वालों को दे है ।
परिवार को जोड़े रखने के लिए , घरों में दीवार न खड़ी न हों इसके लिए "सीमेंट" कम्पनीयों को दे दिया है ।
पति पत्नी के चिंतन का रंग भरने की जवाब दारी भी बर्जर कम्पनी की है।
यदि किसी झगड़े को रोकना है तो "अपना सर्फ़ एक्सल है "...!
माँ के साथ बेटी की संवेदन शीलता क्रेक क्रीम , रिश्ते बनाने के लिए बाघ -बकरी चाय , अटूट बन्धन के लिए ज़रूरी अधेसिव , निरंतर साथ देते रहने के शिक्षा देती है अपनी एल आई सी ।
27.11.07
दुनियाँ सुधर जाएगी
Posted by Girish Kumar Billore
Labels: विज्ञापनों में ज्ञान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment