Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.11.07

जोकरों का समूह

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज मर्वन अटापट्टू ने चयनकर्ताओं से परेशान होकर उन्हें जोकरों का समूह कह दिया था। बाद में उन्हीं के चलते क्रिकेट को ही बाय-बाय कर दिया। एक तरफ वे क्रिकेट को अलविदा कर रहे थे तो इंडिया में शाहरुख़ खान को बीसीसीआई ने क्रिकेट मैंचो के बहाने फिल्मों का प्रमोशन करने का मुद्दा उठाया। इसके बाद शाहरुख़ ने भी कभी भी क्रिकेट नहीं देखने का कसम खा लिया। इस मामले के बाद यह लगाने लगा हैं कि केवल श्रीलंका के चयनकर्ता ही नहीं पुरा बीसीसीआई ही जोकरों का समूह है। क्रिकेट मैदान पर उपस्थित शाहरुख़ पर आपत्ति जताने वाला बीसीसीआई भूल गया है कि वह किसी को मैच देखने से नहीं रोक सकता। इस मामले में भी बोर्ड दो धडों में बंट गया है। एक तरफ जहाँ रत्नाकर सेत्टी शाहरुख़ कि आलोचना कर रहे हैं वहीं ललित मोदी ने साफ कह दिया कि शाहरुख़ बीसीसीआई के सम्मानीय अतिथि हैं । बीसीसीआई इसी तरह आपसी बयानबाजी में रोक नहीं लगाया तो उसे पूरी दुनिया ही जोकरों का समूह कहेगा।

No comments: